वनस्पति विज्ञान सामान्य ज्ञान
(Botany General Knowledge)
1. नारियल जटा (कॉइर) किससे प्राप्त की जाती है ?
(a) कोकोस न्यूसिफेरा
(b) मैग्नीफेरा इंडिका
(c) पायसम सेटिवम
(d) ब्रैसिका कैम्पेस्ट्रिस
Answer - (a) कोकोस न्यूसिफेरा से ,
2. नारियल का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(a) कोकोस न्यूसिफेरा
(b) मैग्नीफेरा इंडिका
(c) पायसम सेटिवम
(d) ब्रैसिका कैम्पेस्ट्रिस
Answer - (a) कोकोस न्यूसिफेरा
3. निम्नलिखित में से किसको सेल्स का पावर प्लांट भी कहा जाता है ?
(a) माइट्रोकोण्ड्रिया को
(b) राइबोसोम
(c) गाल्जिकाय
(d) लाइसोसोम
Answer - (a) माइट्रोकोण्ड्रिया को
4. कोशिका में निम्न में से कौन पाचन थैली कहलाती है ?
(a) माइट्रोकोण्ड्रिया को
(b) राइबोसोम
(c) गाल्जिकाय
(d) लाइसोसोम
Answer - (d) लाइसोसोम ,
5. निम्नलिखित में से किसको ' कोशिका का ऊर्जा केंद्र ' कहा जाता है ?
(a) माइट्रोकोण्ड्रिया को
(b) राइबोसोम को
(c) गाल्जिकाय को
(d) लाइसोसोम को
Answer - (a) माइट्रोकोण्ड्रिया को
6. निम्नलिखित में से कोशिका के किस अंग को ' एटम बम ' कहते है ?
(a) लाइसोसोम को
(b) गाल्जिकाय को
(c) राइबोसोम को
(d) माइट्रोकोण्ड्रिया को
Answer - (a) लाइसोसोम को ,
7. निम्नलिखित में से कोशिका के किस अंग को उसका 'आत्मघाती थैला' कहते है ?
(a) लाइसोसोम को
(b) गाल्जिकाय को
(c) राइबोसोम को
(d) माइट्रोकोण्ड्रिया को
Answer - (a) लाइसोसोम को ,
8. आलू में 'अक्षियां' किसमे मदद करती है ?
(a) योन जनन में
(b) कायिक जनन में
(c) कंद के सौंदर्य के लिए
(d) खाद्य सामग्री के भण्डारण में
Answer - (b) कायिक जनन में ,
आलू में 'अक्षियां' (Eyes) कायिक (somatic) जनन में मदद करती है।
9. निम्न में से किस कोशिकाद्रवी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक सेल्स के अंदर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाए माना जाता है ?
(a) लाइसोसोम को
(b) गाल्जिकाय को
(c) सूत्रकणिका (माइट्रोकोण्ड्रिया) को
(d) ग्लाइऑक्सिसोम को
Answer - (c) सूत्रकणिका (माइट्रोकोण्ड्रिया) को , यूकैरियॉटिक सेल्स के अंदर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाए माना जाता है क्योकि माइट्रोकोण्ड्रिया में सरकुलर D.N.A और 70S राइबोसोम पाया जाता है जो की प्रोकैरियॉटिक कोशिकाओ का लक्षण है।
10. स्वपरागण का परिणाम क्या होता है ?
(a) अति प्रजनन
(b) बहि:प्रजनन
(c) अंत: प्रजनन
(d) विरल प्रजनन
Answer - (c) अंत:प्रजनन ,
यदि किसी पुष्प में परागण उसी के पराग द्वारा होता है तो उसे 'स्वपरागण' कहते है स्वपरागण का परिणाम 'अंत: प्रजनन' होगा।
इस लेख में दिए गए Gk Question Answer वनस्पति विज्ञान (Botany) से सम्बंधित है। इन प्रशनो के उत्तरो के सन्दर्भ में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो आप कृपया हमें कमेंट करके सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
0 Comments