रसायन विज्ञान - 1
( Chemistry General Knowledge )
1. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) पास्कल
(d) रदरफोर्ड
Answer - (b) डाल्टन ने
2. परमाणु तत्व सं. 29 किससे सम्बंधित है ?
(a) s-ब्लॉक
(b) p-ब्लॉक
(c) f-ब्लॉक
(d) d-ब्लॉक
Answer - (d) d-ब्लॉक से ,
3. कैथोड किरण क्या होती है ?
(a) अल्फा कणों की स्ट्रीम
(b) इलेक्ट्रान की स्ट्रीम
(c) विधुत चुंबकीय तरंग
(d) विकिरण
Answer - (b) इलेक्ट्रान की स्ट्रीम, कैथोड किरणे इलेक्ट्रानो की धाराए होती है।
4. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है ?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) न्युट्रोनो की संख्या
(c) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer - (c) इलेक्ट्रोनो की संख्या , किसी तत्व के रासायनिक गुण नाभिक के बाहर विचरण करने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या द्वारा तय किये जाते हे।
5. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
(a) जेम्स चैडविक
(b) जे जे थॉमसन
(c) रदरफोर्ड
(d) उपयुर्क्त में से कोई नहीं
Answer - (c) रदरफोर्ड ने ,
6. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(a) जेम्स चैडविक
(b) जे जे थॉमसन
(c) रदरफोर्ड
(d) उपयुर्क्त में से कोई नहीं
Answer - (a) जेम्स चैडविक ने ,
7. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(a) जेम्स चैडविक
(b) जे जे थॉमसन
(c) रदरफोर्ड
(d) उपयुर्क्त में से कोई नहीं
Answer - (b) जे जे थॉमसन ने ,
8. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरुस्कार किसे दिया गया था ?
(a) जेम्स चैडविक
(b) जे जे टॉमसन
(c) रदरफोर्ड
(d) उपयुर्क्त में से कोई नहीं
Answer - (a) जेम्स चैडविक को , 1935 में नोबेल पुरुस्कार दिया गया था।
9. आणविक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है ?
(a) मुख्य क्वांटम संख्या से
(b) प्रचक्रण क्वांटम संख्या से
(c) चुंबकीय क्वांटम संख्या से
(d) दिगंधी क्वांटम संख्या से
Answer - (c) चुंबकीय क्वांटम संख्या से ,
10. किसी तत्व के तुल्यांकी भार और संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?
(a) अणु भार
(b) वाष्प घनत्व
(c) सापेक्ष ताप
(d) परमाणु भार
Answer - (d) परमाणु भार के ,
0 Comments