सामान्य ज्ञान क्विज
1. 'इण्डिका' पुस्तक की रचना किसने की थी ?
(a) मेगास्थनीज़
(b) हुएनसांग
(c) टॉलमी
(d) प्लनि
(b) हुएनसांग
(c) टॉलमी
(d) प्लनि
Answer - (a) मेगास्थनीज़
2. सिंधु सभ्यता में नर्तकी की कांस्य की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(a) लोथल से
(b) कालीबंगा से
(c) मोहनजोदड़ो से
(d) रंगपुर से
(b) कालीबंगा से
(c) मोहनजोदड़ो से
(d) रंगपुर से
Answer - (c) मोहनजोदड़ो से
3. जैन धर्म के संस्थापक एवं प्रथम तीर्थकर कोन थे ?
(a) ऋषभदेव
(b) महावीर स्वामी
(c) अश्वसेन
(d) पाशर्वनाथ
(d) पाशर्वनाथ
Answer - (a) ऋषभदेव
4. राजा राम मोहन राय ने किस वर्ष शिकागो में विश्व सर्व धर्म सम्मेलन को सम्बोधित किया था ?
(a) 1895 में
(b) 1897 में
(c) 1893 में
(d) 1993 में
(b) 1897 में
(c) 1893 में
(d) 1993 में
Answer - (c) 1893 में
5. स्वेत क्रांति किससे सम्बंधित है ?
(a) अंडा उत्पादन
(b) मछली उत्पादन
(c) दूध उत्पादन
(b) मछली उत्पादन
(c) दूध उत्पादन
(d) मांस उत्पादन व् टमाटर
Answer - (c) दूध उत्पादन
(a) चोलामू झील
(b) लोनार झील
(c) चिल्का झील
(d) वूलर झील
(b) लोनार झील
(c) चिल्का झील
(d) वूलर झील
Answer - (c) चिल्का झील (उड़ीसा)
7. सीमा सुरक्षा बल BSF की स्थापना किस वर्ष की गई थी और इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) 1965 में
(b) 1962 में
(c) 1945 में
(d) 1978 में
(a) 1965 में
(b) 1962 में
(c) 1945 में
(d) 1978 में
Answer - (a) 1965 में , इसका मुख्यालय 'नई दिल्ली' में स्थित है।
8 . लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
(a) थियोडर मेमेन
(b) सर जेम्स पकल
(c) राइट ब्रदर्स
(d) अलैक्जेंडर पार्कस
(b) सर जेम्स पकल
(c) राइट ब्रदर्स
(d) अलैक्जेंडर पार्कस
Answer - (a) थियोडर मेमेन U.S.A 1960
9 . समाज सेवा का नोबेल पुरुष्कार सर्वप्रथम किस भारतीय को दिया गया था ?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) डॉ हरगोविंद खुराना
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) डॉ हरगोविंद खुराना
Answer - (b) मदर टेरेसा
1979 में समाज सेवा सम्बन्धी कार्यो के लिए शांति का नोबेल पुरुस्कार दिया गया था।
10 . 'हिन्द स्वराज' पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) महात्मा गाँधी जी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
(d) बेनजीर भुट्टो
(d) बेनजीर भुट्टो
Answer - (a) महात्मा गाँधी जी
0 Comments