सामान्य ज्ञान क्विज
![]() |
Gk Quiz |
1. सुभाष चंद्र बॉस को नेताजी की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) एडोल्फ हिटलर
Answer - (d) एडोल्फ हिटलर
2. कर मत दो का नारा किसने दिया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू
Answer - (b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
3. संवाद कौमुदी के लेखक कौन है ?
(a) मोती लाल नेहरू
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) राजा राम मोहन राय
(d) मोहम्मद अली
Answer - (c) राजा राम मोहन राय
4. साम्राज्यवाद का नाश हो का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह
(b) लाला लाजपत राय
(c) सुखदेव
(d) बालगंगाधर तिलक
Answer - (a) भगत सिंह
5. भारत की प्रथम महिला IAS कौन है ?
(a) किरण बेदी
(b) अन्ना जॉर्ज
(c) अन्ना चांडी
(d) मीरा कुमार
Answer - (b) अन्ना जॉर्ज
6. उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे वाला प्रथम व्यक्ति कौन है ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमुंडसेन ( नार्वे )
(c) एडवर्ड जेनर
(d) थॉमस एडिसन
Answer - (a) रॉबर्ट पियरी
7. उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे वाली प्रथम महिला कौन है ?
(a) फ्रेन फिप
(b) कैरोलिन मिकेल सेन
(c) मैडम क्यूरी
(d) बछेंद्री पाल
Answer - (b) कैरोलिन मिकेल सेन
8 . भारत की प्रथम परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?
(a) INS विक्रांत
(b) INS चक्र
(c) INS कावेरी
(d) INS विक्रमादित्य
Answer - (b) INS चक्र
9 . कागजी मुद्रा जारी करने वाला प्रथम देश कौन-सा है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
Answer - (a) चीन
10 . विजय घाट किसका समाधि स्थल है ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री जी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) गाँधी जी
(d) चौधरी चरण सिंह
Answer - (a) लाल बहादुर शास्त्री जी
Read More - Next Page
0 Comments