कम्पनी सचिव ( कंपनी सेक्रेटरी )
12 वी कक्षा कॉमर्स से पास करने वाले छात्रों में यह प्रोफेशनल कोर्स काफी लोकप्रिय है। यह कोर्स आईसीएसआई द्वारा परीक्षा प्रारूप में तीन भागो में पूर्ण किया जाता है।
प्रथम चरण : फाउंडेशन प्रोग्राम (Foundation Program)
योग्यता - 12 वी कक्षा/10+2 या समकक्ष (फाइन आर्ट्स के छात्रों को छोड़कर )
मुख्य मॉड्यूल (Main Module)
- बिज़नेस एनवायरनमेन्ट एंड लॉ (Business Enviornment and Law)
- बिज़नेस मैनेजमेंट एथिक्स एंड इंटरप्रेन्योरशिप (Business Management Athics and Entrepreneurship)
- बिज़नेस इकोनॉमिक्स (Business Economics)
- फंडामेंटल्स ऑफ़ ऑडिटिंग एंड एकाउंटिंग (fundamantals of auditing and acounting)
दूसरा चरण : कार्यकारी कार्यक्रम (Executive Program)
आवश्यक योग्यता - स्नातक या ग्रेजुएट (फाइन आर्ट्स के छात्रों को छोड़कर )
- कंपनी लॉ (Company Law)
- न्यायशास्त्र , व्याख्या और सामान्य कानून (Jurisprudence, interpretation and general law)
- इकोनिमिक, बिजनेस एंड कॉमर्शियल लॉ (Economic, Business and Commercial Law)
- फायनेंसियल एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (Financial and Strategic Management)
तीसरा चरण : प्रोफेशनल प्रोग्राम (Profesional Program)
योग्यता - एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को पास करना
- Corporate and Management Accounting (कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट एकाउंटिंग)
- Securities law and capital market (सिक्योरिटीज लॉ और कैपिटल मार्किट)
- Financial and Strategic Managemen (फायनेंसियल एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट)
- Economic, Business and Commercial Law (इकोनिमिक, बिजनेस एंड कॉमर्शियल लॉ)
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यता - फाउंडेशन कार्यक्रम में कला, विज्ञान या वाणिज्य स्ट्रीम के 10 + 2 पास या समकक्ष छात्र (ललित कला को छोड़कर) प्रवेश ले सकते है इसके लिए उनके इंटरमीडिएट में 50% अंक होना आवश्यक है। ग्रेजुएट छात्र (फाइन आर्ट्स को छोड़कर) चाहे तो सीधे ही कार्यकारी कार्यक्रम (Executive Program) में प्रवेश ले सकते है। प्रोफेशनल प्रोग्राम (Profesional Program) - सीएस कोर्स के कार्यकारी कार्यक्रम को पास के बाद ही आप इसमें प्रवेश ले सकते है।
0 Comments