Latest

6/recent/ticker-posts

कम्पनी सचिव ( कंपनी सेक्रेटरी ) कैसे बने - How to become a company secretary

कम्पनी सचिव ( कंपनी सेक्रेटरी )

कम्पनी सचिव ( कंपनी सेक्रेटरी ) कैसे बने How to become a company secretary
कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने 

12 वी कक्षा कॉमर्स से पास करने वाले छात्रों में यह प्रोफेशनल कोर्स काफी लोकप्रिय है। यह कोर्स आईसीएसआई द्वारा परीक्षा प्रारूप में तीन भागो में पूर्ण किया जाता है।  

प्रथम चरण : फाउंडेशन प्रोग्राम (Foundation Program) 

योग्यता - 12 वी कक्षा/10+2 या समकक्ष (फाइन आर्ट्स के छात्रों को छोड़कर )

मुख्य मॉड्यूल (Main Module)

  • बिज़नेस एनवायरनमेन्ट एंड लॉ (Business Enviornment and Law)
  • बिज़नेस मैनेजमेंट एथिक्स एंड इंटरप्रेन्योरशिप (Business Management Athics and Entrepreneurship)
  • बिज़नेस इकोनॉमिक्स (Business Economics)
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ ऑडिटिंग एंड एकाउंटिंग (fundamantals of auditing and acounting)

दूसरा चरण : कार्यकारी कार्यक्रम (Executive Program)

आवश्यक योग्यता - स्नातक या ग्रेजुएट (फाइन आर्ट्स के छात्रों को छोड़कर )

  • कंपनी लॉ (Company Law)
  • न्यायशास्त्र , व्याख्या और सामान्य कानून (Jurisprudence, interpretation and general law) 
  • इकोनिमिक, बिजनेस एंड कॉमर्शियल लॉ (Economic, Business and Commercial Law)
  • फायनेंसियल एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (Financial and Strategic Management)

तीसरा चरण : प्रोफेशनल प्रोग्राम (Profesional Program)

योग्यता - एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को पास करना 

  • Corporate and Management Accounting (कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट एकाउंटिंग)
  • Securities law and capital market (सिक्योरिटीज लॉ और कैपिटल मार्किट)
  • Financial and Strategic Managemen (फायनेंसियल एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट)
  • Economic, Business and Commercial Law (इकोनिमिक, बिजनेस एंड कॉमर्शियल लॉ)

कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यताफाउंडेशन कार्यक्रम में कला, विज्ञान या वाणिज्य स्ट्रीम के 10 + 2 पास या समकक्ष छात्र (ललित कला को छोड़कर) प्रवेश ले सकते है इसके लिए उनके इंटरमीडिएट में 50% अंक होना आवश्यक है। ग्रेजुएट छात्र (फाइन आर्ट्स को छोड़कर) चाहे तो सीधे ही कार्यकारी कार्यक्रम (Executive Program) में प्रवेश ले सकते है। प्रोफेशनल प्रोग्राम (Profesional Program) - सीएस कोर्स के कार्यकारी कार्यक्रम को पास के बाद ही आप इसमें प्रवेश ले सकते है।



Post a Comment

0 Comments