Latest

6/recent/ticker-posts

Physics General Knowledge Questions Answers | भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान

भौतिक विज्ञान-1 

( Physics General Knowledge )
Physics General Knowledge Questions Answers | भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान
Physics General Knowledge

1. सफेद वस्त्र काले वस्त्रो की अपेक्षा ठंडे या शीतल क्यों होते है ?
(a) क्योकि उनके पास जो प्रकाश पहुँचता है उसके अधिकांश भाग को परावर्तित कर देते है    
(b) क्योकि उनके पास जो प्रकाश पहुँचता है उसके अधिकांश भाग को अवशोसित कर लेते है     
(c) सूर्य के प्रकाश को शीतल कर देते है    
(d) प्रकाश वस्त्र को नहीं भेद पाता है       


Answer - (a) क्योकि उनके पास जो प्रकाश पहुँचता है उसके अधिकांश भाग को परावर्तित कर देते है। 

 2. भीषण सर्दी में ठन्डे देशो में पानी की पाइप फट जाती है इसका क्या कारण है ?
(a) पानी की पाइपो के संकुचन के कारण  
(b) पानी के जमने पर उसके आयतन में प्रसार होता है          
(c) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण       
(d) उपर्युक्त सभी कारणों से   


Answer - (b) पानी के जमने पर उसके आयतन में प्रसार होता है ,बंद पाइप में प्रसार के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण पानी पाइप पर अधिक दबाव डालता है जिससे पाइप फट जाती है।  

3. ताज़े पानी का हिमांक बिंदु क्या है ?
(a) 0 डिग्री सेल्सियस  
(b) 5 डिग्री सेल्सियस          
(c) 15 डिग्री सेल्सियस 
(d) 4 डिग्री सेल्सियस       


Answer - (a) 0 डिग्री सेल्सियस  , इस तापमान पर ताजा पानी बर्फ बन जायेगा 

4. ठण्ड के मौसम या शीतकाल में ठन्डे देशो में झीले जम जाती है , नीचे पानी छोड़कर ?
(a) 0 डिग्री सेल्सियस  
(b) 5 डिग्री सेल्सियस          
(c) 15 डिग्री सेल्सियस 
(d) 4 डिग्री सेल्सियस              


Answer - (a) 0 डिग्री सेल्सियस पर , नीचे का पानी डिग्री सेल्सियस का होता है जो पानी में रहने वाले जीवो को जीवित रखता है।          

5. किलो-वाट घंटा एक यूनिट है ?
(a) बल का     
(b) वेग का   
(c) शक्ति का   
(d) ऊर्जा का   


Answer - (d) ऊर्जा का  , किलो-वाट घंटा ऊर्जा को मापने की एक इकाई है।  
1 किलो-वाट घंटा = 3.6 मेगा जूल 

6. शीतकाल में हैंड पंप का पानी गर्म होता है क्योकि ?
(a) हमारे शरीर का तापमान मौसम के तापमान से अधिक होता है  
(b) पम्पिंग की क़िया से जल में घर्षण होता है जिससे जल गर्म हो जाता है      
(c) हमारा शरीर ठण्डा होता है इसलिए जल गर्म लगता है   
(d) पृथ्वी का भीतरी तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है   


 Answer - (d) पृथ्वी का भीतरी तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है    

7. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थो को ख़राब होने से बचाते है क्योकि ?
(a) न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते है  
(b) न्यून तप पर रोगाणु मर जाते है     
(c) यह खाद्य पदार्थो को रोगाणु रहित कर देता है    
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं   


Answer - (a) न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते है  

8. आपेक्षिक आद्रता को किस रूप में वियक्त किया जाता है ?
(a) ग्राम  
(b) किलोग्राम    
(c) प्रतिशत    
(d) अनुपात       


Answer - (c) प्रतिशत में 

9 . बादल किस कारण से वायुमंडल में तैरते है ?
(a) अधिक घनत्व के कारण
(b) निम्न घनत्व के कारण
(c) निम्न दाब
(d) निम्न तापमान   


Answer - (b) निम्न घनत्व के कारण 

10 . निम्नलिखित में से अधिकतम जलन किससे पैदा होती है ?
(a) गरम पानी 
(b) उबलता हुआ पानी 
(c) भाप से 
(d) बर्फ से 


Answer - (c) भाप से ,
इससे सबसे अधिक जलन पैदा होती है क्योकि इसमें वाष्पन की गुप्त उष्मा होती है।  गुप्त उष्मा , उष्मा की वह मात्रा होती है जो कि किसी पदार्थ के 1 ग्राम द्रव्यमान के तापमान को बदले बिना उसकी अवस्था में परिवर्तन कर देती है। 



Post a Comment

0 Comments