खेल-कूद से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
(General Knowledge of Sports)
(a) 2.5 फीट
(b) 3.5 फीट
(c) 3 फीट
(d) 4 फीट
Answer - (d) 4 फीट ,
क्रिकेट पिच पर विकेट से बल्लेबाज़ के खड़े होने की अंतिम सीमा के मध्य की दूरी को पॉपिंग क्रीज़ कहते है। इसकी लम्बाई 4 फ़ीट (1.22 मीटर) होती है।
2. क्रिकेट के बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?
(a) 34 इंच
(b) 32 इंच
(c) 36 इंच
(d) 38 इंच
Answer - (d) 38 इंच ,
ICC Cricket के नियम नंबर 6 के अनुसार क्रिकेट बैट की अनुमत लम्बाई 38 इंच ( 965 mm ) और चौड़ाई 4.25 इंच ( 108 mm ) होती है।
3.क्रिकेट की बॉल को पिच पर किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके?
(a) क्षैतिज से 15 डिग्री के कोण पर
(b) क्षैतिज से 30 डिग्री के कोण पर
(c) क्षैतिज से 45 डिग्री के कोण पर
(d) क्षैतिज से 10 डिग्री के कोण पर
Answer - (c) क्षैतिज से 45 डिग्री के कोण पर
4. संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) क्रिकेट से
(b) फुटबॉल से
(c) रग्बी से
(d) टेबल टेनिस से
Answer - (b) फुटबॉल से
5.'नेहरू कप' किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) क्रिकेट से
(b) फुटबॉल से
(c) हॉकी से
(d) टेबल टेनिस से
Answer - (b) फुटबॉल से
6. निम्नलिखित में से किस ग्रैंड स्लैम टाइटल को ' रोलैंड गेरोस ' टाइटल भी कहा जाता है ?
(a) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) यू. एस. ओपन
(d) विम्बलडन
Answer - (b) फ्रेंच ओपन ,
फ्रेंच एविएटर (विमान चालक) रोलेंड गैरोस के नाम पर 1928 से स्टेडियम का नामकरण करने के बाद से इस टूर्नामेंट को रोलेंड गैरोस के नाम से भी जाना जाने लगा।
7. प्रतिवर्ष खेली जाने वाली चार ' ग्रैंड स्लैम ' प्रतियोगिताओ में से पहली कौन सी होती है ?
(a) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) विम्बलडन
(d) यू. एस. ओपन
Answer - (a) ऑस्ट्रेलियन ओपन ,
उपर्युक्त विकल्प इन प्रतियोगिताओ के खेले जाने का सही क्रम है।
8. कौन-सी विख्यात महिला टेनिस खिलाडी पर एक मैच के दौरान छुरा घोपा गया था ?
(a) स्टेफी ग्राफ
(b) मोनिका सेलेस
(c) मेरी पियर्स
(d) अरांता सानचेज विकारियो
Answer - (b) मोनिका सेलेस ,
सन 1993 में एक मैच के दौरान सुविख्यात अमेरिकी महिला टेनिस खिलाडी मोनिका सेलेस पर छुरे से हमला किया गया था।
9. जिस भारतीय हॉकी टीम ने 1928 में एम्सटर्डम में प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था उस टीम के कप्तान का क्या नाम था ?
(a) मेजर ध्यानचंद
(b) लेबोखान
(c) किशन लाल
(d) जयपाल सिंह
Answer - (d) जयपाल सिंह
10. ओलंपिक खेलो में हॉकी में भारत ने प्रथम स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता था ?
(a) 1928 में
(b) 1929 में
(c) 1933 में
(d) 1924 में
Answer - (a) 1928 में , एम्सटर्डम में
इस लेख में दिए गए सभी प्रशन उत्तर Sports General Knowledge से सम्बंधित है। यदि इन Gk Question Answer के सन्दर्भ में किसी को कोई आपत्ति हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
0 Comments