Latest

6/recent/ticker-posts

Sports Gk Question Answer | खेल-कूद से सम्बंधित प्रशन उत्तर

खेल-कूद से सम्बंधित सामान्य ज्ञान 

(Sports General Knowledge)


1. 'रणजी ट्रॉफी' किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) हॉकी से 
(b) फुटबॉल से  
(c) क्रिकेट से 
(d) रग्बी से 


Answer - (c) क्रिकेट से,

 2. क्रिकेट के विकेट के दो सेट कितनी दूरी पर होते है ?
(a) 24 गज दूर 
(b) 22 गज दूर 
(c) 30 गज दूर 
(d) 15 गज दूर 


Answer - (b) 22 गज दूर ( 66 फ़ीट या 20.12 मीटर ) , इसे बॉलिंग क्रीज़ भी कहते है। Bowling Crease की चौड़ाई 10 फ़ीट या 3.05 मीटर होती है। 

3. क्रिकेट का प्रथम विश्वकप कब आयोजित हुआ था ?
(a) 1975 में 
(b) 1980 में 
(c) 1976 में 
(d) 1996 में 


Answer - (a) 1975 में , इंग्लैंड में 

4. 12 मार्च , 2012 को एशिया कप में किसके सामने खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपनी 100वी सेंचुरी बनाई थी ?
(a) ऑस्ट्रेलिया 
(b) बांग्लादेश 
(c) श्रीलंका 
(d) पाकिस्तान 


Answer - (b) बांग्लादेश,
12 मार्च , 2012 को सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए अपना 100वां अन्तर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। 

5. आई० सी० सी० का प्रथम ट्वेंटी-20 विश्व कप प्रतियोगिता किसने जीती थी ?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान  
(c) ऑस्ट्रेलिया 
(d) इंग्लैंड 


Answer - (a) भारत ने , 
2007 में  आई० सी० सी० का प्रथम ट्वेंटी-20 विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिणी अफ्रीका में हुआ था।  भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनो से पराजित कर यह विश्व कप जीत लिया था।

sports gk question answers
Sports General Knowledge
6. 'बीमर' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है ? 
(a) हॉकी से 
(b) फुटबॉल से  
(c) क्रिकेट से 
(d) रग्बी से 


Answer - (c) क्रिकेट से,
जब किसी गेंद को तीव्रगति से बिना बाउंस किए किसी बल्लेबाज की कमर के ऊपर से फेंका जाता है तो उस गेंद को बीमर की संज्ञा दी जाती है। 

7. 'चाइनामैन' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(a) हॉकी से 
(b) फुटबॉल से  
(c) क्रिकेट से 
(d) रग्बी से 


Answer - (c) क्रिकेट से,
'चाइनामैन' गेंदबाजी से जुडी शब्दावली है। इस प्रकार की गेंदबाजी में बाए हाथ का स्पिन गेंदबाज अपरंपरागत ढंग से कलाई की सहायता से गेंद को off से leg स्टंप की और मोड़ता है।   

8. भारत में 'फेडरेशन कप' किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) हॉकी से 
(b) फुटबॉल से  
(c) क्रिकेट से 
(d) रग्बी से 


Answer - (b) फुटबॉल से  

9. 'रोवर्स कप' किस खेल में विजेता टीम को दिया जाता है ?
(a) हॉकी से 
(b) फुटबॉल से  
(c) क्रिकेट से 
(d) रग्बी से 


Answer - (b) फुटबॉल में ,
डूरंड कप , रोवर्स कप , फेडरेशन कप और संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल की प्रमुख प्रतियोगिताओ में से एक है। 

10. कौन सा 'ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट' घास के कोर्ट में खेला जाता है ?
(a) विम्बलडन  
(b) फ्रेंच ओपन  
(c) टेनिस 
(d) वॉलीबॉल  


Answer - (a) विम्बलडन , इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट को घास (Grass) के मैदान (Court) पर खेला जाता है। 

इस लेख में दिए गए Gk Question Answer खेल-कूद सामान्य ज्ञान (Sports General Knowledge) से सम्बंधित है। इन प्रशनो के उत्तरो के सन्दर्भ में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो आप कृपया हमें कमेंट करके सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments