परंपरागत सामान्य ज्ञान
(Traditional General Knowledge)
1. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर (सेंट थॉमस चर्च) किस राज्य में स्थित है ?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
Answer - (b) केरल में , सेंट थॉमस सायरो-मालाबार कैथोलिक चर्च (St. Thomas Syro-Malabar Catholic Church) केरल के थ्रिसूर जिले के पालायुर नामक स्थान पर स्थित है।
2 . कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ?
(a) गोवा
(b) मणिपुर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(b) मणिपुर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
Answer - (d) असम में ,
कामाख्या मंदिर असम की राजधानी 'दिसपुर' के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या में स्थित है। नीलांचल पर्वत पर यह मंदिर स्थित है।
3 .कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
Answer - (d) असम राज्य का ,
4 . मोनालीसा (MonaLisa) का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
(a) लियोनार्डो दा विन्सी
(b) पिकासो
(c) एंजेलो
(d) एलिज़ाबेथ द्वितय
(b) पिकासो
(c) एंजेलो
(d) एलिज़ाबेथ द्वितय
Answer - (a) लियोनार्डो दा विन्सी ने
5 . भारत में पहली फिल्म कौन-सी थी ?
(a) आलम आरा
(b) राजा हरीशचंद्र
(c) झाँसी की रानी
(d) रामायण
(b) राजा हरीशचंद्र
(c) झाँसी की रानी
(d) रामायण
Answer - (b) राजा हरीशचंद्र , यह भारत की पहली फिल्म थी यह बिना आवाज़ (मूक) वाली फिल्म थी।
6. भारत में पहली बोलती फिल्म कौन-सी थी ?
(a) आलम आरा
(b) राजा हरीशचंद्र
(c) झाँसी की रानी
(d) रामायण
(b) राजा हरीशचंद्र
(c) झाँसी की रानी
(d) रामायण
Answer - (a) आलम आरा , यह भारत की पहली आवाज़ वाली फिल्म थी। इसका निर्देशन आर्देशिर ईरानी द्वारा 1931 में किया गया था।
7. 'भारतमाता' नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन था ?
(a) रविंद्र नाथ टैगोर
(b) अवनींद्रनाथ टैगोर
(c) जैमिनी राय
(d) नन्द लाल बॉस
(d) नन्द लाल बॉस
Answer - (b) अवनींद्रनाथ टैगोर
8. हरिप्रसाद चौरसिया का सम्बन्ध किस संगीत यंत्र (वाद्य) से है ?
(a) बांसुरी
(b) सितार
(c) गिटार
(d) तबला
(d) तबला
Answer - (a) बांसुरी से ,
9. किस वर्ग में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने प्रसिद्धि पाई है ?
(a) शहनाई
(b) सितार
(c) गिटार
(d) तबला
(d) तबला
Answer - (a) शहनाई में ,
10. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान प्रसिद्ध शहनाई वादक थे उनकी कला के लिए संन 2001 में किस भारतीय सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था ?
(a) परमवीर चक्र
(b) दादा फाल्के पुरुस्कार
(c) पदम् भूषण
(d) भारत रत्न
(d) भारत रत्न
Answer - (d) भारत रत्न से
इस लेख में दिए गए General Knowledge Question Answer के सन्दर्भ में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो आप कृपया हमें कमेंट करके सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
0 Comments