![]() |
मानसरोवर झील कहाँ है भारत का भूगोल |
(a) तिब्बत में
(b) राजस्थान में
(c) जम्मू कश्मीर में
(d) उड़ीशा में
उत्तर - (a) तिब्बत में
मानसरोवर झील चीन के अधीन तिब्बत में स्थित झील है। हिन्दू तथा बौद्ध धर्म के लोग इसे बहुत पवित्र मानते है।
2. अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
(a) आबू पहाड़ियों का 'गुरु शिखर'
(b) गॉडविन ऑस्टिन
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) आबू पहाड़ियों का 'गुरु शिखर'
3. गरसोप्पा (जोग) जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सतलज नदी
(d) शरावती नदी
उत्तर - (c) शरावती नदी
शरावती नदी कर्नाटक के शिमोगा जिले से निकलती है।
4. नीलगिरि पहाड़ी किन घाटों को जोड़ती है ?
(a) पूर्वी और पश्चिमी घाट
(b) दक्षिणी और उत्तरी घाट
(c) पूर्वी और दक्षिणी घाट
(d) उत्तरी और पश्चिमी घाट
उत्तर - (a) पूर्वी और पश्चिमी घाट
5. विंध्य के दक्षिण में पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी का नाम क्या है ?
(a) कंचनजंघा
(b) नंदा देवी
(c) अनाईमुडी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (c) अनाईमुडी
6. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी का क्या नाम है ?
(a) अरावली पर्वत श्रेणी
(b) विंध्य पर्वत श्रेणी
(c) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
(d) अन्य पर्वत श्रेणी
उत्तर - (a) अरावली पर्वत श्रेणी
7. सांभर झील कहाँ है ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर - (a) राजस्थान
सांभर लवण-झील राजस्थान के जयपुर के निकट स्थित है। जयपुर, राजस्थान राज्य की राजधानी है।
8. कराकोरम श्रेणी में अवस्थित भारत का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है ?
(a) के 2 गॉडविन ऑस्टिन
(b) माउंट एवेरेस्ट
(c) अन्नपूर्णा
(d) शिवशंकर
उत्तर - (a) के-2 गॉडविन ऑस्टिन
इस शिखर की ऊंचाई 8611 मीटर है।
9. ब्रिटिश भारत के किस महान सर्वेक्षक के नाम पर माउंट एवरेस्ट का नाम रखा गया है ?
(a) सर टॉमस रॉ
(b) सैमुएल जॉन
(c) सर जॉर्ज एवरेस्ट
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (c) सर जॉर्ज एवरेस्ट
इनके नाम पर दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम पड़ा है। माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है। नेपाल में इसे सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है।
10. भारत के उड़ीसा राज्य में खारे पानी (Brackish Water) की सबसे बड़ी झील का क्या नाम है ?
(a) चिल्का झील
(b) लोनार झील
(c) सांभर झील
(d) वूलर झील
उत्तर - (a) चिल्का झील, भारत के उड़ीसा राज्य की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है।
Click Here - अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की सदस्य बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
0 Comments