(a) सहयाद्रि
(b) हिमाद्रि
(c) असम हिमालय
(d) कैलाश पर्वत
उत्तर - बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम (b) हिमाद्रि है।
2. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
(a) लद्दाक का पठार
(b) दक्षिणी पठार
(c) बघेलखंड पठार
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) लद्दाक का पठार
यह तिब्बत पठार का एक भाग है। तिब्बत पठार के पश्चिमोत्तर भाग में 5000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाला चांगतंग क्षेत्र है , जो भारत के लद्दाक क्षेत्र तक फैला हुआ है।
3. महाभारत और नाग तीबा पर्वत मालाएं किसमे शामिल है ?
(a) निम्न हिमालय
(b) पार-हिमालय
(c) उच्च हिमालय
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) निम्न हिमालय
4. किसको सहयाद्रि पर्वतमाला कहा जाता है ?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) पीर पंजाल पहाड़िया
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) पश्चिमी घाट
यह उत्तर में ताप्ती नदी घाटी से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक 1600 किलोमीटर की लम्बाई में फैला है भौगोलिक दृष्टि के आधार पर पश्चिमी घाट को तीन वर्गों में बांटा गया है -
- उत्तरी सहयाद्रि
- मध्य सहयाद्रि
- दक्षिण सहयाद्रि
Click Here - जीव-जंतु/फल/फूल/सब्जियों के वैज्ञानिक नाम Part-1
5. महादेव पहाड़िया कहाँ स्थित है ?
(a) मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में
(b) कर्नाटक में
(c) अरावली पर्वत श्रेणी में
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में
6. पर्वत के किसी अंतराल (गैप) को जो प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराता हो उसे क्या कहते है ?
(a) दर्रा
(b) घाटी
(c) राजपथ
(d) पर्वत का एक भाग
उत्तर - (a) दर्रा
7. प्रायद्वीपीय भारत अथवा दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी का क्या नाम है ?
(a) अरावली
(b) गॉडविन ऑस्टिन
(c) नीलगिरि
(d) अनाईमुडी
उत्तर - (d) अनाईमुडी
इसकी ऊंचाई 2695 मीटर है। यह नीलगिरि के दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ी में स्थित है।
8. भारत में सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है ?
(a) नंगा पर्वत
(b) कामेत
(c) कुनलुन
(d) नंदा देवी
उत्तर - (a) नंगा पर्वत
इसकी ऊंचाई 8126 मीटर है।
9. भारत में कौन-सी पर्वत श्रेणी स्थित है ?
(a) साल्ट रेंज
(b) पीर पंजाल
(c) अराकान योमा
(d) सुलेमान श्रेणी
उत्तर - (b) पीर पंजाल
अराकान योमा- म्यांमार में, साल्ट रेंज- पाकिस्तान में और सुलेमान श्रेणी- पाकिस्तान में स्थित है।
10. 'सतपुड़ा की रानी' किस पर्वतीय स्थल को कहते है ?
(a) महेंद्र गिरी
(b) पंचमढ़ी
(c) नीलगिरि
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) पंचमढ़ी
होशंगाबाद जिले (मध्यप्रदेश) में स्थित पंचमढ़ी पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने और इसके सुंदर स्थलों के कारण इसे 'सतपुड़ा की रानी' भी कहते है।
आशा करते है आपको भारत के पर्वत, दर्रा एवं झीलों से सम्बंधित यह पोस्ट अवश्य पसंद आएगी यह प्रशन उत्तर परीक्षाओ में पूछ लिए जाते है। यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर अवश्य करे।
0 Comments