भारत के भूगोल (अंग्रेजी में : Geography of India) के सम्बन्ध में यह प्रशन उत्तर बहुत उपयोगी है। भारत का भूगोल हमे भारत की मानचित्र पर स्थिति और उसके पर्यावरण के विषय में जानकारी प्रदान करता है।
![]() |
भारत का भूगोल |
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवा
(d) सातवां
उत्तर - (d) सातवां
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है प्रथम 6 देशो का क्रम इस प्रकार है -
- रूस
- कनाडा
- अमेरिका
- चीन
- ब्राज़ील
- ऑस्ट्रेलिया
2. भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग कितना गुना बड़ा है ?
(a) 3
(b) 6
(c) 4
(d) 8
उत्तर - (c) 4 गुना
भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान के क्षेत्रफल से लगभग 4 गुना बड़ा है क्योकि भारत का क्षेत्रफल - 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है तथा पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8,81,913 वर्ग किलोमीटर है।
3. जनसँख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) सातवां
उत्तर - (b) दूसरा
2011 की भारत की जनगणना के आधार पर भारत का विश्व में दूसरा स्थान है जबकि प्रथम स्थान चीन का है।
4. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है ?
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) इन्दिरा प्वाइंट
(d) केप कैमोरिन
उत्तर - (c) इन्दिरा प्वाइंट
पहले इसका नाम 'पिगमिलियन प्वाइंट' था लेकिन अब इसे 'इन्दिरा प्वाइंट' कहा जाता है यह भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु है।
5. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा स्थान है ?
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) इन्दिरा कॉल
(d) केप कैमोरिन
उत्तर - (c) इन्दिरा कॉल
यह जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है।
6. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा का क्या नाम है ?
(a) मैकमोहन रेखा
(b) रेडक्लिफ रेखा
(c) डुरण्ड रेखा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मैकमोहन रेखा
यह रेखा 1914 ई. में शिमला में निर्धारित की गयी थी।
7. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा का क्या नाम है ?
(a) मैगीनॉट रेखा
(b) रेडक्लिफ रेखा
(c) डुरण्ड रेखा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) रेडक्लिफ रेखा
यह रेखा 15 अगस्त, 1947 ई. को सर सी. जे. रेडक्लिफ के द्वारा निर्धारित की गयी थी।
8. भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा का क्या नाम है ?
(a) मैगीनॉट रेखा
(b) रेडक्लिफ रेखा
(c) डुरण्ड रेखा
(d) मैकमोहन रेखा
उत्तर - (c) डुरण्ड रेखा
यह रेखा वर्ष 1896 ई. में सर डुरण्ड द्वारा निर्धारित की गयी थी अब यह रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच है।
9. भारत का सबसे सूखा भाग कौन-सा है ?
(a) पश्चिम राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) भोपाल
उत्तर - (a) पश्चिम राजस्थान
10. भारत की जलवायु कैसी है ?
(a) भूमध्यसागरीय
(b) महाद्वीपीय
(c) मानसूनी
(d) विषुवतीय
उत्तर - (c) मानसूनी
भारत की जलवायु मानसूनी है यहाँ ऋतु परिवर्तन के साथ वायु की दिशाओ में भी परिवर्तन होता है।
यह भी अवश्य पढ़े - बौद्ध धर्म | बौद्ध धर्म का इतिहास हिंदी में | बौद्ध धर्म सामान्य ज्ञान
0 Comments