सवाल - आज़ाद हिन्द फ़ौज का संस्थापक कौन है ?
(a) सुभाषचंद्र बोस
(b) लाला हरदयाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) चंद्रशेखर आज़ाद
जवाब - (a) सुभाषचंद्र बोस
(a) सुभाषचंद्र बोस
(b) लाला हरदयाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) चंद्रशेखर आज़ाद
जवाब - (a) सुभाषचंद्र बोस
व्यवहारिक रूप से सैन्य इकाई के रूप में इंडियन नेशनल आर्मी का गठन मार्च/अप्रैल 1942 में कैप्टेन मोहन सिंह के द्वारा प्रारम्भ किया गया था, किन्तु इसके गठन की औपचारिक घोषणा सितम्बर, 1942 में की गई थी। उल्लेखनीय है की मलय क्षेत्र में भारतीयों द्वारा अपना राजनीतिक संगठन 'आल मलय इंडियन इंडिपेंडेंस लीग' का गठन किया गया था। जून, 1942 में संपन्न बैंकाक सम्मेलन में एक 'कौंसिल ऑफ़ एक्शन' एवं 'प्रतिनिधित्व समिति' के गठन का प्रस्ताव किया गया था। जिसे इंडियन इंडिपेंडेंस लीग तथा नेशनल आर्मी के बीच समंवय तथा अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया था। रास बिहारी बोस 'कौंसिल ऑफ़ एक्शन' के अध्यक्ष बनाए गए थे जबकि के. पी. के मेनन, नेद्याम राधवन नागरिक सदस्य तथा मोहन सिंह एवं गिलानी सैनिक सदस्य थे। जापानियों से मोहन सिंह के वैचारिक मतभेद के कारण दिसंबर 1942 ई. में मोहन सिंह ने आई. एन. ए. के विघटन की घोषणा कर दी किन्तु रास बिहारी बोस ने मोहन सिंह को उनके पद से हटा दिया बाद में मोहन सिंह जापानी सेना के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। आई. एन. ए. का नेतृत्व रास बिहारी बोस ने महानायक सुभाषचंद्र बोस को सौंप दिया। सिंगापुर पहुंचने के 2 दिन बाद 4 जुलाई, 1943 ई. को सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी का नेतृत्व ग्रहण कर लिया। सुविधा के लिए इसे द्वितीय इंडियन नेशनल आर्मी की संज्ञा भी दी जाती है। 'हिंदी में' इसे ही हम 'आज़ाद हिन्द फौज' के नाम से जानते है।
0 Comments