Latest

6/recent/ticker-posts

भारत का इतिहास | प्राचीन भारत का इतिहास हिंदी में



 भारत का इतिहास | प्राचीन भारत का इतिहास हिंदी में

1. ऋग्वेद की रचना किसने की थी ?
(a) वाल्मीकि ने 
(b) विश्वामित्र ने 
(c) वेदव्यास ने 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर- (b) विश्वामित्र ने
सूर्य देवता सावित्री को समर्पित प्रसिद्ध 'गायत्री मन्त्र' ऋग्वेद के तीसरे मंडल में ही है। 

2. ऋग्वेद में इंद्र के लिए कितनी ऋचाओं की रचना की गयी है ?
(a) 250 
(b) 350 
(c) 200 
(d) 240 


उत्तर- (a) 250
ऋग्वेद में इंद्र के लिए 250 तथा अग्नि के लिए 200 ऋचाओं की रचना की गयी है। 

3. कदम्ब वंश की स्थापना किसने की थी ?
(a) बज्रहस्त पंचम 
(b) बीटा प्रथम 
(c) मयूर शर्मन 
(d) कोंकणी वर्मा 


उत्तर- (c) मयूर शर्मन
कदम्ब वंश की राजधानी 'वनवासी' थी। 

4. 'पृथ्वीराजरासो' की रचना किसने की थी ?
(a) चन्दवरदाई ने 
(b) पृथ्वीराज ने 
(c) पृथ्वीराज तृतीय ने 
(d) पृथ्वीराज प्रथम ने 


उत्तर- (a) चन्दवरदाई ने 
'पृथ्वीराजरासो' की रचना चन्दवरदाई ने की थी। यह पृथ्वीराज तृतीय का राजकवि था। 

5. रणथम्भौर के जैन मंदिर का शिखर किसने बनवाया था
(a) राष्ट्रकूट वंश ने 
(b) पृथ्वीराज ने 
(c) पृथ्वीराज तृतीय ने 
(d) पृथ्वीराज प्रथम ने


उत्तर- (c) पृथ्वीराज तृतीय ने

6. तराईन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ?
(a) गौरी और पृथ्वीराज प्रथम, 1191 ई. 
(b) गौरी और पृथ्वीराज द्वितीय, 1192 ई. 
(c) गौरी और पृथ्वीराज तृतीय, 1191 ई. 
(d) गौरी और पृथ्वीराज चतुर्थ, 1193 ई. 


उत्तर- (c) गौरी और पृथ्वीराज तृतीय, 1191 ई.
तराईन का प्रथम युद्ध मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय के बीच वर्ष 1191 ई. में हुआ था। इसमें पृथ्वीराज तृतीय की विजय और मुहम्मद गौरी की हार हुई थी। 

7. तराईन का दूसरा युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ?
(a) गौरी और जयचन्द , 1191 ई. 
(b) गौरी और पृथ्वीराज द्वितीय, 1192 ई. 
(c) गौरी और पृथ्वीराज तृतीय, 1192 ई. 
(d) गौरी और पृथ्वीराज चतुर्थ, 1193 ई.


उत्तर- (c) गौरी और पृथ्वीराज तृतीय, 1192 ई.
तराईन का दूसरा युद्ध मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय के बीच वर्ष 1192 ई. में हुआ था। इसमें पृथ्वीराज तृतीय की हार  और मुहम्मद गौरी की विजय हुई थी।

8. सोलंकी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) मूलराज प्रथम 
(b) बीटा प्रथम 
(c) मयूर शर्मन 
(d) कोंकणी वर्मा 


उत्तर- (a) मूलराज प्रथम 

9. सिद्धपुर में रूद्रमहाकाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
(a) भीम प्रथम ने 
(b) भीम द्वितीय ने 
(c) जयसिंह सिद्धराज ने 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर- (c) जयसिंह सिद्धराज ने

10. जयचन्द की पुत्री संयोगिता का अपहरण किसने किया था
(a) मोहम्मद गौरी ने 
(b) पृथ्वीराज ने 
(c) पृथ्वीराज तृतीय ने 
(d) पृथ्वीराज प्रथम ने


उत्तर- (c) पृथ्वीराज तृतीय ने 
पृथ्वीराज तृतीय ने स्वयंवर से जयचन्द की पुत्री संयोगिता का अपहरण किया था। 

11. परमार वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) जयसिंह 
(b) जयचन्द 
(c) राजा भोज 
(c) उपेन्द्रराज 


उत्तर- (c) उपेन्द्रराज

12. सिसोदिया वंश के शासक अपने को क्या कहते थे ?
(a) सूर्यवंशी 
(b) चंद्रवंशी 
(c) कविकुल 
(d) गोवंशी 


उत्तर- (a) सूर्यवंशी 
Click Here- 15. मनुष्य के शरीर की किस अस्थि (हड्डी) को मानव कंकाल में नहीं गिना जाता है ?

Post a Comment

0 Comments