Latest

6/recent/ticker-posts

भारत का पहला गवर्नर जनरल : लार्ड विलियम बेंटिक

लार्ड विलियम बेंटिक (1828 से 1835 ई.)

वर्ष 1833 ई. के 'चार्टर एक्ट' के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया। इस प्रकार भारत का पहला गवर्नर जनरल 'लार्ड विलियम बैंटिक हुआ।
लार्ड विलियम बेंटिक ने वर्ष 1829 ई. में राजा राममोहन राय के सहयोग से सती-प्रथा को समाप्त कर दिया।
वर्ष 1829 ई. में धारा 17 के द्वारा लार्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा के खिलाफ कानून बनाकर विधवाओं के सती होने को अवैध घोषित कर दिया।
ऐसा नहीं कि बेंटिक से पूर्व किसी ने सती प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की। अकबर और मराठा पेशवाओ ने भी सती-प्रथा पर रोक लगाने का प्रयास किया था।
बेंटिक ने कर्नल सलीमन की सहायता से वर्ष 1830 ई. तक ठगी प्रथा को समाप्त कर दिया था।
वर्ष 1835 ई. में कलकत्ता में बेंटिक ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना की।
बेंटिक के समय में ही मैकाले की अनुशंसा पर अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया गया। मैकाले के द्वारा कानून का वर्गीकरण भी किया गया।
वर्ष 1831 ई. में बेंटिक ने मैसूर और 1834 ई. में कुर्ग एवं मध्यकचेर को हड़प लिया था।
इस जनरल ने भारतीय नागरिको को उच्च पदों पर नियुक्त किया एवं शिशु बालिका की हत्या करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

Post a Comment

0 Comments