1. विश्व का प्रथम देश कौन-सा है, जिसने पहली बार युद्ध में परमाणु हथियारों का प्रयोग किया था ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) उत्तरी कोरिया
उत्तर- (a) अमेरिका (संयुक्त राज्य अमेरिका)
2. 6 अगस्त, वर्ष 1945 ई. में हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम का क्या नाम था ?
(a) फैटमेन
(b) लिटिल बॉय
उत्तर- (b) लिटिल बॉय
3. 9 अगस्त, वर्ष 1945 ई. में नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम का क्या नाम था ?
(a) फैटमेन
(b) लिटिल बॉय
उत्तर- (a) फैटमेन
4. 6 अगस्त, 1945 ई. में हिरोशिमा पर जिस जहाज़ ने परमाणु बम गिराया, उस जहाज़ का नाम क्या था ?
(a) ब्लैक ड्रैगन
(b) रेड ड्रैगन
(c) इनोला गे (Enola Gay)
(d) बॉक्सकार (Bockscar)
उत्तर- (c) इनोला गे (Enola Gay), यह बम जमीन से 100 फ़ीट की ऊंचाई पर फटा था।
5. 9 अगस्त, 1945 ई. में नागासाकी पर जिस जहाज़ ने परमाणु बम गिराया, उस जहाज़ का नाम क्या था ?
(a) ब्लैक ड्रैगन
(b) रेड ड्रैगन
(c) इनोला गे (Enola Gay)
(d) बॉक्सकार (Bockscar)
उत्तर- (d) बॉक्सकार (Bockscar), यह बम जमीन से 100 फ़ीट की ऊंचाई पर फटा था।
6. किस धातु को मिटटी के तेल में रखा जाता है ?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) पीतल
(d) सोडियम
उत्तर- (d) सोडियम
7. सबसे कठोर धातु कौन-सी है ?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) प्लेटिनम
(d) हीरा
उत्तर- (d) हीरा
8. लाल चीटियों में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(a) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(c) फार्मिक अम्ल
(d) फेरस सलफेट
उत्तर- (c) फार्मिक अम्ल
9. खाद्य पदार्थो को सुरक्षित रखने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है ?
(a) खाने का सोडा
(b) बेन्जोइक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (b) बेन्जोइक अम्ल
10. गोबर गैस में कौन-सी गैस स्थित होती है ?
(a) मीथेन
(b) ब्यूटेन
(c) हइड्रोजन
(d) ऑक्सीज़न
उत्तर- (a) मीथेन
0 Comments