फुटवियर डिज़ाइनर
जैसा कि फुटवियर डिज़ाइनर शब्द से ही इसकी परिभाषा प्रकट होती है। फुटवियर का संधि विच्छेद होता हैं फुट + वियर , फुट का अर्थ होता है- पैर और वियर का अर्थ होता है- पहनने योग्य वस्तु। जूते (SHOES ), चप्पल (SLIPPER) और वह हर पहनने योग्य वस्तु जिसे पैर में पहना जाता हैं उसे बनाने वाले को 'फुटवियर डिज़ाइनर' कहते हैं।
फुटवेयर डिजाइनर विशेष प्रकार के फैशन डिजाइनर होते हैं। फुटवेयर डिजाइनर बनने के लिए फैशन में रूचि तथा जूतों के प्रति अनुराग होना चाहिए। फुटवेयर डिजाइनर एक टेक्निकल और स्टाइलिश डिजाइनर के रूप में कार्य करते हैं। टेक्निकल डिजाइनर कटिंग मेकिंग पैटर्न और डिजाइनिंग को तैयार करने का कार्य करते हैं तथा स्टाइलिश डिजाइनर फैशन और स्टाइल के वर्तमान में चल रहे ट्रेंड के अनुसार फुटवेयर के यूनिक लुक और उसके डिजाइन को तैयार करते हैं फुटवेयर डिजाइनर चमड़े, कैनवास, मेटल्स, लकड़ी, प्लास्टिक आदि के साथ कार्य करते हैं। निर्मित जूते की फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए इसके बाद इसमें बदलाव की कोई और जरूरत ना हो इसके साथ ही वह आरामदायक, सुरक्षित एवं गुणवत्ता मापदंड में उच्चतर स्थान रखता हो इस तरह के जूते, चप्पल आदि का डिजाइन डिजाइनर तैयार करते हैं और उनका निर्माण करते हैं फुटवियर निर्माण भविष्य में एक उभरता हुआ करियर हैं।
![]() |
FOOTWEAR DESIGN |
फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यताएं-
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी फुटवियर डिजाइनिंग से जुड़े लघु अवधि के कोर्स कर सकते हैं यह सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं फुटवियर डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है फुटवियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा क्लियर करना जरूरी है।
फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स के बाद करियर की संभावनाएं-
फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स के बाद 10000 से लेकर 30000 तक का वेतन आसानी से मिल जाता है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ वेतन भी बढ़ता है। डिजाइनर के क्षेत्र में बहुत अच्छे सैलरी पैकेज दिए जाते हैं। वर्तमान में फुटवियर डिजाइनिंग में प्रचलित कुछ कंपनियां जैसे कि लिबर्टी, एडिडास, केंपस, रेड चीफ आदि कंपनियां फुटवेयर डिजाइनर को बहुत अच्छी सैलरी देती है और यदि अभ्यर्थी चाहे तो स्वम का कारोबार भी प्रारंभ कर सकता है
फुटवियर डिजाइन पाठ्यक्रम के लिए कुछ मुख्य संस्थान-
1. स्कूल ऑफ़ फैशन एंड शू टेक्नोलॉजी , चंडीगढ़
2. सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा
3. शू डिज़ाइन सेंटर, करोल बाग नई दिल्ली
4. कॉलेज ऑफ़ लेदर टेक्नोलॉजी ,कोलकाता
5. केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान चेन्नई
यह भी पढ़े - प्रथम भारतीय कौन है, जिन्हे संयुक्त राष्ट्र सैन्य पुरुस्कार 'एडवोकेट ऑफ़ द ईयर अवार्ड' मिला ?
यह भी पढ़े - रविंद्रनाथ टैगोर का जन्मदिवस किस दिन मनाया जाता है
यह भी पढ़े - Latest Current Affairs 2020 - Gk in Hindi
यह भी पढ़े - आतंकवाद विरोधी दिवस : 21 मई
यह भी पढ़े - करेंट अफेयर्स 2020 : मई
5. केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान चेन्नई
यह भी पढ़े - प्रथम भारतीय कौन है, जिन्हे संयुक्त राष्ट्र सैन्य पुरुस्कार 'एडवोकेट ऑफ़ द ईयर अवार्ड' मिला ?
यह भी पढ़े - रविंद्रनाथ टैगोर का जन्मदिवस किस दिन मनाया जाता है
यह भी पढ़े - Latest Current Affairs 2020 - Gk in Hindi
यह भी पढ़े - आतंकवाद विरोधी दिवस : 21 मई
यह भी पढ़े - करेंट अफेयर्स 2020 : मई
0 Comments