सामान्य ज्ञान क्विज
1. गाय का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(a) राना टिगरीना
(b) पाइसम सेटाईवम
(c) फेलिस डोमेसटिका
(d) बॉस इंडिकस
Answer - (d) बॉस इंडिकस
2. विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया था ?
(a) रूस में
(b) चीन में
(c) अमेरिका में
(d) ब्रिटेन में
Answer - (a) रूस में ,
दूसरा परमाणु बिजलीघर अमेरिका में लगाया गया था।
3. ज्ञानपीठ पुरुष्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन है ?
(a) सरोजिनी नायडु
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) आशापूर्णा देवी
(d) सुचेता कृपलानी
Answer - (c) आशापूर्णा देवी
4. ज्ञानपीठ पुरुष्कार पाने वाले प्रथम पुरुष कौन है ?
(a) महात्मा गाँधी जी
(b) श्री शंकर कुरूप
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभ भाई पटेल
Answer - (b) श्री शंकर कुरूप
5. पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 जून
(b) 5 जुलाई
(c) 5 सितम्बर
(d) 5 अक्टूबर
6. HTML का पूरा अर्थ क्या है ?
(a) High Level Technical Method
(b) Hyper Text Mark Up Language
(c) Hyper Text Machine Language
(d) High tech Machine limit
Answer - (b) Hyper Text MarkUp Language
7. विटामिन डी का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) टोको फैरोल
(b) कैल्सिफेरोल
(c) फिलोक्विनोन
(d) थाइमिन
Answer - (b) कैल्सिफेरोल
8. साइकिलिंग के खेल परिसर को क्या कहते है ?
(a) कोर्ट
(b) रेंज
(c) वेंज
(d) वेलोड्रम
Answer - (d) वेलोड्रम
9. पुराणों में सबसे प्राचीन एवं प्रमाणिक पुराण कौन सा है ?
(a) गरुड़ पुराण
(b) श्रीमदभागवत गीता
(c) मत्स्यपुराण
(d) महाभारत
Answer - (c) मत्स्यपुराण
10. सिन्धु सभ्यता की खोज किसने की थी ?
(a) राखालदास बनर्जी
(b) रायबहादुर दयाराम साहनी
(c) गोपाल मजूमदार
(d) सर एडवर्ड जेनर
0 Comments