सामान्य ज्ञान क्विज
![]() |
Gk for Railway NTPC |
1. भारतीय जलसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 8 अक्टूबर
(b) 8 नवंबर
(c) 15 जुलाई
(d) 4 दिसंबर
(a) 8 अक्टूबर
(b) 8 नवंबर
(c) 15 जुलाई
(d) 4 दिसंबर
Answer - (d) 4 दिसंबर
2. दिल्ली के कुतुबमीनार का निर्माण किसने पूर्ण कराया था ?
(a) अकबर ने
(b) शाहजहां ने
(c) बाबर ने
(d) इल्तुतमिश ने
(b) शाहजहां ने
(c) बाबर ने
(d) इल्तुतमिश ने
Answer - (d) इल्तुतमिश ने
3. कुत्ते का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(a) फेलिस डोमेस्टिका
(b) केनिस फेमिलियेरिस
(c) राना टिगरीना
(d) बॉस इंडिकस
(d) बॉस इंडिकस
Answer - (b) केनिस फेमिलियेरिस
4. रेशम कीट पालन का अध्ययन विज्ञानं की किस शाखा के अंर्तगत किया जाता है ?
(a) सेरीकल्चर
(b) एपीकल्चर
(c) ऑफियोलॉजी
(d) पीसीकल्चर
(b) एपीकल्चर
(c) ऑफियोलॉजी
(d) पीसीकल्चर
Answer - (a) सेरीकल्चर
5. लाल क्रांति किससे सम्बंधित है ?
(a) अंडा उत्पादन
(b) मछली उत्पादन
(c) दूध उत्पादन
(b) मछली उत्पादन
(c) दूध उत्पादन
(d) मांस उत्पादन व् टमाटर
Answer - (d) मांस व् टमाटर उत्पादन
(a) चोलामू झील
(b) लोनार झील
(c) चिल्का झील
(d) वूलर झील
(b) लोनार झील
(c) चिल्का झील
(d) वूलर झील
Answer - (d) वूलर झील (श्री नगर )
7. रेड इण्डियन कहाँ की प्रमुख जनजाति है ?
(a) उत्तरी अमेरिका (कनाडा)
(b) पूर्वी अफ्रीका (कीनिया)
(c) अमेरिका
(d) साइबेरिया
(a) उत्तरी अमेरिका (कनाडा)
(b) पूर्वी अफ्रीका (कीनिया)
(c) अमेरिका
(d) साइबेरिया
Answer - (a) उत्तरी अमेरिका (कनाडा)
8 . प्लास्टिक का अविष्कार किसने किया था ?
(a) थियोडर मेमेन
(b) सर जेम्स पकल
(c) राइट ब्रदर्स
(d) अलैक्जेंडर पार्कस
(b) सर जेम्स पकल
(c) राइट ब्रदर्स
(d) अलैक्जेंडर पार्कस
Answer - (d) अलैक्जेंडर पार्कस
9 . साहित्य का नोबेल पुरुष्कार सर्वप्रथम किस भारतीय को दिया गया था ?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) डॉ हरगोविंद खुराना
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) डॉ हरगोविंद खुराना
Answer - (c) रविंद्र नाथ टैगोर
1913 में गीतांजलि के लिए साहित्य का नोबेल पुरुस्कार दिया गया था।
10 . 'Daughter Of The East' पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
(d) बेनजीर भुट्टो
(d) बेनजीर भुट्टो
Answer - (d) बेनजीर भुट्टो
0 Comments