Latest

6/recent/ticker-posts

How to become a Chartered Accountant in HIndi | सीए कैसे बने

सीए और सीएस कैसे करे  | How to become a Chartered Accountant
सीए कैसे बने 

प्रोफेशनल कोर्सेज सीए और सीएस

मुख्य रूप से ये दोनों प्रोफेशनल कोर्सेज कॉमर्स के छात्रों में  बहुत ही लोकप्रिय है। वैसे तो इस स्ट्रीम के छात्रों के पास कई प्रकार के डिग्री एवं प्रोफेशनल कोर्स करने का विकल्प उपलब्ध है। जो उनके एकेडमिक और प्रोफेशनल भविष्य को नया आकार दे सकते है। इस प्रकार के कोर्सेज में सीए और सीएस दोनों ही मुख्य है।

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय चार्टर्ड एकाउंटेंसी की डिग्री, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा प्रदान की जाती है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है और यह इस कोर्स के छात्रों लिए करियर के कई अवसर प्रदान करता है।  इस कोर्स को करने वाला व्यक्ति अपना स्वं-रोजगार या सेल्फ प्रैक्टिस से  स्वतंत्र सीए या प्रमुख भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों , स्थानीय या विदेशी बैंको और लेखा फर्मो में सीए के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर सकता है।



चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स में निम्नलिखित मॉड्यूल होते है। जो कि इस प्रकार है -



मॉड्यूल - 1: सीपीटी (Common Proficiency Test):

इस एग्जाम में कुछ प्रमुख विषयो को शामिल किया जाता है जैसे -

  • मर्केंटाइल लॉ
  • मैथमेटिक्स
  • स्टैटिक्स
  • इकोनॉमिक्स
मॉड्यूल - 2: आईपीसीसी (Integrated Professional Competence Course) : 

यह चार्टर्ड एकाउंटेंट्सी कोर्स का दूसरा भाग होता है।  इस एग्जाम में दो भाग होते है इसके अंतर्गत विभिन्न विषय आते है -

भाग 1 में शामिल विषय इस प्रकार है - 
  • टेक्सेशन 
  • लॉ 
  • एकाउंट्स 
  • कॉस्टिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट 

भाग 2  में शामिल विषय इस प्रकार है - 
  • एडवांस अकॉउंटिंग 
  • ऑडिटिंग एंड एशयोरेंस
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट  
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 

मॉड्यूल - 3 : आर्टिकलशिप या ट्रेनिंग

इस कोर्स को करने वाले छात्रों को इस मॉड्यूल के अंतर्गत एक चार्टर्ड एकॉउन्टेन्ट के अंडर इंटर्नशिप या ट्रेनिंग करनी होती है। छात्र इस प्रशिक्षण के दौरान एक विषय के रूप में चार्टर्ड अकॉउंटेन्सी से सम्बंधित पहलुओं को सीख सकते है।

मॉड्यूल - 4 : सीए अंतिम परीक्षा

एक सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए इस अंतिम परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है। सीए अंतिम परीक्षा में कुल 8 विषयो को सम्मलित किया जाता है। इन्हे दो भागो में विभाजित किया जाता है। जो इस प्रकार है -

 ग्रुप-1 : सीए अंतिम एग्जाम 

  • एडवांस ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
  • स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट  
  • फाइनेंसियल रिपोर्टिंग 
  • कॉर्पोरेट कानून और अलाइड लॉ (यह दो खंड में विभाजित है )
धारा ए - कंपनी लॉ
धारा बी - अलाइड लॉ

ग्रुप-2 : सीए अंतिम एग्जाम

  • एडवांस मैनेजमेंट अकॉउंटिंग 
  • डायरेक्ट टैक्स लॉ 
  • इनफार्मेशन कंट्रोल और ऑडिट 
  • इनडायरेक्ट टैक्स लॉ


योग्यता - कॉमर्स स्ट्रीम से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के पश्चात छात्र इन प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला ले सकते है या आप ग्रेजुएशन के बाद भी एडमिशन ले सकते है इसके लिए यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट है तो 55 % अंक और यदि किसी और स्ट्रीम से हो तो आपके 60% अंक होने आवश्यक है। 


कोर्स अवधि - 12 वीं कक्षा के बाद (यानी सीपीटी रूट के माध्यम से शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5 वर्ष है)। ग्रेजुएशन (यानी डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से) में शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है।


अगले आर्टिकल में हम सीएस के विषय में जानेगे आशा करते है यह लेख आपके लिये लाभकारी सिद्ध हो।


Post a Comment

0 Comments