खेल कूद सामान्य ज्ञान
![]() |
Sports Gk in Hindi |
1. ओलंपिक खेलो के प्रतीक में कितने छल्ले होते है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 8
Answer - (c) 5 छल्ले
2. United States of America ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) का सबसे लोकप्रिय खेल कौन-सा है ?
(a) बेसबॉल
(b) फुटबॉल
(c) रग्बी
(d) क्रिकेट
Answer - (a) बेसबॉल,
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल 'बेसबॉल' है
3. भारत ( India ) का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) खो - खो
Answer - (c) हॉकी ,
भारत का राष्ट्रीय खेल 'हॉकी' है।
4. 'थॉमस कप' का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) बैडमिंटन
(d) बास्केटबॉल
Answer - (c) बैडमिंटन से ,
पुरुषो की बैडमिंटन प्रतियोगिता की ट्रॉफी 'थॉमस कप' है और 'उबेर कप' का संबंध महिला टेनिस से है।
5. 'ले अप शॉट' का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
(a) वॉलीबॉल
(b) बास्केटबॉल
(c) हैंडबॉल
(d) थ्रोबाल
Answer - (b) बास्केटबॉल से ,
'ले अप शॉट' इस खेल में 2 अंक अर्जित करने वाला शॉट है।
6. 'सुब्रोतो कप' निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्ध रखता है ?
(a) फुटबॉल
(b) बास्केटबॉल
(c) वॉलीबॉल
(d) हैंडबॉल
Answer - (a) फुटबॉल से ,
सुब्रोतो कप' भारत की अंतरस्कूलीय फुटबॉल प्रतियोगिता है।
7. बर्धवान ट्रॉफी (Burdhvan Trophy ) किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) पहलवानी
(b) भारोत्तोलन
(c) मुक्केबाजी
(d) दौड़
Answer - (b) भारोत्तोलन से
8. निम्नलिखित में से किसे कहा गया था कि उद्यान वास्तव में उद्यान नहीं है ?
(a) हैंगिंग गार्डन , मुंबई
(b) ईडन गार्डन , कोलकाता
(c) शालीमार बाग़ , कश्मीर
(d) वृंदावन गार्डन , मैसूर
Answer - (b) ईडन गार्डन , कोलकाता - यह वास्तव में एक क्रिकेट स्टेडियम है।
बगीचा , उद्यान , बाग़ सभी शब्द गार्डन (Garden अंग्रेजी भाषा में ) पर्यायवाची शब्द है।
9.वाटर पोलो में हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 3 खिलाडी
(b) 4 खिलाडी
(c) 5 खिलाडी
(d) 7 खिलाडी
Answer - (d) 7 खिलाडी
10. 'बास्केटबॉल' में दोनों ओर कितने-कितने खिलाडी होते है ?
(a) 3 खिलाडी
(b) 4 खिलाडी
(c) 5 खिलाडी
(d) 8 खिलाडी
Answer - (c) 5 खिलाडी
0 Comments