Latest

6/recent/ticker-posts

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान (Geography of India General Knowledge)

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान (Geography of India General Knowledge)
भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान 

1. संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी की सीमा किसके साथ नहीं लगती है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश
(d) केरल


उत्तर - (a) कर्नाटक से
पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश की सीमा इसके 'माहे' क्षेत्र के द्वारा केरल से, 'पुडुचेरी' एवं 'कराइकल' क्षेत्र द्वारा तमिलनाडु से एवं 'यनम' क्षेत्र के द्वारा आंध्रप्रदेश से लगी हुई है। अतः इसके किसी भी जिले की सीमा उसके किसी भी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है।

2.  भारत के किस राज्य में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है ?
(a) मेघालय 
(b) सिक्किम 
(c) कर्नाटक 
(d) विकल्प a तथा b दोनों 


उत्तर - (d) विकल्प a तथा b दोनों 
सिक्किम और मेघालय राज्य में कोई भी रेल नहीं चलती है। 

3. भारत के किस राज्य की सीमा सबसे अधिक राज्यों से मिलती है ?
(a) राजस्थान 
(b) उत्तरप्रदेश 
(c) हिमाचल प्रदेश  
(d) मध्यप्रदेश 


उत्तर - (b) उत्तरप्रदेश 
उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा सबसे अधिक राज्यों से मिलती है। उत्तरप्रदेश की सीमा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को मिलाकर कुल 9 राज्यों को स्पर्श करती है जो इस प्रकार है - उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड से लगती है। 


4. झीलों के अध्ययन को क्या कहते है ? 
(a) टोपोलॉजी 
(b) सेरीकल्चर 
(c) ओफियोलॉजी 
(d) लिम्नोलॉजी 


उत्तर - (d) लिम्नोलॉजी
इसके अंतर्गत झीलों, तालाबो, नदियों और नमभूमि का अध्ययन किया जाता है। लिम्नोलॉजी को सरोविज्ञान भी कहा जाता है। 

5. इनमे से किसका सम्बन्ध मरुस्थलीय क्षेत्र से है ?
(a) चाप झील 
(b) डेल्टा 
(c) बॉलसोन  
(d) विसर्पण 


उत्तर - (c) बॉलसोन 
चाप झील, डेल्टा और विसर्पण का सम्बन्ध मैदानी भागो से है। जबकि बॉलसोन का सम्बन्ध मरुस्थलीय क्षेत्र से है। 

6. किस राज्य को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ?
(a) सुन्दरबन नेशनल पार्क 
(b) सांभर झील 
(c) चिल्का झील  
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (a) सुन्दरबन नेशनल पार्क
इसकी स्थापना वर्ष 1984 में की गयी थी। यह भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के सुंदरबन डेल्टा क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान, बाघ संरक्षित क्षेत्र और बायोस्फीयर रिज़र्व क्षेत्र है। यह रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है। इसे बंगाल टाइगर का घर भी कहा जाता है। यहाँ पर खारे पानी के मगरमच्छ भी पाए जाते है। 

7. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा कौन-सा है ?
(a) नाथुला 
(b) जोजिला 
(c) जेलेपला 
(d) शिपकिला 


उत्तर - (d) शिपकिला
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिपकिला दर्रा एक प्रमुख दर्रा है। जो भारत और चीन की सीमा के पास स्थित है।  सतलज नदी का प्रवेश भारत में इसी दर्रे के सहारे होता है। 

8. जोजी-ला दर्रा किसे जोड़ता है ? 
(a) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को 
(b) श्रीनगर और लेह को 
(c) कलिम्पांग और ल्हासा को 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (b) श्रीनगर और लेह को 
यह दर्रा जम्मू और कश्मीर में स्थित है। यह श्रीनगर को लेह से जोड़ता है। 

9. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
(a) धौलाधार और पीर पंजाल 
(b) लद्दाक और पीर पंजाल 
(c) हिमालय और शिवालिक 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (a) धौलाधार और पीर पंजाल
कुल्लू घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी के सहारे विस्तृत है। यह धौलाधार और पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है। इसे पृथ्वी पर 'देवताओ की घाटी' की संज्ञा भी दी जाती है। 

10. पालघाट किन राज्यों को जोड़ता है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम को 
(b) सिक्किम और पश्चिम बंगाल को 
(c) केरल और तमिलनाडु को 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (c) केरल और तमिलनाडु को
पालघाट एक प्रमुख दर्रा है जो केरल और तमिलनाडु को जोड़ता है। 


     ऊपर दिए गए प्रशनो के सन्दर्भ में यदि किसी को कोई भी आपत्ति हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित अवश्य करे। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा। भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान (Geography of India General Knowledge) की इस सीरीज में हम कोशिश कर रहे है कि आपको उच्च गुणवत्ता का डाटा उपलब्ध करा सके। यदि लेख अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे।

Post a Comment

0 Comments