Latest

6/recent/ticker-posts

खेलों के खेल-परिसर या खेल के मैदान

1. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान का प्रथम नाम गौतम बुद्ध के पुत्र का भी नाम था ?
(a) तेंदुलकर
(b) द्रविड़
(c) गांगुली
(d) कुंबले


उत्तर - (b) द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान द्रविड़ का पूरा नाम 'राहुल द्रविड़' है। गौतम बुद्ध के एकमात्र पुत्र का नाम राहुल था। अतः राहुल द्रविड़ के नाम में 'राहुल' उनका प्रथम नाम (First Name) है।

2. रणजी ट्रॉफी किससे सम्बंधित है ?
(a) फुटबॉल
(b) गोल्फ
(c) बास्केटबॉल
(d) क्रिकेट


उत्तर - (d) क्रिकेट

3. क्रिकेट के विकेट के दो सेट कितनी दूरी पर होते है ?
(a) 22 गज दूर
(b) 23 गज दूर
(c) 21 गज दूर
(d) 19 कदम


उत्तर - (a) 22 गज दूर

4. बेसबॉल के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) कोर्स
(b) बोर्ड
(c) मैट
(d) डायमंड


उत्तर - (d) डायमंड 

5. गोल्फ के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) कोर्स
(b) बोर्ड
(c) मैट
(d) पिच


उत्तर - (a) कोर्स 

खेलों के खेल-परिसर या खेल के मैदान
खेल के मैदान 

6. टेबल टेनिस के खेल के मैदान को क्या कहते है ?
(a) कोर्स
(b) बोर्ड
(c) रिंक
(d) पिच


उत्तर - (b) बोर्ड

7. जूडो-कराटे के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) कोर्स
(b) बोर्ड
(c) मैट
(d) पिच


उत्तर - (c) मैट 
जूडो-कराटे और ताइक्वाण्डो के खेल के परिसर को मैट कहते है।

8. साइकलिंग के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) वेलोड्रम
(b) रिंक
(c) ग्रीन्स
(d) फील्ड


उत्तर - (a) वेलोड्रम 

9. एथलेटिक्स के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) ट्रैक
(b) रिंक
(c) ग्रीन्स
(d) फील्ड


उत्तर - (a) ट्रैक

10. निशानेबाज़ी और तीरंदाज़ी के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) रिंग
(b) रिंक
(c) ग्रीन्स
(d) रेंज


उत्तर - (d) रेंज

11. कोर्ट किस खेल के मैदान (परिसर) को कहते है ?
(a) मुक्केबाजी
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) गोल्फ


उत्तर - (b) बैडमिंटन

12. बैडमिंटन के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

13. टेनिस के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

14. नेटबॉल के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

15. खो-खो के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

16. स्क्वैश के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

17. कबड्डी के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

18. हैंडबॉल के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

19. वॉलीबॉल के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
उत्तर - कोर्ट

20. स्केटिंग और मुक्केबाज़ी के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) रिंग
(b) रिंक
(c) ट्रैक
(d) ग्रीन्स


उत्तर - (a) रिंग 

21. तैराकी के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) पूल
(b) रिंक
(c) ग्रीन्स
(d) पिच


उत्तर - (a) पूल

22. बाउलिंग के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) ग्रीन्स
(b) रिंक
(c) ऐली
(d) इनमे से कोई नहीं


उत्तर - (c) ऐली

23. घुड़सवारी के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) एरीना
(b) रिंग
(c) ग्रीन्स
(d) वेलोड्रम


उत्तर - (a) एरीना 

24. पोलो, फुटबॉल और हॉकी तीनो के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) पिच
(b) ग्रीन्स
(c) ट्रैक
(d) फील्ड


उत्तर - (d) फील्ड

25. क्रिकेट और रग्बी दोनों खेलो के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) पिच
(b) ग्रीन्स
(c) ट्रैक
(d) फील्ड


उत्तर - (a) पिच

26. कर्लिंग और आइस हॉकी दोनों खेलो के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) पिच
(b) ग्रीन्स
(c) रिंक
(d) रिंग


उत्तर - (c) रिंक

27. बाउल्स के खेल के मैदान (परिसर) को क्या कहते है ?
(a) पिच
(b) ग्रीन्स
(c) ट्रैक
(d) फील्ड


उत्तर - (b) ग्रीन्स

यह भी अवश्य पढ़े -  1. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कौन थे ? 
यह भी अवश्य पढ़े - दक्षिणी धुव्र पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
यह भी अवश्य पढ़े - सिंधु सभ्यता के टेरोकोटा (मिटटी से बनी आकृतियों) में कौन-सा जानवर विद्यमान नहीं है 

Post a Comment

0 Comments