सिंधु घाटी सभ्यता को सिंधु सभ्यता इसलिए कहा जाता है क्योकि इस सभ्यता के अधिकांश नगर सिंधु और उसकी सहायक नदियों के पास के क्षेत्र में आते है। 'हड़प्पा' और 'मोहनजोदड़ो' शहरो की खोज के बाद इस सभ्यता के प्रमाण प्राप्त हुए। कुछ समय के पश्चात रोपड़, लोथल, कालीबंगा और रंगापुर आदि क्षेत्रों में भी इसके प्रमाण मिले जो कि सिंधु और उसकी सहायक नदियों के क्षेत्र से बाहर थे। अतः बहुत-से इतिहासकार इस सभ्यता का मुख्य केंद्र हड़प्पा होने के कारण इस सभ्यता को ''हड़प्पा सभ्यता'' का नाम देना अधिक उचित समझते है। इस सभ्यता में सबसे पहले खोजा गया नगर हड़प्पा था इस कारण भी इसे हड़प्पा सभ्यता कहा जाता है। जबकि वास्तव में इस नदी का नाम अन्दुस है।
![]() |
सिंधु घाटी सभ्यता या हड़प्पा सभ्यता |
1. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरो की गलियां कैसी थी ?
(a) मैली और तंग
(b) चौड़ी और सीधी
(c) फिसलने वाली
(d) टेढ़ी मेढ़ी
Answer - (b) चौड़ी और सीधी
इस सभ्यता की सड़के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण की ओर जाती हुई एक-दूसरे को समकोण पर काटती थी।
2. सिंधु सभ्यता की लिपि कौन-सी है ?
(a) गुजराती
(b) तमिल
(c) ज्ञात नहीं
(d) ब्राह्मी
उत्तर - (c) ज्ञात नहीं
सिंधु लिपि में लगभग 64 मूल चिन्ह , 250 से 400 तक अक्षर है , जो तांबे की गुटिकाओ और सेलखड़ी की आयताकार मुहरों आदि पर मिलते है। यह एक चित्रात्मक लिपि थी। इस लिपि को पढ़ना अभी तक संभव नहीं हो सका है। यह लिपि दायी से बायीं ओर लिखी जाती थी। जब अभिलेख एक से अधिक पंक्तियों का होता था तो पहली पंक्ति दायी से बायीं और दूसरी पंक्ति बायीं से दायी ओर लिखी जाती थी।
3. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ?
(a) धान्यागार
(b) विशाल स्नानागार
(c) दो मंजिला मकान
(d) सस्तंभ हॉल
उत्तर - (a) धान्यागार या अन्नागार
इसकी लम्बाई 45.71 मीटर तथा चौड़ाई 15.23 मीटर थी। इसके विपरीत विशाल स्नानागार की उत्तर से दक्षिण की ओर लम्बाई 11.88 मीटर तथा पूर्व से पश्चिम की ओर चौड़ाई 7.01 मीटर और गहराई 2.43 मीटर है।
4. देवी माता की पूजा निम्न में से किस्से सम्बंधित है ?
(a) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(b) आर्य सभ्यता के साथ
(c) वैदिक सभ्यता के साथ
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
मातृ देवी या देवी माता की पूजा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख लक्षण था। पुरातात्विक साक्ष्यों से प्राप्त मातृदेवी की मूर्तियों से इस तथ्य का ज्ञान प्राप्त होता है।
5. लोथल नामक स्थान किसका बंदरगाह (जहाजी मालघाट) या पत्तन नगर (बंदरगाह) था ?
(a) मेसोपोटामिया
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) फारसी सभ्यता
(d) मिस्र
उत्तर - (b) सिंधु घाटी सभ्यता
'लोथल' और 'सुतकोतदा' सिंधु घाटी सभ्यता के बंदरगाह थे।
6. सिंधु सभ्यता के टेरोकोटा (मिटटी से बनी आकृतियों) में कौन-सा जानवर विद्यमान नहीं है ?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) सुअर
(d) भेड़
उत्तर - (a) गाय
सिंधु सभ्यता के टेरोकोटा में गाय की आकृति का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। अन्य किये गए सभी पशुओ का साक्ष्य मौजूद है।
7. हड़प्पा सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) रायबहादुर दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) फजल अहमद
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) रायबहादुर दयाराम साहनी , 1921 में
8. सिंधु सभ्यता में जुते हुए खेत और नक्काशीदार ईटो के प्रयोग के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए है ?
(a) लोथल से
(b) कालीबंगा से
(c) रंगपुर से
(d) मोहनजोदड़ो से
उत्तर - (b) कालीबंगा से
9. हड़प्पा या सिंधु सभ्यता में अग्निकुंड कहाँ से प्राप्त हुए है ?
(a) लोथल से
(b) कालीबंगन से
(c) रंगपुर से
(d) a और b दोनों
उत्तर - (d) a और b दोनों
10. सिंधु सभ्यता में नर्तकी की कांस्य की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(a) मोहनजोदड़ो से
(b) कालीबंगन से
(c) सुतकोतदा से
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मोहनजोदड़ो से
11. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के खंडहर किस नदी के किनारे पाए जाते है ?
(a) व्यास
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) रावी
उत्तर - (d) रावी नदी
12. 'मोहनजोदड़ो' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) मृतकों का टीला
(b) मोहन जोदारो
(c) मृत व्यक्ति
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मृतकों का टीला
13. 'हड़प्पा' किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) व्यास
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) रावी
उत्तर - (d) रावी नदी
14. 'मोहनजोदड़ो' किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) यमुना नदी
(b) झेलम नदी
(c) सिंधु नदी
(d) रावी नदी
उत्तर - (c) सिंधु नदी
15. बिना दुर्ग के सिंधु नगर का नाम क्या है ?
(a) कालीबंगन
(b) मोहनजोदड़ो
(c) चन्हुदड़ो
(d) हड़प्पा
उत्तर - (c) चन्हुदड़ो
यह बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर है। यह सिंधु नदी के बायें तट पर स्थित है। यह एक औधोगिक शहर था।
मैके ने यहाँ से मनके बनाने का कारखाना ढूंढा था।
16. मनके बनाने के कारखाने कहाँ से मिले है ?
(a) लोथल
(b) चन्हूदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) a और b दोनों
उत्तर - (d) a और b दोनों
17. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगो की एक महत्वपूर्ण रचना किसकी मूर्ति थी ?
(a) महावीर
(b) नटराज
(c) महात्मा बुद्ध
(d) नृत्य करती हुई बालिका
उत्तर - (d) नृत्य करती हुई बालिका
यह मूर्ति कांस्य की बनी हुई है। यह मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है।
18. सिंधु सभ्यता में लोगो का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) सोने की कलाकारी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) कृषि
सिंधु सभ्यता के लोगो का आर्थिक आधार कृषि और पशुपालन था। सिंधु सभ्यता के लोगो ने ही सबसे पहले कपास की खेती की थी या सबसे पहले कपास को उगाया था। इसके अलावा ये लोग गेंहू, जौ, चावल की भी खेती करते थे। ये लोग बैल, हाथी , भेड़ , बकरी , कुत्ता , गाय , ऊंट , सुअर आदि पशुओ को पालते थे। ये लोग व्यापार और शिल्प निर्माण भी अच्छे से जानते थे।
19. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हड़प्पा सभ्यता के सबसे अधिक स्थल कहाँ से खोजे गए है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) झारखण्ड
उत्तर - (b) गुजरात
20. मोहजोदडो से प्राप्त एक शील पर तीन मुख वाले देवता की मूर्ति मिली है यह किसकी मूर्ति है ?
(a) ब्रह्मा की
(b) राम की
(c) विष्णु की
(d) पशुपति नाथ की
उत्तर - (d) पशुपति नाथ की
ये लोग एक शील पर तीन मुख वाले देवता (पशुपति नाथ) की पूजा भी करते थे। इस मूर्ति में उनके चारो और हाथी, गेंडा, चीता और भैंसा विराजमान है।
विशेष रूप से यह लोग धरती को उर्वरता की देवी मानकर उसकी पूजा करते थे। सिंधु सभ्यता में वृक्ष पूजा और शिव पूजा के प्रचलन के साक्ष्य भी मिले है। स्वास्तिक चिन्ह संभवतः हड़प्पा सभ्यता की ही देन है। इस चिन्ह से सूर्य की उपासना का अनुमान लगाया जा सकता है। सिंधु घाटी के नगरों में किसी भी प्रकार के मंदिर के साक्ष्य नहीं मिले है।
21. सिंधु घाटी के घर किसके बने होते थे ?
(a) ईटो के
(b) मिटटी के कच्चे घर
(c) लकड़ी के
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) ईटो के
यह सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी। इसके लोग शहरी थे। इस सभ्यता में गंदे पानी के निष्कासन के लिए नालियों की व्यवस्था भी की गयी थी।
22. सिंधु सभ्यता की मुख्य फसल कौन-सी थी ?
(a) चावल
(b) गेंहू
(c) बाजरा
(d) कपास
उत्तर - (b) गेंहू
इस सभ्यता की मुख्य फसले 'गेंहू' और 'जौ' थी।
23. सिंधु सभ्यता के लोग मिठास के लिए किसका प्रयोग करते थे ?
(a) चीनी
(b) शक्कर
(c) गुड़
(d) शहद
उत्तर - (d) शहद का
24. सबसे पहले सिंधु सभ्यता के किस शहर से चावल के दाने मिले जो वह धान की खेती होने का प्रमाण है ?
(a) मोहजोदडो
(b) लोथल
(c) सुतकोतदा
(d) कालीबंगन
उत्तर - (b) लोथल से ,
चावल के दाने सबसे पहले लोथल से प्राप्त हुए जबकि रंगपुर में भी चावल के साक्ष्य मिले है
25. भारत में खोजा गया सिंधु सभ्यता का सबसे पुराना शहर कौन-सा है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगन
(d) चन्हूदड़ो
उत्तर - (b) हड़प्पा शहर
26. 'कालीबंगन' भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर - (a) राजस्थान
कालीबंगन राजस्थान के 'हनुमानगढ़' जिले में स्थित है।
27. 'हड़प्पा सभ्यता' की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1921-22
(b) 1921-25
(c) 1921-26
(d) 1921-27
उत्तर - (a) 1921-22 में
1921 ई. में पाकिस्तान के मोंटगोमरी जिले में रावी नदी के किनारे, दयाराम साहनी एवं माधोस्वरूप वत्स ने 'हड़प्पा' शहर की खोज की थी।
28. 'मोहनजोदड़ो' की खोज किसने की थी ?
(a) दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) रंगनाथ राव
(d) राजल अहमद
उत्तर - (b) राखालदास बनर्जी ने
इन्होने वर्ष 1922 में सिंधु नदी के किनारे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के 'लरकाना जिले' में मोहनजोदड़ो की खोज की।
29. 'सिंधु सभ्यता' के लोगो में कौन-सा जानवर सबसे अधिक पूजनीय था ?
(a) हाथी
(b) घोडा
(c) कुबड़ वाला सांड
(d) गाय
उत्तर - (c) कुबड़ वाला सांड
30. 'टेराकोटा' किसे कहा जाता था ?
(a) आग में पाकी मिटटी
(b) कपडे की एक किस्म को
(c) वाहनों में प्रयोग होने वाले पहियों को
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) आग में पकी मिटटी को
31. 'हड़प्पा शहर' में शवो के अंतिम संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी ?
(a) दफ़नाने की
(b) जलाने की
(c) जल में परवाह की
(d) ममी बनाने की
उत्तर - (a) दफ़नाने की
32. 'मोहनजोदड़ो' शहर में शवो के अंतिम संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी ?
(a) दफ़नाने की
(b) जलाने की
(c) जल में परवाह की
(d) ममी बनाने की
उत्तर - (b) जलाने की
33. सैंधव सभ्यता के विनाश का सबसे प्रभावी कारण क्या है ?
(a) बाढ़
(b) भूकंप
(c) महामारी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) बाढ़
यह भी पढ़े - Bharat Ratna Award Winners | भारत रत्न पुरुस्कार विजेता 2019
यह भी पढ़े - सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर Click Here
यह भी पढ़े - सामान्य ज्ञान क्विज - 2 Click Here
34. 'कालीबंगन' के खोजकर्ता का क्या नाम है ?
(a) रायबहादुर दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) फजल अहमद
(d) बी.बी.लाल एवं बी.के.थापर
उत्तर - (d) बी.बी.लाल एवं बी.के.थापर
कालीबंगन, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953 में की गई थी। यह 'घग्घर नदी' के किनारे बसा है।
35. 'चन्हूदड़ो' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - गोपाल मजूमदार ने
चन्हूदड़ो, सिंध प्रान्त (पाकिस्तान) में स्थित है। इसकी खोज 1931 में की गई थी। यह सिंधु नदी के किनारे स्थित है।
36. 'कोटदीजी' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - फजल अहमद
कोटदीजी, सिंध प्रान्त के खैरपुर नामक स्थान पर स्थित है। इसकी खोज 1953 में की गई थी। यह 'सिंधु नदी' के किनारे स्थित है।
37. 'रंगपुर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रंगनाथ राव
रंगपुर, गुजरात के काठियावाड़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953-54 में की गई थी। यह 'मादर नदी' के किनारे स्थित है।
38. 'रोपड़' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - यज्ञदत्त शर्मा
रोपड़, पंजाब के रोपड़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953-56 के मध्य में की गई थी। यह 'सतलज नदी' के किनारे स्थित है।
39. 'लोथल' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रंगनाथ राव
लोथल, गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित है। इसकी खोज 1955 एवं 1962 में की गई थी। यह 'भोगवा नदी' के किनारे स्थित है।
40. 'आलमगीरपुर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - यज्ञदत्त शर्मा
यह स्थान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1958 में की गई थी। यह 'हिंडन नदी' के किनारे स्थित है।
41. 'सुतकांगेडोर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - ऑरेज स्टाइल, जॉर्ज डेल्स
यह स्थान पाकिस्तान के मकरान में समुद्र तट के किनारे स्थित है। इसकी खोज 1927 एवं 1962 में की गई थी। यह 'दाशक नदी' के किनारे स्थित है।
42. 'बनमाली' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रवीन्द्र सिंह विष्ट
यह स्थान हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है। इसकी खोज 1974 में की गई थी। यह 'रंगोई नदी' के किनारे स्थित है।
43. 'धौलावीरा' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रवीन्द्र सिंह विष्ट
यह स्थान गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1990-91 में की गई थी।
44. सिंधु सभ्यता में घोड़े के अस्थि पंजर कहाँ से प्राप्त हुए है ?
उत्तर - सुतकोतदा , कालीबंगन एवं लोथल से
45. सिंधु सभ्यता में तौल की इकाई संभवतः किस अनुपात में होती थी ?
उत्तर - 16 के अनुपात में
हम अपने लेख को समय-समय पर संपादित करते रहते है। यदि ऊपर दिए गये सवालो के उत्तरो के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
आपको यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके अवश्य बताए और इस लेख को शेयर करना न भूले।
(a) मैली और तंग
(b) चौड़ी और सीधी
(c) फिसलने वाली
(d) टेढ़ी मेढ़ी
Answer - (b) चौड़ी और सीधी
इस सभ्यता की सड़के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण की ओर जाती हुई एक-दूसरे को समकोण पर काटती थी।
2. सिंधु सभ्यता की लिपि कौन-सी है ?
(a) गुजराती
(b) तमिल
(c) ज्ञात नहीं
(d) ब्राह्मी
उत्तर - (c) ज्ञात नहीं
सिंधु लिपि में लगभग 64 मूल चिन्ह , 250 से 400 तक अक्षर है , जो तांबे की गुटिकाओ और सेलखड़ी की आयताकार मुहरों आदि पर मिलते है। यह एक चित्रात्मक लिपि थी। इस लिपि को पढ़ना अभी तक संभव नहीं हो सका है। यह लिपि दायी से बायीं ओर लिखी जाती थी। जब अभिलेख एक से अधिक पंक्तियों का होता था तो पहली पंक्ति दायी से बायीं और दूसरी पंक्ति बायीं से दायी ओर लिखी जाती थी।
3. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ?
(a) धान्यागार
(b) विशाल स्नानागार
(c) दो मंजिला मकान
(d) सस्तंभ हॉल
उत्तर - (a) धान्यागार या अन्नागार
इसकी लम्बाई 45.71 मीटर तथा चौड़ाई 15.23 मीटर थी। इसके विपरीत विशाल स्नानागार की उत्तर से दक्षिण की ओर लम्बाई 11.88 मीटर तथा पूर्व से पश्चिम की ओर चौड़ाई 7.01 मीटर और गहराई 2.43 मीटर है।
4. देवी माता की पूजा निम्न में से किस्से सम्बंधित है ?
(a) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(b) आर्य सभ्यता के साथ
(c) वैदिक सभ्यता के साथ
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
मातृ देवी या देवी माता की पूजा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख लक्षण था। पुरातात्विक साक्ष्यों से प्राप्त मातृदेवी की मूर्तियों से इस तथ्य का ज्ञान प्राप्त होता है।
5. लोथल नामक स्थान किसका बंदरगाह (जहाजी मालघाट) या पत्तन नगर (बंदरगाह) था ?
(a) मेसोपोटामिया
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) फारसी सभ्यता
(d) मिस्र
उत्तर - (b) सिंधु घाटी सभ्यता
'लोथल' और 'सुतकोतदा' सिंधु घाटी सभ्यता के बंदरगाह थे।
6. सिंधु सभ्यता के टेरोकोटा (मिटटी से बनी आकृतियों) में कौन-सा जानवर विद्यमान नहीं है ?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) सुअर
(d) भेड़
उत्तर - (a) गाय
सिंधु सभ्यता के टेरोकोटा में गाय की आकृति का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। अन्य किये गए सभी पशुओ का साक्ष्य मौजूद है।
7. हड़प्पा सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) रायबहादुर दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) फजल अहमद
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) रायबहादुर दयाराम साहनी , 1921 में
8. सिंधु सभ्यता में जुते हुए खेत और नक्काशीदार ईटो के प्रयोग के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए है ?
(a) लोथल से
(b) कालीबंगा से
(c) रंगपुर से
(d) मोहनजोदड़ो से
उत्तर - (b) कालीबंगा से
9. हड़प्पा या सिंधु सभ्यता में अग्निकुंड कहाँ से प्राप्त हुए है ?
(a) लोथल से
(b) कालीबंगन से
(c) रंगपुर से
(d) a और b दोनों
उत्तर - (d) a और b दोनों
10. सिंधु सभ्यता में नर्तकी की कांस्य की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(a) मोहनजोदड़ो से
(b) कालीबंगन से
(c) सुतकोतदा से
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मोहनजोदड़ो से
11. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के खंडहर किस नदी के किनारे पाए जाते है ?
(a) व्यास
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) रावी
उत्तर - (d) रावी नदी
12. 'मोहनजोदड़ो' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) मृतकों का टीला
(b) मोहन जोदारो
(c) मृत व्यक्ति
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मृतकों का टीला
13. 'हड़प्पा' किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) व्यास
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) रावी
उत्तर - (d) रावी नदी
14. 'मोहनजोदड़ो' किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) यमुना नदी
(b) झेलम नदी
(c) सिंधु नदी
(d) रावी नदी
उत्तर - (c) सिंधु नदी
15. बिना दुर्ग के सिंधु नगर का नाम क्या है ?
(a) कालीबंगन
(b) मोहनजोदड़ो
(c) चन्हुदड़ो
(d) हड़प्पा
उत्तर - (c) चन्हुदड़ो
यह बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर है। यह सिंधु नदी के बायें तट पर स्थित है। यह एक औधोगिक शहर था।
मैके ने यहाँ से मनके बनाने का कारखाना ढूंढा था।
16. मनके बनाने के कारखाने कहाँ से मिले है ?
(a) लोथल
(b) चन्हूदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) a और b दोनों
उत्तर - (d) a और b दोनों
17. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगो की एक महत्वपूर्ण रचना किसकी मूर्ति थी ?
(a) महावीर
(b) नटराज
(c) महात्मा बुद्ध
(d) नृत्य करती हुई बालिका
उत्तर - (d) नृत्य करती हुई बालिका
यह मूर्ति कांस्य की बनी हुई है। यह मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है।
18. सिंधु सभ्यता में लोगो का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) सोने की कलाकारी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) कृषि
सिंधु सभ्यता के लोगो का आर्थिक आधार कृषि और पशुपालन था। सिंधु सभ्यता के लोगो ने ही सबसे पहले कपास की खेती की थी या सबसे पहले कपास को उगाया था। इसके अलावा ये लोग गेंहू, जौ, चावल की भी खेती करते थे। ये लोग बैल, हाथी , भेड़ , बकरी , कुत्ता , गाय , ऊंट , सुअर आदि पशुओ को पालते थे। ये लोग व्यापार और शिल्प निर्माण भी अच्छे से जानते थे।
19. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हड़प्पा सभ्यता के सबसे अधिक स्थल कहाँ से खोजे गए है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) झारखण्ड
उत्तर - (b) गुजरात
20. मोहजोदडो से प्राप्त एक शील पर तीन मुख वाले देवता की मूर्ति मिली है यह किसकी मूर्ति है ?
(a) ब्रह्मा की
(b) राम की
(c) विष्णु की
(d) पशुपति नाथ की
उत्तर - (d) पशुपति नाथ की
ये लोग एक शील पर तीन मुख वाले देवता (पशुपति नाथ) की पूजा भी करते थे। इस मूर्ति में उनके चारो और हाथी, गेंडा, चीता और भैंसा विराजमान है।
विशेष रूप से यह लोग धरती को उर्वरता की देवी मानकर उसकी पूजा करते थे। सिंधु सभ्यता में वृक्ष पूजा और शिव पूजा के प्रचलन के साक्ष्य भी मिले है। स्वास्तिक चिन्ह संभवतः हड़प्पा सभ्यता की ही देन है। इस चिन्ह से सूर्य की उपासना का अनुमान लगाया जा सकता है। सिंधु घाटी के नगरों में किसी भी प्रकार के मंदिर के साक्ष्य नहीं मिले है।
21. सिंधु घाटी के घर किसके बने होते थे ?
(a) ईटो के
(b) मिटटी के कच्चे घर
(c) लकड़ी के
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) ईटो के
यह सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी। इसके लोग शहरी थे। इस सभ्यता में गंदे पानी के निष्कासन के लिए नालियों की व्यवस्था भी की गयी थी।
22. सिंधु सभ्यता की मुख्य फसल कौन-सी थी ?
(a) चावल
(b) गेंहू
(c) बाजरा
(d) कपास
उत्तर - (b) गेंहू
इस सभ्यता की मुख्य फसले 'गेंहू' और 'जौ' थी।
23. सिंधु सभ्यता के लोग मिठास के लिए किसका प्रयोग करते थे ?
(a) चीनी
(b) शक्कर
(c) गुड़
(d) शहद
उत्तर - (d) शहद का
24. सबसे पहले सिंधु सभ्यता के किस शहर से चावल के दाने मिले जो वह धान की खेती होने का प्रमाण है ?
(a) मोहजोदडो
(b) लोथल
(c) सुतकोतदा
(d) कालीबंगन
उत्तर - (b) लोथल से ,
चावल के दाने सबसे पहले लोथल से प्राप्त हुए जबकि रंगपुर में भी चावल के साक्ष्य मिले है
25. भारत में खोजा गया सिंधु सभ्यता का सबसे पुराना शहर कौन-सा है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगन
(d) चन्हूदड़ो
उत्तर - (b) हड़प्पा शहर
26. 'कालीबंगन' भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर - (a) राजस्थान
कालीबंगन राजस्थान के 'हनुमानगढ़' जिले में स्थित है।
27. 'हड़प्पा सभ्यता' की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1921-22
(b) 1921-25
(c) 1921-26
(d) 1921-27
उत्तर - (a) 1921-22 में
1921 ई. में पाकिस्तान के मोंटगोमरी जिले में रावी नदी के किनारे, दयाराम साहनी एवं माधोस्वरूप वत्स ने 'हड़प्पा' शहर की खोज की थी।
28. 'मोहनजोदड़ो' की खोज किसने की थी ?
(a) दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) रंगनाथ राव
(d) राजल अहमद
उत्तर - (b) राखालदास बनर्जी ने
इन्होने वर्ष 1922 में सिंधु नदी के किनारे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के 'लरकाना जिले' में मोहनजोदड़ो की खोज की।
29. 'सिंधु सभ्यता' के लोगो में कौन-सा जानवर सबसे अधिक पूजनीय था ?
(a) हाथी
(b) घोडा
(c) कुबड़ वाला सांड
(d) गाय
उत्तर - (c) कुबड़ वाला सांड
30. 'टेराकोटा' किसे कहा जाता था ?
(a) आग में पाकी मिटटी
(b) कपडे की एक किस्म को
(c) वाहनों में प्रयोग होने वाले पहियों को
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) आग में पकी मिटटी को
31. 'हड़प्पा शहर' में शवो के अंतिम संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी ?
(a) दफ़नाने की
(b) जलाने की
(c) जल में परवाह की
(d) ममी बनाने की
उत्तर - (a) दफ़नाने की
32. 'मोहनजोदड़ो' शहर में शवो के अंतिम संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी ?
(a) दफ़नाने की
(b) जलाने की
(c) जल में परवाह की
(d) ममी बनाने की
उत्तर - (b) जलाने की
33. सैंधव सभ्यता के विनाश का सबसे प्रभावी कारण क्या है ?
(a) बाढ़
(b) भूकंप
(c) महामारी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) बाढ़
यह भी पढ़े - Bharat Ratna Award Winners | भारत रत्न पुरुस्कार विजेता 2019
यह भी पढ़े - सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर Click Here
यह भी पढ़े - सामान्य ज्ञान क्विज - 2 Click Here
34. 'कालीबंगन' के खोजकर्ता का क्या नाम है ?
(a) रायबहादुर दयाराम साहनी
(b) राखालदास बनर्जी
(c) फजल अहमद
(d) बी.बी.लाल एवं बी.के.थापर
उत्तर - (d) बी.बी.लाल एवं बी.के.थापर
कालीबंगन, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953 में की गई थी। यह 'घग्घर नदी' के किनारे बसा है।
35. 'चन्हूदड़ो' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - गोपाल मजूमदार ने
चन्हूदड़ो, सिंध प्रान्त (पाकिस्तान) में स्थित है। इसकी खोज 1931 में की गई थी। यह सिंधु नदी के किनारे स्थित है।
36. 'कोटदीजी' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - फजल अहमद
कोटदीजी, सिंध प्रान्त के खैरपुर नामक स्थान पर स्थित है। इसकी खोज 1953 में की गई थी। यह 'सिंधु नदी' के किनारे स्थित है।
37. 'रंगपुर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रंगनाथ राव
रंगपुर, गुजरात के काठियावाड़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953-54 में की गई थी। यह 'मादर नदी' के किनारे स्थित है।
38. 'रोपड़' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - यज्ञदत्त शर्मा
रोपड़, पंजाब के रोपड़ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1953-56 के मध्य में की गई थी। यह 'सतलज नदी' के किनारे स्थित है।
39. 'लोथल' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रंगनाथ राव
लोथल, गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित है। इसकी खोज 1955 एवं 1962 में की गई थी। यह 'भोगवा नदी' के किनारे स्थित है।
40. 'आलमगीरपुर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - यज्ञदत्त शर्मा
यह स्थान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1958 में की गई थी। यह 'हिंडन नदी' के किनारे स्थित है।
41. 'सुतकांगेडोर' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - ऑरेज स्टाइल, जॉर्ज डेल्स
यह स्थान पाकिस्तान के मकरान में समुद्र तट के किनारे स्थित है। इसकी खोज 1927 एवं 1962 में की गई थी। यह 'दाशक नदी' के किनारे स्थित है।
42. 'बनमाली' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रवीन्द्र सिंह विष्ट
यह स्थान हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है। इसकी खोज 1974 में की गई थी। यह 'रंगोई नदी' के किनारे स्थित है।
43. 'धौलावीरा' की खोज किसने की थी ?
उत्तर - रवीन्द्र सिंह विष्ट
यह स्थान गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। इसकी खोज 1990-91 में की गई थी।
44. सिंधु सभ्यता में घोड़े के अस्थि पंजर कहाँ से प्राप्त हुए है ?
उत्तर - सुतकोतदा , कालीबंगन एवं लोथल से
45. सिंधु सभ्यता में तौल की इकाई संभवतः किस अनुपात में होती थी ?
उत्तर - 16 के अनुपात में
हम अपने लेख को समय-समय पर संपादित करते रहते है। यदि ऊपर दिए गये सवालो के उत्तरो के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
आपको यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके अवश्य बताए और इस लेख को शेयर करना न भूले।
0 Comments