Latest

6/recent/ticker-posts

समाधि-स्थल हिन्दी में

समाधि-स्थल से सम्बंधित सवाल परीक्षा में पूछ लिए जाते है इसलिए आप इन समाधी स्थलों  को विशेष रूप से याद अवश्य करे। हम समय - समय पर इन जानकारियों को संशोधित करते रहते है और इसमें नये प्रशनो को सम्मलित करते रहते है। इस लेख में कुछ प्रमुख व्यक्तियों के समाधि-स्थलों का वर्णन किया है। जो इस प्रकार है -

1. 'राजघाट' किसका समाधि स्थल है ?
(a) महात्मा गाँधी जी 
(b) जवाहरलाल नेहरू 
(c) चौधरी चरण सिंह 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (a) महात्मा गाँधी जी 
इनका पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गाँधी था। 

2. जवाहरलाल नेहरू के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) शक्ति घाट 
(b) विजय घाट 
(c) महाप्रयाण घाट 
(d) शांति वन 


उत्तर - (d) शांति वन 
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे। 

3. 'विजय घाट' किसका समाधि स्थल है ?
(a) महात्मा गाँधी जी 
(b) जवाहरलाल नेहरू 
(c) चौधरी चरण सिंह 
(d) लाल बहादुर शास्त्री 


उत्तर - (d) लाल बहादुर शास्त्री 
'जय जवान जय किसान' का नारा लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था। यह प्रथम व्यक्ति थे जिन्हे मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 

4. इंदिरा गाँधी के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) शक्ति स्थल 
(b) विजय घाट 
(c) महाप्रयाण घाट 
(d) शांति वन


उत्तर - (a) शक्ति स्थल
इंदिरा गाँधी को भारत की आयरन लेडी भी कहा जाता है। यह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी। 

5. 'अभय घाट' किसका समाधि स्थल है ?
(a) चौधरी चरण सिंह 
(b) मोरारजी देसाई 
(c) ज्ञानी जैल सिंह 
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (b) मोरारजी देसाई

6. 'किसान घाट' किसका समाधि स्थल है ?
(a) चौधरी चरण सिंह 
(b) मोरारजी देसाई 
(c) ज्ञानी जैल सिंह 
(d) शंकर दयाल शर्मा 


उत्तर - (a) चौधरी चरण सिंह 
23 दिसम्बर वर्ष 1902 में इनका जन्म हापुड़ में हुआ था। इनके जन्म दिवस 23 दिसम्बर को प्रतिवर्ष किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  
7. के. आर. नारायणन के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) राजघाट 
(b) चैत्रा भूमि 
(c) उदय भूमि 
(d) एकता स्थल 


उत्तर - (c) उदय भूमि 

Samadhi Sthal

8. 'कर्म भूमि' किसका समाधि स्थल है ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) शंकर दयाल शर्मा 
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) इनमे से कोई नहीं 


उत्तर - (b) शंकर दयाल शर्मा 

9. 'एकता स्थल' किसका समाधि स्थल है ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) शंकर दयाल शर्मा 
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) जगजीवन राम 


उत्तर - (c) ज्ञानी जैल सिंह
भारत  के प्रथम सिक्ख राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह थे। 

10. जगजीवन राम के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) समता स्थल 
(b) चैत्रा भूमि 
(c) उदय भूमि 
(d) एकता स्थल 


उत्तर - (a) समता स्थल 

11. 'चैत्रा भूमि' किसका समाधि स्थल है ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर 
(b) चौधरी चरण सिंह 
(c) राजीव गाँधी 
(d) गुलजारी लाल नंदा 


उत्तर - (a) बी. आर. अम्बेडकर 

12. गुलजारी लाल नंदा के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) किसान घाट 
(b) अभय घाट 
(c) विजय घाट 
(d) नारायण घाट 


उत्तर - (d) नारायण घाट 

13. 'वीर भूमि' किसका समाधि स्थल है ?
(a) भगत सिंह  
(b) चौधरी चरण सिंह 
(c) राजीव गाँधी 
(d) इनमे से कोई नहीं  


उत्तर - (c) राजीव गाँधी

14. 'महाप्रयाण घाट' किसका समाधि स्थल है ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल 
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 
(d) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 


उत्तर - (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ,
यह भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। 

15. अटल बिहारी वायपेयी के समाधि स्थल का क्या नाम है ?
(a) राजघाट 
(b) चित्रा भूमि 
(c) अभय घाट 
(d) सदैव अटल 


उत्तर - (d) सदैव अटल 
यह स्मारक 'नई दिल्ली' में राष्ट्रीय स्मृति स्थल के पास बनाया गया है। यह राजघाट के पास स्थित है। नौ चौकोर पत्थरो की इस समाधी का मंच एक गोलाकार कमल के आकर के समान है। 

आशा करते आपको यह लेख पसंद आयेगा और यह आपकी परीक्षाओ में उपयोगी साबित होगा। यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर अवश्य करे। 

Post a Comment

0 Comments