1857 की क्रांति की इस पोस्ट में 1857 की क्रांति से सम्बंधित वैकल्पिक प्रशन उत्तर दिए गए है। 1857 की क्रांति से परीक्षा में सवाल अवश्य ही आते है। आशा करते है, आपको यह पोस्ट पसंद अवश्य आएगी।
![]() |
1857 की क्रांति |
1. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली कहाँ चलाई थी ?
(a) मेरठ में
(b) बैरकपुर में
(c) झाँसी में
(d) कानपुर में
उत्तर- (b) बैरकपुर में
29 मार्च,1857 ई. को 34 वीं रेजीमेंट बैरकपुर के मंगल पांडे ने अपने साथियो का विद्रोह के लिए आह्वान किया। मंगल पांडे ने एडजुटेंट 'लेफ्टिनेंट बॉग' की हत्या का दी और 'मेजर सार्जेंट ह्यूरसन' को गोली मार दी।
2. मंगल पांडे को फांसी पर कब लटकाया गया था ?
(a) 8 अप्रैल, 1857 ई. को
(b) 6 अप्रैल, 1857 ई. को
(c) 4 अप्रैल, 1857 ई. को
(d) 3 अप्रैल, 1857 ई. को
उत्तर- (a) 8 अप्रैल, 1857 ई. को
3. 1857 का विद्रोह किसने शुरू किया था ?
(a) मिल कर्मचारियों ने
(b) किसानो ने
(c) जमीदारो ने
(d) सैनिको ने
उत्तर- (d) सैनिको ने
4. अंतिम मुग़ल शासक कौन था ?
(a) अकबर
(b) बहादुर शाह द्वितीय
(c) मुहम्मद शाह
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (b) बहादुर शाह द्वितीय
यह अंतिम मुग़ल शासक था। 1857 की क्रांति के दौरान इसे पकड़कर रंगून जेल में बंद कर दिया गया था।
5. 1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अंतरण था -
(a) ब्रिटिश सम्राट से ईस्ट इंडिया कंपनी को
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी से गवर्नर जनरल को
(d) ब्रिटिश सम्राट से निदेशक मंडल को
उत्तर- (b) ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
1857 ई. के ऎतिहासिक विद्रोह के बाद वर्ष 1858 ई. में ब्रिटिश संसद द्वारा पारित कानून द्वारा शासन का अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर ब्रिटिश सम्राट को दे दिया गया था।
6. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड कैनिंग
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड मेयो
(d) रिपन
उत्तर- (a) लार्ड कैनिंग
1857 के विद्रोह के समय लार्ड कैनिंग (1856-1862) भारत के गवर्नर जनरल थे।
7. 1857 का विद्रोह किस स्थान से शुरू हुआ था ?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) झाँसी
उत्तर- (b) मेरठ
1857 का विद्रोह सर्वप्रथम 29 मार्च, 1857 ई. को बैरकपुर में (मंगल पांडे के द्वारा) गोली चलाने से शुरू हुआ था। इसके बाद 10 मई, 1857 को मेरठ में विद्रोह हुआ और मेरठ की पैदल टुकड़ी 20 N.I. से 1857 ई. की क्रांति की शुरुआत हुई। 12 मई, 1857 को मेरठ के विद्रोही सैनिको ने दिल्ली पर अधिकार कर लिया। जून, 1857 में झांसी में सैनिको ने विद्रोह कर लक्ष्मीबाई को शासिका घोषित किया।
8. कानपुर के ग़दर का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लक्ष्मीबाई ने
(b) नाना साहिब ने
(c) तात्या टोपे ने
(d) बेगम हजरत महल ने
उत्तर- (b) नाना साहिब ने
5 जून, 1857 को विद्रोहियों ने कानपुर को अंग्रेजो से छीन लिया। यहाँ नाना साहिब ने ग़दर का नेतृत्व किया था।
9. लाल किले में मुग़ल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ ?
(a) औरंगजेब
(b) मुहम्मदशाह
(c) शाह आलम
(d) बहादुरशाह 'जफ़र'
उत्तर- (d) बहादुरशाह 'जफ़र'
10. 1 नवंबर, 1858 को रानी की उदघोषणा जारी करने के लिए शाही दरबार कहाँ आयोजित किया गया था ?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) मेरठ
(d) प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद)
उत्तर- (d) प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद)
1 नवंबर, 1858 को रानी की उदघोषणा जारी करने के लिए शाही दरबार इलाहाबाद में 'लॉर्ड कैनिंग' द्वारा आयोजित किया गया था। इस उदघोषणा द्वारा भारत का शासन सीधे 'ब्रिटिश ताज' के अंतर्गत आ गया।
11. निम्नलिखित में किस घटना के बाद भारत का शासन कम्पनी के हाथो से ब्रिटिश सम्राट के हाथो में चला गया था ?
(a) सिपाहियों का विद्रोह (1857 ई. का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम)
(b) बक्सर का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध
(d) पानीपत का युद्ध
उत्तर- (a) सिपाहियों का विद्रोह (1857 ई. का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम)
12. निम्न में से कौन व्यक्ति 1857 ई. के संग्राम से सम्बंधित नहीं है ?
(a) मंगल पांडे
(b) नाना साहिब
(c) रानी लक्ष्मी बाई
(d) भगत सिंह
उत्तर- (d) भगत सिंह
मंगल पांडे 1857 के संग्राम में शहीद होने वाले प्रथम व्यक्ति थे जबकि नाना साहिब ने बिठूर क्षेत्र में तथा रानी लक्ष्मी बाई ने झांसी क्षेत्र में विद्रोह का नेतृत्व किया था।
13. निम्न में से किसने अंग्रेजो के विरुद्ध 1857 ई. के संग्राम में भाग नहीं लिया था ?
(a) तात्या टोपे
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) नाना साहिब
(d) टीपू सुल्तान
उत्तर- (d) टीपू सुल्तान
अंग्रेजो के विरुद्ध 1857 ई. के संग्राम में टीपू सुल्तान ने भाग नहीं लिया था क्योकि वह मैसूर का शासक था तथा चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई. ) में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया था।
14. नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था ?
(a) रामचंद्र पांडुरंगा
(b) धोंदू पंत
(c) कुंवर सिंह
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (b) धोंदू पंत
पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहिब का दूसरा नाम धोंदू पंत था। इन्होने कानपुर में 5 जून 1857 ई. में हुए विद्रोह का नेतृत्व किया था। जिसमे इनकी सहायता 'तात्या टोपे' ने की थी।
15. सेना भर्ती अधिनियम कब लागू हुआ था ?
(a) 1857 ई.
(b) 1856 ई.
(c) 1850 ई.
(d) 1858 ई.
उत्तर- (b) 1856 ई.
कैनिंग सरकार द्वारा 1856 ई. में सेना भर्ती अधिनियम पारित कराया गया था। इस अधिनियम के अनुसार सेना के सभी सैनिको को स्वीकार होता था कि जहाँ कही भी सरकार को सेना की आवश्यकता होगी वे वही कार्य करेंगे। अतः वह समुद्र पार जाने से मना नहीं कर सकते।
16. ब्रिटिश सरकार ने कंपनी से भारत की प्रभुसत्ता किस वर्ष प्राप्त की ?
(a) 1857 ई.
(b) 1856 ई.
(c) 1850 ई.
(d) 1858 ई.
उत्तर- (d) 1858 ई.
1 नवंबर, 1858 को रानी की उदघोषणा जारी करने के लिए शाही दरबार इलाहाबाद में 'लॉर्ड कैनिंग' द्वारा आयोजित किया गया था। इस उदघोषणा द्वारा भारत का शासन कंपनी के हाथो से सीधे ब्रिटिश ताज के अंतर्गत आ गया।
17. वर्ष 1857 ई. के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सर्वप्रथम किसने अपना बलिदान दिया था ?
(a) मंगल पांडे
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) तात्या टोपे
(d) नाना साहिब
उत्तर- (a) मंगल पांडे
18. 1857 ई. में सिपाहियों के ग़दर के बाद भारत का शासन किसके द्वारा चलाया जाने लगा ?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी
(b) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(c) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(d) ब्रिटिश सरकार
उत्तर- (d) ब्रिटिश सरकार
19. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान 1857 ई. के संग्राम का महत्वपूर्ण क्षेत्र नहीं था ?
(a) झांसी
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) आगरा
उत्तर- (d) आगरा
1857 ई. के संग्राम में झांसी का नेतृत्व 'रानी लक्ष्मी बाई' ने, कानपुर का 'नाना साहिब' ने और लखनऊ का नेतृत्व 'बेगम हजरत महल' ने किया था।
20. 1857 ई. के संग्राम में लखनऊ शहर का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) बेगम हजरत महल
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) तात्या टोपे
(d) नाना साहिब
उत्तर- (a) बेगम हजरत महल
21. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) रामचंद्र पांडुरंग
(b) धोंदू पंत
(c) कुंवर सिंह
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) रामचंद्र पांडुरंग
18 अप्रैल, वर्ष 1859 ई. में शिवपुरी में अंग्रेजो द्वारा इन्हे फांसी पर लटका दिया गया था।
22. मंगल पांडे के द्वारा कारतूस को मुँह से काटने के लिए मना कार दिया गया था क्योकि कारतूस के खोल को बनाया गया था ?
(a) कागज का
(b) गाय की चर्बी का
(c) लोहे का
(d) पीतल का
उत्तर- (b) गाय की चर्बी का
29 मार्च, 1857 ई. को मंगल पांडे नामक एक सैनिक ने बैरकपुर में गाय की चर्बी मिले कारतूसों को मुँह से काटने से साफ मना का दिया था।
23. 1857 की क्रांति में दिल्ली क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) नाना साहिब
(b) बहादुरशाह जफ़र बख्त खां
(c) तात्या टोपे
(d) बेगम हजरत महल
उत्तर- (b) बहादुरशाह जफ़र बख्त खां
11, 12 मई, 1857 ई. को बहादुरशाह जफ़र ने विद्रोह कर दिया तथा सैन्य नेतृत्व किया।
24. 1857 की क्रांति में इलाहाबाद (प्रयागराज) क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) नाना साहिब
(c) तात्या टोपे
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) लियाकत अली
25. 1857 की क्रांति में जगदीशपुर क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) खान बहादुर खां
(c) कुँअर सिंह
(d) अजीमुल्ला
उत्तर- (c) कुँअर सिंह
अगस्त 1857 ई. में इन्होने अंग्रेजो के विरुद्ध विद्रोह किया तथा जगदीशपुर क्षेत्र का नेतृत्व किया।
26. 1857 की क्रांति में 'बरेली' क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) खान बहादुर खां
(c) कुँअर सिंह
(d) अजीमुल्ला
उत्तर- (b) खान बहादुर खां
27. 1857 की क्रांति में 'फैजाबाद' क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) मौलवी अहमद उल्ला
(c) कुँअर सिंह
(d) अजीमुल्ला
उत्तर- (b) मौलवी अहमद उल्ला
28. 1857 की क्रांति में 'फतेहपुर' क्षेत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) नाना साहिब
(c) कुँअर सिंह
(d) अजीमुल्ला
उत्तर- (d) अजीमुल्ला
Click Here - भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन-सा था ?
पोस्ट में दिए गए प्रशन उत्तर में यदि आपको कोई त्रुटि प्राप्त होती है। तो कृपया कमेंट करके हमे सूचित अवश्य करे। समय रहते ही गलती को सही कर दिया जायेगा। यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे। धन्यवाद
0 Comments