आधुनिक भारत का इतिहास
(History of Modern India)
1. अंग्रेजो द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का क्या नाम है ?
(a) फोर्ट सेंट डेविड
(b) फोर्ट विलियम
(b) फोर्ट विलियम
(c) फोर्ट विक्टोरिया
(d) इनमे से कोई नहीं
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer - (b) फोर्ट विलियम
2. कलकत्ता के फोर्ट विलियम दुर्ग का पहला प्रेसीडेण्ट कौन था ?
(a) सर लार्ड विलियम बैंटिक
(b) सर चार्ल्स आयर
(b) सर चार्ल्स आयर
(c) लार्ड कर्ज़न
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer - (b) सर चार्ल्स आयर
3. भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन-सा था ?
(a) रेड ड्रैगन
(b) ब्लैक पीपर
(a) रेड ड्रैगन
(b) ब्लैक पीपर
(c) मेफ्लॉवर
(d) विक्टोरिया
(d) विक्टोरिया
Answer - (a) रेड ड्रैगन ,
पहला अंग्रेजी जहाज 'हेक्टर' था जो की सन 1608 ई० में सूरत के बंदरगाह पर आकर रुका था क्योकि उपर्युक्त विकल्पों में हेक्टर नहीं है इसलिए 'रेड ड्रैगन' का चुनाव सही है क्योकि ये भी उसी जहाजी बेड़े में शामिल था। इस बेड़े का नेतृत्व कैप्टेन हॉकिंस ने किया था।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?
(a) कलकत्ता
(b) सूरत
(c) गुजरात
(d) गोवा
Answer - (d) गोवा ,
शुरुआत में अल्फांसो द अल्बुकर्क द्वारा कोचीन को मुख्यालय बनाया गया था किन्तु 1530 में नीनो द कुन्हा ने सरकारी कार्यालयों को कोचीन से गोवा स्थानान्तरित कर दिया था। इस प्रकार गोवा बहुत लम्बी अवधि तक पुर्तगालियों का मुख्यालय बना रहा था।
5. सर्वप्रथम कौन अंग्रेज व्यक्ति भारत आया था ?
(a) कैप्टेन हॉकिंस
(b) सर चार्ल्स आयर
(c) लार्ड कर्ज़न
(d) चार्ल्स प्रथम
Answer - (a) कैप्टेन हॉकिंस
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) बदरूदीन तैयब जी
(c) लाला लाजपत राय
(d) चौधरी चरण सिंह
(b) बदरूदीन तैयब जी
(c) लाला लाजपत राय
(d) चौधरी चरण सिंह
Answer - (b) बदरूदीन तैयब जी
7. अंग्रेजो ने भारत में अपनी पहली स्थाई व्यापारिक कोठी कहाँ स्थापित की ?
(a) लाहौर में
(b) बम्बई में
(c) लखनऊ में
(d) सूरत में
(b) बम्बई में
(c) लखनऊ में
(d) सूरत में
Answer - (d) सूरत में ,
सन 1613 में जहाँगीर ने अंग्रेजो को सूरत में स्थाई व्यापारिक कोठी स्थापित करने की अनुमति दे दी इससे पहले 1611 में अंग्रेजो ने मसूलीपट्नम में एक व्यापारिक कोठी (अस्थाई) स्थापित की थी। यह गोलकुंडा राज्य का मुख्य बंदरगाह था।
8 . भारत में सबसे पहले कौन आये थे ?
(a) पुर्तगाली
(b) ब्रिटिश
(c) डच
(d) फ्रांसीसी
(b) ब्रिटिश
(c) डच
(d) फ्रांसीसी
Answer - (a) पुर्तगाली
9 . 'साम्राज्यवाद का नाश हो' का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) राम प्रसाद बिस्मिल
Answer - (a) भगत सिंह ने ,
10 . भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ. ए0 पी० जे0 अब्दुल कलाम
(b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
0 Comments