1. भारत के संविधान का जनक/जननी किसे कहा जाता है ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर- (a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
2. भारतीय संविधान का निर्माण किस योजना के तहत हुआ था ?
(a) रोलेट एक्ट
(b) सरकारी योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (c) कैबिनेट मिशन योजना
3. भारत के संविधान का निर्माण किसने किया ?
(a) संविधान सभा ने
(b) केवल डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने
(c) ब्रिटिश सरकार ने
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) संविधान सभा ने
4. भारतीय संविधान सभा के लिए सर्वप्रथम अपना विचार किसने दिया ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) सुभाषचंद्र बोस ने
(c) लाला लाजपत राय ने
(d) श्री एम. एन. राय ने
उत्तर- (d) श्री एम. एन. राय ने
5. संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?
(a) जून 1946 ई. में
(b) मई 1946 ई. में
(c) मार्च 1946 ई. में
(d) जुलाई 1946 ई. में
उत्तर- (d) जुलाई 1946 ई. में
6. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(a) 9 दिसम्बर 1946 ई. को
(b) 6 दिसम्बर 1946 ई. को
(c) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) 9 दिसम्बर 1946 ई. को
7. संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी ?
(a) 1 जनवरी 1947 ई. को
(b) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
(c) 10 दिसम्बर 1946 ई. को
(d) 12 दिसम्बर 1946 ई. को
उत्तर- (b) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
8. संविधान सभा की प्रथम बैठक का बहिष्कार किसने किया था ?
(a) मुस्लिम लीग ने
(b) हिन्दू लीग ने
(c) कांग्रेस ने
(d) इन सभी ने
उत्तर- (a) मुस्लिम लीग ने
9. संविधान सभा के सदस्यों में अनुसूचित जनजाति के सदस्य थे ?
(a) 17
(b) 15
(c) 16
(d) 33
उत्तर- (d) 33
10. भारत के संविधान को बनाने में कितना समय लगा था ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह
(c) 2 वर्ष 11 माह 5 दिन
(d) 2 वर्ष 11 माह 8 दिन
उत्तर- (a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
11. प्रथम संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- (c) सच्चिदानन्द सिन्हा
12. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
11 दिसम्बर 1946 ई. को संविधान सभा की दूसरी बैठक थी। जिसमे डॉ. राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
13. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?
(a) बी. एन. राव
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री एम. एन. राय
उत्तर- (a) बी. एन. राव
14. भारत के विभाजन से पूर्व संविधान सभा में कितने सदस्यों की व्यवस्था की गयी थी ?
(a) 382 सदस्यों की
(b) 389 सदस्यों की
(c) 379 सदस्यों की
(d) 405 सदस्यों की
उत्तर- (b) 389 सदस्यों की
15. विभाजन से पहले संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(a) 12 महिलाए
(b) 14 महिलाए
(c) 16 महिलाए
(d) 19 महिलाए
उत्तर- (a) 12 महिलाए
16. विभाजन के बाद संविधान सभा में कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये थे ?
(a) 289
(b) 389
(c) 385
(d) 284
उत्तर- (d) 284
Click Here- नारे और वचन - भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Slogans and Words - Indian Freedom Movement)
17. स्वतंत्रता के बाद संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(a) 31 अक्टूबर 1947 को
(b) 30 अक्टूबर 1947 को
(c) 21 अक्टूबर 1947 को
(d) 31 अक्टूबर 1950 को
उत्तर- (a) 31 अक्टूबर 1947 को
18. भारतीय संविधान कितने भागो में विभाजित है ?
(a) 22 भाग
(b) 23 भाग
(c) 24 भाग
(d) 380 भाग
उत्तर- (a) 22 भाग में
19. विभाजन के बाद संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(a) 299
(b) 245
(c) 298
(d) 284
उत्तर- (a) 299 सदस्य
प्रांतीय सदस्यों की संख्या 229 तथा देशी रियासतों के सदस्यों की संख्या 70 थी।
20. भारत का संविधान तैयार करने में कुल कितने रूपये खर्च हुए थे ?
(a) 63 लाख 99 हजार 729 रुपये
(b) 63 लाख 96 हजार 729 रुपये
(c) 63 लाख 95 हजार 729 रुपये
(d) 63 करोड 96 हजार 729 रुपये
उत्तर- (b) 63 लाख 96 हजार 729 रुपये
Read More - In Next Post Coming Soon और पढ़े अगली पोस्ट में
Click Here- सिंधु घाटी सभ्यता | हड़प्पा सभ्यता
ऊपर दिए गए प्रशन उत्तरो में यदि कोई त्रुटि हो तो कृपया करके हमे कमेंट के माध्यम से सूचित अवश्य करे। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा। एक सही और सुनिश्चित डाटा बेस बनाने में हमारी मदद करे। यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करे। धन्यवाद
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर- (a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
2. भारतीय संविधान का निर्माण किस योजना के तहत हुआ था ?
(a) रोलेट एक्ट
(b) सरकारी योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (c) कैबिनेट मिशन योजना
3. भारत के संविधान का निर्माण किसने किया ?
(a) संविधान सभा ने
(b) केवल डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने
(c) ब्रिटिश सरकार ने
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) संविधान सभा ने
4. भारतीय संविधान सभा के लिए सर्वप्रथम अपना विचार किसने दिया ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) सुभाषचंद्र बोस ने
(c) लाला लाजपत राय ने
(d) श्री एम. एन. राय ने
उत्तर- (d) श्री एम. एन. राय ने
5. संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?
(a) जून 1946 ई. में
(b) मई 1946 ई. में
(c) मार्च 1946 ई. में
(d) जुलाई 1946 ई. में
उत्तर- (d) जुलाई 1946 ई. में
![]() |
भारत का संविधान और भारतीय राजनीति |
6. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(a) 9 दिसम्बर 1946 ई. को
(b) 6 दिसम्बर 1946 ई. को
(c) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) 9 दिसम्बर 1946 ई. को
7. संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी ?
(a) 1 जनवरी 1947 ई. को
(b) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
(c) 10 दिसम्बर 1946 ई. को
(d) 12 दिसम्बर 1946 ई. को
उत्तर- (b) 11 दिसम्बर 1946 ई. को
8. संविधान सभा की प्रथम बैठक का बहिष्कार किसने किया था ?
(a) मुस्लिम लीग ने
(b) हिन्दू लीग ने
(c) कांग्रेस ने
(d) इन सभी ने
उत्तर- (a) मुस्लिम लीग ने
9. संविधान सभा के सदस्यों में अनुसूचित जनजाति के सदस्य थे ?
(a) 17
(b) 15
(c) 16
(d) 33
उत्तर- (d) 33
10. भारत के संविधान को बनाने में कितना समय लगा था ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह
(c) 2 वर्ष 11 माह 5 दिन
(d) 2 वर्ष 11 माह 8 दिन
उत्तर- (a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
11. प्रथम संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- (c) सच्चिदानन्द सिन्हा
9 दिसम्बर 1946 ई. को संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता सच्चिदानन्द सिन्हा ने अस्थाई अध्यक्ष के रूप में की थी।
Click Here- वेद और पुराण Gk Question Answer12. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
11 दिसम्बर 1946 ई. को संविधान सभा की दूसरी बैठक थी। जिसमे डॉ. राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
13. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?
(a) बी. एन. राव
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री एम. एन. राय
उत्तर- (a) बी. एन. राव
14. भारत के विभाजन से पूर्व संविधान सभा में कितने सदस्यों की व्यवस्था की गयी थी ?
(a) 382 सदस्यों की
(b) 389 सदस्यों की
(c) 379 सदस्यों की
(d) 405 सदस्यों की
उत्तर- (b) 389 सदस्यों की
15. विभाजन से पहले संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(a) 12 महिलाए
(b) 14 महिलाए
(c) 16 महिलाए
(d) 19 महिलाए
उत्तर- (a) 12 महिलाए
16. विभाजन के बाद संविधान सभा में कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये थे ?
(a) 289
(b) 389
(c) 385
(d) 284
उत्तर- (d) 284
Click Here- नारे और वचन - भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Slogans and Words - Indian Freedom Movement)
17. स्वतंत्रता के बाद संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(a) 31 अक्टूबर 1947 को
(b) 30 अक्टूबर 1947 को
(c) 21 अक्टूबर 1947 को
(d) 31 अक्टूबर 1950 को
उत्तर- (a) 31 अक्टूबर 1947 को
18. भारतीय संविधान कितने भागो में विभाजित है ?
(a) 22 भाग
(b) 23 भाग
(c) 24 भाग
(d) 380 भाग
उत्तर- (a) 22 भाग में
19. विभाजन के बाद संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(a) 299
(b) 245
(c) 298
(d) 284
उत्तर- (a) 299 सदस्य
प्रांतीय सदस्यों की संख्या 229 तथा देशी रियासतों के सदस्यों की संख्या 70 थी।
20. भारत का संविधान तैयार करने में कुल कितने रूपये खर्च हुए थे ?
(a) 63 लाख 99 हजार 729 रुपये
(b) 63 लाख 96 हजार 729 रुपये
(c) 63 लाख 95 हजार 729 रुपये
(d) 63 करोड 96 हजार 729 रुपये
उत्तर- (b) 63 लाख 96 हजार 729 रुपये
Read More - In Next Post Coming Soon और पढ़े अगली पोस्ट में
Click Here- सिंधु घाटी सभ्यता | हड़प्पा सभ्यता
ऊपर दिए गए प्रशन उत्तरो में यदि कोई त्रुटि हो तो कृपया करके हमे कमेंट के माध्यम से सूचित अवश्य करे। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा। एक सही और सुनिश्चित डाटा बेस बनाने में हमारी मदद करे। यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करे। धन्यवाद
0 Comments