1. गाँधी जी के विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार के आंदोलन का क्या लक्ष्य था ?
(a) ब्रिटिश विरोधी भावना पैदा करना
(b) पूर्ण स्वतंत्रता
(c) कल्याण-राज्य को प्रोत्साहन
(d) कुटीर उद्योगो को प्रोत्साहन
उत्तर- (d) कुटीर उद्योगो को प्रोत्साहन
स्वदेशी उद्योगो को प्रोत्साहन देने के लिए विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार का आंदोलन चलाया गया था।
2. भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा (डोमिनियन स्टेटस) किस तारीख को मिला ?
(a) 15 जनवरी 1947
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 14 अगस्त 1947
(d) 12 अगस्त 1947
उत्तर- (b) 15 अगस्त 1947
माउंटबेटन योजना के आधार पर ही 4 जुलाई, 1947 ई. को ब्रिटिश संसद में भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को पेश किया गया था तथा 18 जुलाई, 1947 ई. को इसे स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इसके अनुसार भारत को दो डोमिनियनो भारत और पाकिस्तान में बाँट दिया गया। पाकिस्तान को 14 अगस्त 1947 ई. और भारत को 15 अगस्त 1947 ई. में अधिकार क्षेत्र का दर्जा प्रदान कर दिया गया था इसलिए ही पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष 14 अगस्त को और भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है।
3. मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास संस्थापक सदस्य थे ?
(a) फारवर्ड ब्लॉक के
(b) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
(c) स्वराज्य पार्टी के
(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
उत्तर- (c) स्वराज्य पार्टी के
असहयोग आंदोलन की विफलता के बाद 1923 ई. में 'स्वराज्य पार्ट' बनाई गयी थी। इसके संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास थे।
4. मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास ने 'स्वराज्य पार्टी' बनाई थी ?
(a) स्वदेशी आंदोलन के बाद
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद
(c) असहयोग आंदोलन के बाद
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद
उत्तर- (c) असहयोग आंदोलन के बाद
5. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(c) अरुणा आसफ अली
(d) मदर टेरेसा
उत्तर- (a) श्रीमती एनी बेसेंट
वर्ष 1917 ई. में कलकत्ता में इस पद के लिए श्रीमती एनी बेसेंट को चुना गया था।
वर्ष 1917 ई. में कलकत्ता में इस पद के लिए श्रीमती एनी बेसेंट को चुना गया था।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement) |
6. लंदन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किसके विषय में चर्चा के लिए किया गया था ?
(a) भारतीयों के एकमात्र प्रतिनिधि होने का कांग्रेस का दावा
(b) भारत का भावी संविधान
(c) प्रांतीय स्वायत्तता की व्यवस्था
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (b) भारत का भावी संविधान
लंदन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन साइमन आयोग द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर चर्चा के लिए किया गया था। इस चर्चा के द्वारा ब्रिटिश भारत के लिए भावी संविधान तैयार किया जाना था।
7. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म किस राशि में हुआ था ?
(a) सिंह
(b) कर्क
(c) वृश्चिक
(d) वृष
उत्तर- (c) वृश्चिक
8. गांधीजी किसके सच्चे समर्थक थे ?
(a) कुटीर उद्योगों के
(b) बड़े उद्योगों के
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (a) कुटीर उद्योगों के
9. गांधीजी की सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा निम्न में से कौन-सी है ?
(a) सत्य
(b) अहिंसा
(c) धर्म
(d) सत्याग्रह
उत्तर के लिए विकल्प चुने - (1) a व b दोनों (2) केवल c और d (3) a और c (4) d और a
उत्तर- विकल्प (1) a व b दोनों
10. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) मौलाना आज़ाद
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
उत्तर- (d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे। धन्यवाद
Click Here- प्रथम विश्व युद्ध (First World War In Hindi)
Click Here- 1. भारत के संविधान का जनक/जननी किसे कहा जाता है ?
इस पोस्ट में दिए गए प्रशन उत्तरो में यदि आपको कोई त्रुटि प्राप्त होती है तो कृपया हमे कमेंट के माध्यम से सूचित अवश्य करे। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा। एक सही और सुनिश्चित डाटा संग्रह करने में हमारी सहायता करे।
Click Here- प्रथम विश्व युद्ध (First World War In Hindi)
Click Here- 1. भारत के संविधान का जनक/जननी किसे कहा जाता है ?
0 Comments