![]() |
गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी |
सवाल - गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
(a) भगत सिंह
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) लाला लाजपत राय
(d) लाला हरदयाल
जवाब - (d) लाला हरदयाल
19 वीं शताब्दी के अंत में बहुत से भारतीय लोग अमेरिका तथा कनाडा में जाकर रहने लगे थे। गदर पार्टी का गठन 1 नवंबर, 1913 ई. को अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को नगर में किया गया था। गदर पार्टी की स्थापना 'लाला हरदयाल' ने की थी। इस पार्टी के द्वारा गदर आंदोलन चलाया गया था।
Click Here- 1. गाँधी जी के विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार के आंदोलन का क्या लक्ष्य था ?
0 Comments