Latest

6/recent/ticker-posts

चेचक होने का कारण क्या है ?

चेचक होने का कारण क्या है ? की इस पोस्ट में चेचक के होने के कारण, चेचक के उपचार और चेचक के टीके की खोज किसने की के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

चेचक होने का कारण क्या है ?


उत्तर- चेचक एक विषाणुजनित रोग है या हम कह सकते है की चेचक रोग विषाणु (वायरस) के द्वारा होता है। चेचक, वैरिओला (Variola) नामक विषाणु के संक्रमण के कारण होता है। 

चेचक होने का कारण क्या है ?

चेचक के टीके की खोज (अविष्कार) किसने की थी ? 

इसके टीके की खोज 'एडवर्ड जेनर' ने की थी। किसी बीमारी/रोग के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए जो दवा खिलायी या पिलायी अथवा किसी अन्य रूप में दी जाती है उसे टीका (वैक्सीन) कहते है। इस विधि को टीकाकरण (Vaccination) कहते है। संक्रामक रोगो से रोकथाम के लिए टीकाकरण सर्वाधिक प्रभावी एवं सस्ती विधि माना जाता है। चेचक के प्रति टीकाकरण में जीवित प्रतिरक्षियो का समावेश किया जाता है। 


इस लेख में निम्नलिखित सवालो के उत्तर दिए गए है -
1. चेचक के टीके की खोज किसने की ?
2. चेचक किस विषाणु के द्वारा फैलता है ?
3. चेचक का उपचार कैसे किया जाता है ?
4. चेचक के होने का कारण क्या है ?
5. टीकाकरण (Vaccination) किसे कहते है ?


आशा करते है आपको इन प्रशनो के उत्तर उपर्युक्त लेख में मिल गए होंगे और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमे अवश्य बताये। 
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करे। धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments