भारत के राष्ट्रगीत और भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन है

1. भारत के राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम' के रचयिता कौन है ?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर 
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी 
(c) महादेवी वर्मा 
(d) महात्मा गाँधी जी 


उत्तर- (b) बंकिम चंद्र चटर्जी

2. भारत के राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' के रचयिता कौन है ?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर 
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी 
(c) महादेवी वर्मा 
(d) महात्मा गाँधी जी


उत्तर- (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

3. भारत के राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' को गाने में कितना समय लगता है ?
(a) 65 सेकंड  
(b) 62 सेकंड 
(c) 52 सेकंड 
(d) 53 सेकंड 


उत्तर- (c) 52 सेकंड 
भारत के राष्ट्रगीत 'जन-गण-मन' के लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर है। इसकी रचना उनके द्वारा बंगाली भाषा में की गयी थी। भारत को स्वतंत्रता प्राप्त होने के बाद 24 जनवरी, 1950 ई. में इसे भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था। 

4. भारत के राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम' को गाने में कितना समय लगता है ?
(a) 65 सेकंड  
(b) 62 सेकंड 
(c) 72 सेकंड 
(d) 53 सेकंड 


उत्तर- (a) 65 सेकंड (एक मिनट 5 सेकंड) 
'वन्दे मातरम' एक बंगाली कविता है। इसके लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी है। इस कविता को 1870 के दशक में लिखा गया था। इस कविता को उन्होंने अपने वर्ष 1882 में प्रकाशित हुए उपन्यास 'आनंदमठ' में शामिल किया था। इस कविता को पहली बार 1896 ई. में 'रवीन्द्रनाथ टैगोर' के द्वारा गाया गया था। 'वन्दे मातरम' को भारत की स्वतंत्रता के पश्चात 24 जनवरी, 1950 ई. को भारत के राष्ट्रगीत के रूप में अपनाया गया था।