सामान्य ज्ञान क्विज
1. सर्पो (snakes) का अध्ययन विज्ञानं की किस शाखा के अंर्तगत किया जाता है ?
(a) सेरीकल्चर
(b) एपीकल्चर
(c) ऑफियोलॉजी
(d) पीसीकल्चर
Answer - (c) ऑफियोलॉजी
2. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 15 जनवरी
(b) 16 जनवरी
(c) 15 फरवरी
(d) 16 फरवरी
Answer - (a) 15 जनवरी
3. जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
(a) शाहजहां ने
(b) अकबर ने
(c) बाबर ने
(d) इल्तुतमिश ने
Answer - (a) शाहजहां ने
4 . बिल्ली का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(a) कैनिस फेमिलिएरिस
(b) फेलिस डोमेसटिका
(c) बॉस इण्डिकस
(d) राणा टिगरीना
Answer - (b) फेलिस डोमेसटिका
5 . पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी गति से और किस ओर घूमती है ?
(a) 1610 km/hour
(b) 1610 mtr/hour
(c) 1634 km/hour
(d) 1625 km/hour
Answer - (a) 1610 km/hour पश्चिम से पूर्व की ओर
![]() |
Gk Questions and Answers |
6 . किस गृह को लाल गृह कहा जाता है और क्यों ?
(a) बुद्ध
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
Answer - (b) मंगल को लाल गृह कहा जाता है इसका लाल रंग आयरन ऑक्साइड के कारण है।
7 . स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहाँ स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) भोपाल
(c) मध्यप्रदेश
(d) गुजरात
Answer - (d) गुजरात
8 . सर्वप्रथम कागज़ की खोज किस देश ने की थी ?
(a) इंग्लैंड
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) भारत
Answer - (b) चीन
9 . अर्थशास्त्र का नोबेल पुरुष्कार सर्वप्रथम किस भारतीय को दिया गया था ?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) सी वी रमन
Answer - (a) अमर्त्य सेन 1998 में
10. मेरे प्रयोग सत्य के साथ ( my experiments with truth ) के लेखक कौन है ?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मदर टेरेसा
(c) महात्मा गाँधी जी
(d) सी वी रमन
Answer - (c) महात्मा गाँधी जी
0 Comments