Latest

6/recent/ticker-posts

वकील कैसे बने | HOW TO BECOME A ADVOCATE OR LAWYER

एलएलबी:   वकालत के क्षेत्र के सिवाय भी हैं जॉब के कई नए अवसर

वर्तमान समय में अनेक छात्र कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि कानून के क्षेत्र में नौकरी के काफी सुनहरे अवसर मौजूद हैं। एलएलबी के अंतर्गत कानून से संबंधित सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है। यदि आप में से कोई भी लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने में दिलचस्पी रखता है तो आप स्नातक एवं 12वीं के बाद एलएलबी कर के कानून के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं व अपने करियर को एक निश्चित दिशा प्रदान कर सकते हैं।



एलएलबी करने के बाद इन क्षेत्रों में आप बना सकते हैं अपना करियर


एलएलबी करने के बाद आपके पास करियर बनाने के अच्छे ऑप्शन खुल जाते हैं साथ ही आप अपने करियर को एक निश्चित दिशा प्रदान कर सकते हैं। एलएलबी करने के बाद आपके पास केवल एक ही विकल्प नहीं रह जाता है कि आप केवल कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करते रहे इसके अलावा भी आपके पास एलएलबी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में करियर के ऑप्शन उपलब्ध है। जैसे कि आप एलएलबी करने के बाद कॉरपोरेट लॉयर, लॉ टीचिंग, लेबर लॉ या टैक्सेशन लॉ, लॉ रिपोर्टर या अनेक प्रकार की कंपनियों में लॉ अफसर, बैंकिंग, इंश्योरेंस, एनवायरमेंट, सोशल सेक्टर, फैमिली लॉ, इनकम टैक्स, प्रॉपर्टी लॉ आदि क्षेत्रों में एलएलबी किए हुए लोगों की बेहद डिमांड है इसके अतिरिक्त प्राइवेट सेक्टर को छोड़कर सरकारी क्षेत्रों में भी एलएलबी किए हुए अभ्यार्थी लॉ अफसर, डिप्टी लीगल एडवाइजर, अस्सिटेंट एडवाइजर के रूप में कार्य कर सकते हैं या जॉब कर सकते हैं एलएलबी किए हुए छात्रों के लिए साइबर लॉ में अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है।  इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण वर्तमान समय में साइबर क्राइम की संख्या में बढ़ोतरी निरंतर दर्ज हो रही है जिसके कारण एलएलबी किए हुए अभ्यार्थी साइबर लॉ में अपना करियर बना सकते हैं। गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक अपने यहां लॉ ऑफिसर भी नियुक्त करते हैं एवं टैक्सेशन से जुड़ी कंपनियां अपने यहां लॉ के विशेषज्ञों को रखती हैं एमएनसी में मैनेजमेंट की टीम में एक लॉ एक्सपर्ट को भी मैनेजर के रूप में रखा जा रहा है। प्राइवेट कंपनियों और बैंकों के एक्सटेंशन ने भी लॉ ग्रैजुएटस  को जॉब के नए ऑप्शन दिए हैं और उनके लिए बड़ी मात्रा में जॉब उपलब्ध करा रही है। लॉ ग्रैजुएट के लिए मीडिया वर्ल्ड में भी रास्ते खुले हुए हैं हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्टिंग के लिए न्यूज़ इंडस्ट्री लॉ प्रोफेशनल्स को प्राथमिकता दे रही है।  इसके अलावा टीचिंग के लिए आमतौर पर एलएलएम व नेट या पीएचडी छात्रों को कैरियर मुहैया कराया जा रहा है। अगर आपके पास लॉ की डिग्री है, तो आपके लिए इन अवसरों में कोई कमी नहीं है। 



किस प्रकार करे एलएलबी


एलएलबी करने के लिए आपको इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट होना जरूरी है।  आप किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पांच वर्ष या तीन वर्ष का कोर्स कर सकते है। पांच वर्ष कोर्स के लिए आपका 50 प्रतिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है जबकि तीन वर्ष के कोर्स के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट के बाद आप एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। 

कॉमन लॉ एड्मिशन टेस्ट (क्लेट) क्या है 

यह राष्टीय स्तर की लॉ परीक्षा होती है। यह परीक्षा लॉ में ग्रेजुएशन (एलएलबी) और पोस्ट ग्रेजुएशन ( एलएलबी और एलएलएम ) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसमें पास अभ्यर्थियों को देश की सबसे उच्च लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा में मुख्य रूप से अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग, मैथ, लीगल रीजनिंग और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है।

आल इंडिया बार कॉउंसिल द्वारा यह एग्जाम आयोजित किया जाता है 

आल इंडिया बार कॉउंसिल द्वारा आल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई ) आयोजित किया जाता है। एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद आप इस एग्जाम को दे सकते है। यह वकालत की दूसरी सीढ़ी होती है। एलएलबी पास और अंतिम वर्ष के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते है। 
वकालत को अपना मुख्य कार्य बनाने के लिए यह एग्जाम पास करना जरूरी होता है। बीसीआई यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करता है।  एआईबीई में अभ्यर्थी को किताब से देखकर जवाब लिखने की आजादी होती है।बीसीआई द्वारा परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। वर्ष 2010 से देश भर की अदालतों में प्रैक्टिस करने के लिए बार कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ने एआईबीई अनिवार्य कर दिया है। 

 एलएलएम में प्रवेश कैसे ले 

एलएलएम में प्रवेश लेने के लिए आपको लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। एलएलबी की परीक्षा आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विधि विद्यालय द्वारा पास करनी होती है। मास्टर ऑफ लॉ एलएलएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एलएलबी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एलएलएम की मास्टर डिग्री में प्रवेश केवल एलएलबी पास छात्र ही ले सकते हैं। एलएलएम कोर्स 2 वर्ष अथवा 1 वर्ष का होता है। इसमें छात्रों को देश के कानून से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाती है। इस कारण एलएलएम विद्यार्थियों को लॉ के ज्ञान का मास्टर कहा जाता है।


 एलएलएम कोर्स करने के बाद करियर की सम्भावनाए 


कानून के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद आप लॉ फॉर्म्स, प्राइवेट अटॉर्नी एंड लॉयर, कोर्टहाउस, रियल एस्टेट, कॉरपोरेट, कंसलटेंसीज, फाइनेंस मीडिया एंड पब्लिशिंग हाउसेस और प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा एलएलएम करने के बाद आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं। एलएलएम के बाद आप पीएचडी करके लो टीचिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं। 



Post a Comment

0 Comments