1. 'राजाजी राष्ट्रीय उद्यान' कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) रामनगर
(D) बरेली
उत्तर- (A) देहरादून
2. 'खेतड़ी की खान' किस धातु के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) सोना
(D) चांदी
उत्तर- (B) तांबा
3. 'शेवाराए पहाड़ियाँ' कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तरप्रदेश
उत्तर- (C) तमिलनाडु
4. 'बहुविवाह' पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन राय
(C) भगत सिंह
(D) रामकुमार
उत्तर- (A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
click Here- एक स्वस्थ मनुष्य का सामान्य रक्तचाप कितना होता है What is normal blood pressure of a healthy man
5. महात्मा गाँधी ने भारत में 'सत्याग्रह' सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ किया था ?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारन
(C) नागपुर
(D) बम्बई
उत्तर- (B) चम्पारन
1917 ई. का चम्पारन सत्याग्रह, भारत में गाँधी जी द्वारा किया गया प्रथम सत्याग्रह आंदोलन था।
6. भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है ?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) विधि मंत्री
(C) विधि सचिव
(D) महान्यायवादी
उत्तर- (D) महान्यायवादी
7. 'ओखला पक्षी विहार' कहाँ स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) नोएडा
(C) बरेली
(D) लखनऊ
उत्तर- (B) नोएडा,
Click Here- रविंद्रनाथ टैगोर का जन्मदिवस किस दिन मनाया जाता है
8. 10 मई, 1857 के विद्रोह का प्रारम्भ किस शहर से हुआ था ?
(A) मेरठ
(B) दिल्ली
(C) अलीगढ
(D) बरेली
उत्तर- (A) मेरठ
9. 'किशन गंगा जलविद्युत परियोजना' कहाँ स्थित है ?
(A) मणिपुर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब
उत्तर- (C) जम्मू-कश्मीर
10. प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन, 2018 में कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) कोलकात्ता
(D) नागपुर
उत्तर- (A) दिल्ली
click here - भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे का इतिहास एवं सामान्य जानकारी
0 Comments