1. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(c) पाशर्वनाथ
(d) ऋषभदेव
Answer - (b) गौतम बुद्ध ,
गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था।
2. एशिया का ज्योति पुञ्ज (Light of Asia) किसे कहा जाता है ?
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(c) अजितनाथ
(d) ऋषभदेव
Answer - (b) गौतम बुद्ध को ,
गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन था। इनके पिता शाक्य गण के मुखिया थे। इनकी माता मायादेवी का निधन इनके जन्म के सातवे दिन हो गया था। इनका पालन-पोषण इनकी सौतेली माँ प्रजापति गौतमी के द्वारा किया गया था।
3. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
(a) सिद्धार्थ
(b) महावीर
(c) गौतम
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer - (a) सिद्धार्थ ,
गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। इनका विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हो गया था। गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल था।
4. सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) जब कपिलवस्तु की सैर पर निकले थे तो उन्हें निम्नलिखित दृश्यों को देखा था जिनका सही क्रम क्या था ?
1. बूढ़ा व्यक्ति
2. एक बीमार व्यक्ति
3. शव या मृत शरीर
4. एक संन्यासी
Answer - ऊपर दिया गया क्रम ही सही क्रम है।
5. सांसारिक समस्याओ से व्यथित होकर सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने किस आयु में गृह त्याग किया था ?
(a) 25 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 27 वर्ष
(d) 29 वर्ष
6. बौद्ध धर्म में गृह त्याग को क्या कहा गया है ?
(a) सन्यासी जीवन
(b) वनवास
(c) मुक्तिपथ
(d) महाभिनिष्क्रमण
Answer - (d) महाभिनिष्क्रमण
7. गौतम बुद्ध (सिद्धार्थ) के प्रथम गुरु का क्या नाम था ?
(a) आलारकलाम
(b) बोधिधर्मन
(c) ऋषभदेव
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer - (a) आलारकलाम ,
गृह त्याग के बाद गौतम बुद्ध (सिद्धार्थ) के प्रथम गुरु वैशाली के आलारकलाम थे। इनसे ही सिद्धार्थ ने सांख्य दर्शन की शिक्षा ग्रहण की थी।
8. आलारकलाम के बाद सिद्धार्थ के गुरु कौन बने थे ?
Answer - राजगीर के रूद्रकरामपुत्त से सिद्धार्थ ने आलारकलाम के बाद शिक्षा प्राप्त की।
9. गौतम बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) गुजरती
(d) पालि
Answer - (d) पालि ,
गौतम बुद्ध ने अपने उपदेश जनसाधारण की पालि भाषा में दिए थे।
10. गौतम बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष और कहाँ हुई थी ?
Answer - 483 ईसा पूर्व में 80 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध की मृत्यु कुशीनारा (देवरिया, उत्तर प्रदेश) में चुन्द द्वारा अर्पित भोजन करने के बाद हो गयी थी , इसे बौद्ध धर्म में महापरिनिर्वाण कहा गया है।
0 Comments