जर्नल नॉलेज वैकल्पिक प्रशन उत्तर  

General Knowledge (GK) MCQ Questions and Answers | सामान्य ज्ञान मल्टी चॉइस प्रशन उत्तर

1. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद  
(b) लाल बहादुर शास्त्री 
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल 
(d) डॉ. जाकिर हुसैन 


Answer - (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद  

2. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी 
(b) इंदिरा गाँधी 
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 
(d) सरोजिनी नायडू 


Answer -  (c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) जवाहर लाल नेहरू 
(b) लाल बहादुर शास्त्री 
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल 
(d) डॉ. महमोहन सिंह 


Answer - (a) जवाहर लाल नेहरू 

4. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी 
(b) इंदिरा गाँधी 
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 
(d) सरोजिनी नायडू 


Answer - (b) इंदिरा गाँधी 
इन्हे भारत की आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। 

5. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(a) किरण बेदी  
(b) अन्ना जॉर्ज 
(c) अन्ना चांडी 
(d) नीरजा भनोट 


Answer - (a) किरण बेदी 

6. अशोक चक्र पाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
(a) किरण बेदी  
(b) अन्ना जॉर्ज 
(c) अन्ना चांडी 
(d) नीरजा भनोट 


Answer - (d) नीरजा भनोट  

7. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री कौन थे ?
(a) जवाहर लाल नेहरू 
(b) लाल बहादुर शास्त्री 
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल 
(d) अबुल कलाम आज़ाद 


Answer - (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

8. आज़ाद भारत का प्रथम तथा अंतिम (भारतीय) गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  
(b) लार्ड विलियम बैंटिक 
(c) लार्ड केनिंग 
(d) लार्ड माउंटबेटन 


Answer - (a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 

9.  भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  
(b) लार्ड विलियम बैंटिक 
(c) लार्ड केनिंग 
(d) लार्ड माउंटबेटन 


Answer - (b) लार्ड विलियम बैंटिक
राजा राममोहन राय के सहयोग से बैंटिक ने 1829 ई. में सती-प्रथा को समाप्त कर दिया। बैंटिक ने इस प्रथा के खिलाफ 1829 ई. में धारा 17 के माध्यम से विधवाओं के सती होने को गैर-कानूनी घोषित कर दिया। 
लार्ड विलियम बैंटिक ने शिशु बालिका की हत्या पर भी प्रतिबंध लगा दिया।  

10. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल एवं प्रथम वायसराय कौन था ?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  
(b) लार्ड विलियम बैंटिक 
(c) लार्ड केनिंग 
(d) लार्ड माउंटबेटन 


Answer - (c) लार्ड केनिंग  
इसके समय की सबसे प्रमुख घटना 1857 ई. का ऐतिहासिक भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम थी। इसी विद्रोह के बाद भारतीय शासन पूरी तरह से कम्पनी के हाथो से ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया था। 

11. भारत का अंतिम वायसराय और स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ? 
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  
(b) लार्ड विलियम बैंटिक 
(c) लार्ड केनिंग 
(d) लार्ड माउंटबेटन 


Answer - (d) लार्ड माउंटबेटन 

12. भारत की प्रथम महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौन थी ?
(a) सरोजिनी नायडू 
(b) डॉ. एनी बेसेंट 
(c) राजकुमारी अमृता कोर 
(d) विजया लक्ष्मी पंडित 


Answer - (b) डॉ. एनी बेसेंट 

13. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी 
(b) इंदिरा गाँधी 
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 
(d) सरोजिनी नायडू 


Answer - (a) सुचेता कृपलानी, उत्तरप्रदेश

14. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी 
(b) इंदिरा गाँधी 
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 
(d) सरोजिनी नायडू 


Answer - (d) सरोजिनी नायडू ,उत्तरप्रदेश 

15. प्रथम भारतीय महिला जिन्होंने ऑस्कर पुरुस्कार जीता वह कौन है ?
(a) भानु अथैय्या  
(b) कमलजीत संधू 
(c) अमृता प्रीतम 
(d) प्रतिमा पुरी 


Answer - (a) भानु अथैय्या