Latest

6/recent/ticker-posts

Sports General Knowledge | खेल-कूद सामान्य ज्ञान

खेल-कूद सामान्य ज्ञान 

(Sports General Knowledge)

Sports General Knowledge | खेल-कूद सामान्य ज्ञान


1. 'रायडर कप' किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
(a) वॉलीबॉल 
(b) बास्केटबॉल 
(c) क्रिकेट 
(d) गोल्फ 


Answer - (d) गोल्फ,
अंग्रेज व्यापारी सैमुएल रायडर के नाम पर इस ट्रॉफी का नाम रखा गया है। 

2. किस खेल में 'बुल्स आई' शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) वॉलीबॉल 
(b) बास्केटबॉल 
(c) शूटिंग 
(d) सांड-युद्ध 


Answer - (c) शूटिंग में ,
'बुल्स आई' शब्द का प्रयोग Shooting  गेम में किया जाता है। यह मुख्य रूप से निशाने (Target) का केंद्र बिंदु होता है।  

3. ग्रीनपार्क स्टेडियम कहा पर स्थित है ?
(a) देहरादून 
(b) पंजाब  
(c) कानपुर   
(d) चण्डीगढ़ 


Answer - (c) कानपुर में ,
ग्रीनपार्क स्टेडियम उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित है।  

4. द्रोणाचार्य पुरुष्कार किसे दिये जाते है ?
(a) सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को
(b) उत्तम खिलाड़ियो को 
(c) अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को 
(d) प्रमुख राजनेता को 


Answer - (a) सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को,
द्रोणाचार्य पुरुष्कार भारत सरकार के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किये जाते है। 

5. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरुष्कार के साथ दी जाने वाली धनराशि कितनी होती है ?
(a) 5 लाख रुपये 
(b) 6.5 लाख रुपये  
(c) 7.5 लाख रुपये  
(d) 4 लाख रूपये 


Answer - (c) 7.5 लाख रुपये,
वर्ष 2004-2005 तक 5 लाख रूपये की धनराशि पुरुस्कार में दी जाती थी किन्तु इसके पश्चात इस राशि को बढाकर 7.5 लाख रुपये कर दिया गया। यह भारत का खेलो के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरुस्कार है।  

6. भारत का 'फ्लाइंग सिख' किसे कहा जाता है ?
(a) महेन्दर सिंह 
(b) मिल्खा सिंह 
(c) अजीत सिंह 
(d) मनमोहन सिंह 


Answer - (b) मिल्खा सिंह जी को ,
इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है। 

7. 'बटरफ्लाई स्ट्रोक' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(a) वॉलीबॉल 
(b) बास्केटबॉल 
(c) क्रिकेट 
(d) तैराकी 


Answer - (d) तैराकी से ,
'बटरफ्लाई स्ट्रोक' इस खेल की एक तकनीक है। 

8. जम्पबॉल शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
(a) वॉलीबॉल 
(b) बास्केटबॉल 
(c) क्रिकेट 
(d) गोल्फ 


Answer- (b) बास्केटबॉल में 

9. 'पिचर' शब्द का किस्से सम्बन्ध है ?
(a) वॉलीबॉल से 
(b) बास्केटबॉल
(c) बेसबॉल से 
(d) गोल्फ से 


Answer - (c) बेसबॉल से ,

10. 'फ्री थ्रो' को निम्न में से किस खेल में दिया जाता है ?
(a) वॉलीबॉल 
(b) बास्केटबॉल 
(c) क्रिकेट 
(d) गोल्फ 


Answer - (b) बास्केटबॉल में ,
फ़ाउल करने पर विरोधी टीम को बिना किसी विरोध के अंक अर्जित करने के लिए दिया गया थ्रो 'फ्री थ्रो' कहलाता है। 


Post a Comment

0 Comments