सवाल - अजंता की गुफाएं किसके शासनकाल के दौरान निर्मित की गई ?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) चालुक्य
जवाब - (b) गुप्त शासनकाल के
अजंता की गुफाओ का निर्माण का कार्य दूसरी शताब्दी पूर्व प्रारम्भ हुआ और लगभग सातवीं शताब्दी तक चला है। अजंता की 16वीं और 17वीं गुफा का संबंध गुप्त काल से है। नवीं-दसवीं गुफाओ के चित्र प्रथम शताब्दी ई. पू. के है। पहली-दूसरी गुफाओ के चित्र सातवीं शताब्दी ईस्वी के है।
सवाल - अजंता की गुफाओ का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
(a) शिव धर्म (b) हिन्दू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) बौद्ध धर्म
जवाब - (d) बौद्ध धर्म से
सवाल - अजंता की चित्रकारी में किन कथाओ को रेखांकित किया गया है ?
(a) रामायण (b) महाभारत
(c) काल्पनिक
(d) जातक
जवाब - जातक कथाओ
0 Comments