सवाल - एक स्वस्थ मनुष्य का सामान्य रक्तचाप कितना होता है ?
(a) 85/150 मिमी. पारा
(b) 120/160 मिमी. पारा
(c) 80/120 मिमी. पारा
(d) 90/140 मिमी. पारा
उत्तर- (c) 80/120 मिमी. पारा
जब निलय अपने आकुंचन द्वारा धमनियों में रुधिर पंप करते है तो इस रक्त का दबाव धमनियों की दीवार पर पड़ता है। इस दबाव को रक्त-दाब कहते है। इसे सबसे पहले एस. हेल्स ने घोड़ो में मापा था। मानव का सामान्य रक्त-दाब 80/120 मिमी. पारा होता है। जिसमे 80 मिमी. पारा डायस्टोलिक और 120 मिमी. पारा सिस्टोलिक होता है। इसको स्फिग्नोमेनोमीटर यंत्र के द्वारा मापते है।
Click Here- 1. सबसे पहले औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
सवाल - रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है ?
(a) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि
(b) अवटु (थाइरॉइड) ग्रंथि
(c) थाइमस
(d) पियूष ग्रंथि
उत्तर- (a) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि
यदि शरीर में रक्त-दाब कम होता है तो एड्रिनल ग्रंथि से 'एड्रिनलिन हॉर्मोन्स' निकलता है, जो रक्त-दाब को बढ़ाता है।
Click Here- भारत में अंग्रेजी का पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ?
Click Here- शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है | डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Click Here- जीव-जंतु/फल/फूल/सब्जियों के वैज्ञानिक नाम | Vaigyanik name | Part - 2
Click Here- भारत के पहले परमाणु रिएक्टर का नाम क्या है
यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज शेयर जरूर करे। धन्यवाद
यदि आपको पोस्ट में किसी प्रकार की गलती प्राप्त हो तो हमे कमेंट करके सूचित अवश्य करे। धन्यवाद
1 Comments
Nice post
ReplyDeleteरक्त दाब क्या है इसके प्रकार