विश्व का इतिहास हिंदी में - History of World |
1. सबसे पहले औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) इंग्लैंड
उत्तर- (d) इंग्लैंड में
2. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस काम (व्यवसाय) से हुई ?
(a) सूती कपडा उद्योग
(b) लोहा उद्योग
(c) कृषि उद्योग
(d) समुद्री जहाज निर्माण उद्योग
उत्तर- (a) सूती कपडा उद्योग
3. पुनर्जागरण का प्रारम्भ किस देश से माना जाता है ?
(a) अमेरिका से
(b) भारत से
(c) इंगलैंड से
(d) इटली से
उत्तर- (d) इटली से
पुनर्जागरण का प्रारम्भ इटली के 'फ्लोरेंस नगर' से माना जाता है।
Click Here- 1. ऋग्वेद की रचना किसने की थी ?
4. पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसे माना जाता है ?
(a) लियोनार्डो
(b) जियाटो
(c) विंसी
(d) पिकासो
उत्तर- (b) जियाटो को
5. गुरुत्वाकर्षण के नियम का पता किसने लगाया था ?
(a) न्यूटन
(b) पास्कल
(c) आर्किमिडीज़
(d) थियोडर मेमन
उत्तर- (a) न्यूटन ने
6. अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता कब मिली थी ?
(a) 4 जून 1776 ई. को
(b) 4 जुलाई 1776 ई. को
(c) 4 मई 1776 ई. को
(d) 4 अगस्त 1776 ई. को
उत्तर- (b) 4 जुलाई 1776 ई. को
Click Here- आज़ाद हिन्द फ़ौज का संस्थापक कौन है ?
7. 'बोस्टन की चाय पार्टी' की घटना का सम्बन्ध किस देश के स्वतंत्रता संग्राम से है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) जापान
(d) नेपाल
उत्तर- (a) अमेरिका
'बोस्टन की चाय पार्टी' की घटना अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण था। जो 16 दिसम्बर 1773 ई. को हुई थी। इसी घटना से अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई। इस घटना का नायक 'सैम्युल एडम्स' था।
8. संसार में सर्वप्रथम किस देश ने अपना लिखित संविधान बनाया था ?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) इंगलैंड
(d) इटली
उत्तर- (a) अमेरिका ने
संसार में सबसे पहले लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ष 1789 ई. में लागू हुआ था।
9. 'अमेरिका फिलोसोफिल सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी ?
(a) अब्राहम लिंकन
(b) जॉर्ज वाशिंगटन
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) वुडरो विलसन
उत्तर- (c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
Click Here - अजंता की गुफाएं किसके शासनकाल के दौरान निर्मित की गई ?
10. 'लिट्ल कारपोरल' के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) नेपोलियन
(b) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(c) मार्टिन लूथर किंग जूनियर
(d) कार्लो बोनापार्ट
उत्तर- (a) नेपोलियन बोनापार्ट
नेपोलियन के पिता का नाम 'कार्लो बोनापार्ट' था।
Click Here - सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव कौन-सा है
ऊपर दिए गए सवालो के उत्तरो में यदि आपको कोई त्रुटि प्राप्त हो तो प्लीज कमेंट करके हमे सूचित अवश्य करे। गलती को समय रहते सही कर दिया जायेगा। एक सही एवं सुनिश्चित जानकारी को संग्रह करने में हमारी सहायता करे। धन्यवाद
0 Comments