Latest

6/recent/ticker-posts

SSC CGL GK MCQ questions in Hindi | Mcq GK in Hindi with Answer

1. भारत में विदेशी विनिमय पर किसका नियंत्रण है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एस. बी. आई.)
(b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आर. बी. आई.)
(c) पंजाब नेशनल बैंक (पी. एन. बी.)
(d) यस बैंक

उत्तर- (b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आर. बी. आई.)
SSC CGL GK MCQ questions in Hindi | Mcq GK in Hindi with Answer | Gk in hindi


2. फुटबॉल विश्व कप 2018 का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) स्पेन
(d) ब्रिटेन

उत्तर- (b) रूस

3. विराट कोहली का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) निशानेबाजी

उत्तर- (b) क्रिकेट

Click on link : रसायन विज्ञानं सामान्य ज्ञान हिंदी में Chemistry Gk Question Answers In Hindi

4. सरदार पटेल की प्रतिमा किस राज्य में स्थापित की गई है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तरप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा

उत्तर- (a) गुजरात

5. भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(a) ओमप्रकाश रावत
(b) जावेद नसीम
(c) श्री सुनील अरोड़ा
(d) रामप्रकाश मिश्रा

उत्तर- (c) श्री सुनील अरोड़ा,  2 दिसंबर, 2018 से अब तक

Click on link : रविंद्रनाथ टैगोर का जन्मदिवस किस दिन मनाया जाता है

6. संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष वर्तमान समय में कौन है ?
(a) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह
(b) अरविन्द सक्सेना
(c) विनोद गोखले
(d) अनिल बेजल

उत्तर- (a) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह


7. 'प्रयाग' नाम किस शहर का किया गया है ?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) झाँसी
(d) गोरखपुर

उत्तर- (b) इलाहाबाद

Click on link : भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे का इतिहास एवं सामान्य जानकारी

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) सैय्यद अहमद खां
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) करीम खां

उत्तर- (b) बदरुद्दीन तैयबजी

9. भारत में सर्वाधिक कोयले का भण्डार किस राज्य में है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) मध्यप्रदेश

उत्तर- (b) झारखण्ड

10. विश्व जनसँख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 11 जुलाई
(b) 11 जून
(c) 15 मार्च
(d) 12 मार्च

उत्तर- (a) 11 जुलाई

Click on link : भारतीय मुद्रा चिन्ह पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

11. 'राजतरंगिणी' पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(a) कल्हण
(b) कालीदास
(c) अमर सिंह
(d) चाणक्य

उत्तर- (a) कल्हण

12. 'बैंको का बैंक' किस बैंक को कहा जाता है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एस. बी. आई.)
(b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आर. बी. आई.)
(c) पंजाब नेशनल बैंक (पी. एन. बी.)
(d) यस बैंक

उत्तर- (b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आर. बी. आई.)


13. भारतीय हीरा संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) सूरत, गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) दिल्ली एनसीआर

उत्तर- (b) सूरत, गुजरात

14. श्वेत क्रांति किससे सम्बन्धित है ?
(a) अंडे
(b) दूध
(c) गेंहू
(d) चावल

उत्तर- (b) दूध

15. उत्तरप्रदेश में महिला साक्षरता दर 2011 के अनुसार कितने प्रतिशत है ?
(a) 57. 2 %
(b) 48 %
(c) 58 %
(d) 55 %

उत्तर- (a) 57. 2 %

16. वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर भारत का जन घनत्व कितना है ?
(a) 382 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(b) 380 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(c) 280 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(d) 450 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर

उत्तर- (a) 382 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
Follow : Facebook

Post a Comment

0 Comments