राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल-कूद से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
General Knowledge of National and International Sports
![]() |
Sports Gk |
1. जर्मनी में एक सड़क का नाम एक भारतीय हॉकी खिलाडी के नाम पर रखा गया है उस खिलाडी का क्या नाम है ?
(a) रूप सिंह
(b) मेजर ध्यानचंद
(c) धनराज पिल्लै
(d) जफ़र इक़बाल
Answer - (a) रूप सिंह ,
1936 ई. के ओलंपिक खेलो में खेले गए हॉकी फाइनल मैच में रूप सिंह का प्रर्दशन देखकर जर्मन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक सड़क का नाम उनके नाम पर रख दिया।
2. शतरंज ( चेस ) का खेल कहा शुरू हुआ था ?
(a) इंग्लैंड में
(b) रूस में
(c) भारत में
(d) एथेंस में
Answer - (c) भारत में ,
(a) इंग्लैंड में
(b) रूस में
(c) भारत में
(d) एथेंस में
Answer - (c) भारत में ,
एक अनुमान के अनुसार गुप्त काल के दौरान शतरंज के खेल का विकास हुआ। भारत से इस खेल का विस्तार फारस में हुआ। अरब देशो में लोकप्रिय होने के बाद इसका विस्तार दक्षिणी यूरोप तक हो गया।
3. ओलम्पिक खेलो में प्रथम भारतीय महिला का नाम बताइए जिन्होंने ओलम्पिक में पदक प्राप्त किया ?
(a) अपर्णा
(b) कुंजा रानी
(c) सानिया मिर्ज़ा
(d) कर्णम मल्लेशवरी
Answer - (d) कर्णम मल्लेशवरी ने , यह प्रथम भारतीय महिला है जिन्होंने सन 2000 में सिडनी ओलम्पिक में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था।
3. ओलम्पिक खेलो में प्रथम भारतीय महिला का नाम बताइए जिन्होंने ओलम्पिक में पदक प्राप्त किया ?
(a) अपर्णा
(b) कुंजा रानी
(c) सानिया मिर्ज़ा
(d) कर्णम मल्लेशवरी
Answer - (d) कर्णम मल्लेशवरी ने , यह प्रथम भारतीय महिला है जिन्होंने सन 2000 में सिडनी ओलम्पिक में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था।
4. ओलम्पिक खेलो में पदक जीतने वाली सबसे पहली भारतीय महिला कोन है ?
(a) पी. टी. उषा
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) कुंजा रानी
(d) अश्वनी नचप्पा
Answer - (b) कर्णम मल्लेश्वरी ने ,
(a) पी. टी. उषा
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) कुंजा रानी
(d) अश्वनी नचप्पा
Answer - (b) कर्णम मल्लेश्वरी ने ,
सन 2000 में सिडनी ओलम्पिक में 69 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने इतिहास बना दिया और वह सबसे पहली भारतीय महिला बनी जिसने ओलम्पिक में पदक प्राप्त किया।
5. प्रथम ओलम्पिक खेल कब आयोजित किए गए थे ?
(a) 776 ई. पू.
(b) 324 ई. पू.
(a) 776 ई. पू.
(b) 324 ई. पू.
(c) 212 ई. पू.
(d) 1896 ई.
Answer - (a) 776 ई. पू. में ,
Answer - (a) 776 ई. पू. में ,
ओलम्पिया में जो शिलालेख मिले है उनके अनुसार सबसे पहले ओलम्पिक खेलो (प्राचीन) का आयोजन 776 ई. पू. में किया गया था जबकि आधुनिक ओलिंपिक खेलो का आयोजन 1896 ई. में एथेंस (ग्रीस) में हुआ था।
6. XXX ओलम्पिक खेलो के लिए स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा नगर है ?
(a) न्यूयोर्क सिटी (अमेरिका)
(b) लंदन (इंग्लैंड)
(c) वैटिकन सिटी
(d) रिओ
Answer - (b) लंदन (इंग्लैंड)
(a) न्यूयोर्क सिटी (अमेरिका)
(b) लंदन (इंग्लैंड)
(c) वैटिकन सिटी
(d) रिओ
Answer - (b) लंदन (इंग्लैंड)
7. लंदन ओलम्पिक 2012 में 400 मीटर की दौड़ के लिए रखी गयी एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए योग्यता को प्राप्त करने वाला पहला 'अक्षम एथलीट ' कौन है ?
(a) रैमोंड
(b) जेराल्ड हैंगोविन
(c) ऑस्कर पिस्टोरियस
(d) वालटर रैलिस
Answer - (c) ऑस्कर पिस्टोरियस
(a) रैमोंड
(b) जेराल्ड हैंगोविन
(c) ऑस्कर पिस्टोरियस
(d) वालटर रैलिस
Answer - (c) ऑस्कर पिस्टोरियस
8.ओलम्पिक खेलो में प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाला ऑस्ट्रेलियन आदिवासी कौन है ?
(a) मारिया मुटोला
(b) केथेराइन मेरी
(c) लॉरेन ग्राहम
(d) कैथी फ्रीमैन
Answer - (d) कैथी फ्रीमैन , इन्होने सन 2000 में सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पहली ऑस्ट्रेलियन आदिवासी होने का गर्व प्राप्त किया था।
(a) मारिया मुटोला
(b) केथेराइन मेरी
(c) लॉरेन ग्राहम
(d) कैथी फ्रीमैन
Answer - (d) कैथी फ्रीमैन , इन्होने सन 2000 में सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पहली ऑस्ट्रेलियन आदिवासी होने का गर्व प्राप्त किया था।
9. 2010 के 19वे राष्ट्रमंडल खेल कहा आयोजित किये गए थे ?
(a) नई दिल्ली (भारत)
(b) बंगलुरु
(c) न्यूयोर्क
(d) सिडनी
Answer - (a) नई दिल्ली (भारत) ,
(a) नई दिल्ली (भारत)
(b) बंगलुरु
(c) न्यूयोर्क
(d) सिडनी
Answer - (a) नई दिल्ली (भारत) ,
19वे राष्ट्रमंडल खेलो का आयोजन 3 से 14 अक्टूबर ,2010 में नई दिल्ली ( भारत में पहली बार ) में किया गया था।
10. पहले राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 1930 में कहाँ आयोजित किए गए थे ?
(a) लंदन में ( इंग्लैंड )
(b) न्यूयोर्क में ( अमेरिका )
(c) हैमिल्टन ( कनाडा )
(d) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Answer - (c) हैमिल्टन ( कनाडा ) में ,
(b) न्यूयोर्क में ( अमेरिका )
(c) हैमिल्टन ( कनाडा )
(d) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Answer - (c) हैमिल्टन ( कनाडा ) में ,
इस लेख में दिए गए General Knowledge Question Answer राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल-कूद सामान्य ज्ञान (Sports General Knowledge of National and International) से सम्बंधित है। इन प्रशनो के उत्तरो के सन्दर्भ में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो आप कृपया हमें कमेंट करके सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
0 Comments