India Geography Objective Questions and Answers for Competitive Exams in Hindi
भारत की भूगोल की इस सीरीज में भारत की झीलों, भारत के पर्वतो और चोटियों, भारत की नदियों, भारत की मिट्टियो, भारत के रेगिस्तान और भारत की प्रमुख राज्यों व फसलों के सम्बन्ध में प्रशन-उत्तर दिए गए है। यदि आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो यह सीरीज आपके लिए बहुत उपयोगी है।
Indian Geography |
1. वूलर झील कहाँ स्थित है ?
(a) कश्मीर में
(b) राजस्थान में
(c) उड़ीसा में
(d) भोपाल में
उत्तर - (a) कश्मीर में
वूलर झील, भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। यह जम्मू और कश्मीर राज्य के बांडीपोरा जिले में स्थित है।
2. चिल्का झील कहाँ स्थित है ?
(a) कश्मीर में
(b) राजस्थान में
(c) उड़ीसा में
(d) भोपाल में
उत्तर - (c) उड़ीसा में
यह समुद्री अप्रवाही जल से बनी एक झील है जो कि भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है। यह भारत की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी समुद्री झील है।
3. सांभर झील कहाँ स्थित है ?
(a) कश्मीर में
(b) राजस्थान में
(c) तमिलनाडु
(d) भोपाल में
उत्तर - (b) राजस्थान में
भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के समीप स्थित यह एक खारे पानी की झील है। यह एक साल्टेड लेक (नमकीन पानी की झील) है। इससे बड़ी मात्रा में नमक का उत्पादन किया जाता है।
लिंक-1 2019 प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया
4. पुलीकट झील कहा स्थित है ?
(a) कश्मीर में
(b) राजस्थान में
(c) तमिलनाडु में
(d) भोपाल में
उत्तर - (c) तमिलनाडु में
पुलीकट झील , तमिलनाडु और आन्ध्रप्रदेश के तट पर स्थित एक खारे पानी पानी की झील है।
5. हिमालय की किस चोटी का सागरमाथा भी कहते है ?
(a) धौलागिरी
(b) पीर पंजाल
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) कंचनजंगा
उत्तर - (c) माउंट एवरेस्ट को
6. नेपाल में माउंट एवरेस्ट को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सागरमाथा
(b) हिमालय का ताज
(c) नंगा पर्वत
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) सागरमाथा
माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है। हिमालय पर्वत श्रृंखला की इस चोटी की ऊंचाई 8848 मीटर है और यह विश्व की सबसे ऊँची चोटी है।
लिंक-2 15. प्रथम भारतीय महिला जिन्होंने ऑस्कर पुरुस्कार जीता वह कौन है ?
7. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है ?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा
(c) अन्नपूर्णा
(d) कंचनजंगा
उत्तर - (b) नमचा बरवा
हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी नमचा बरवा है यह अरुणाचल-तिब्बत सीमा पर स्थित है। इसकी कुल ऊंचाई 7782 मीटर है।
8. भारत का सबसे ऊँचा शिखर (पर्वत) कौन-सा है ?
(a) नमचा बरवा
(b) माउंट एवरेस्ट
(c) गॉडविन ऑस्टिन
(d) नंदा देवी शिखर
उत्तर - (c) गॉडविन ऑस्टिन
के 2 गॉडविन ऑस्टिन भारत का सबसे ऊँचा पर्वत (शिखर) है। यह जम्मू-कश्मीर के कराकोरम श्रेणी में स्थित है। के 2 गॉडविन ऑस्टिन की कुल ऊंचाई 8611 मीटर है। यह एशिया महाद्वीप का और विश्व माउंट एवेरेस्ट के बाद दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत (शिखर) है।
9. गॉडविन ऑस्टिन क्या है ?
(a) शिखर
(b) दर्रा
(c) एक उपग्रह
(d) एक झील
उत्तर - (a) शिखर
10. हिमालय पर्वत श्रृंखला का अंग कौन-से पर्वत (शिखर) नहीं है
(a) हिन्दुकुश
(b) अरावली
(c) कुनलुन
(d) कराकुरम
उत्तर - (b) अरावली
हिन्दुकुश, कुनलुन और कराकुरम पर्वत हिमालय पर्वत श्रृंखला का अंग है किन्तु अरावली इस श्रृंखला का अंग नहीं है।
लिंक-3 विटामिन बी9 का रासायनिक नाम क्या होता है।
आशा करते है यह पोस्ट आपको पसंद आएंगी। यदि इस पोस्ट में दिए गए सवालो के उत्तरो के विषय में किसी को कोई आपत्ति हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते है। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा।
यदि पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करे। धन्यवाद
0 Comments