वैदिक सभ्यता (Vedic Civilization) की यह पोस्ट वैदिक आर्यो के भोजन, वेद, वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था और आर्यो के रहन-सहन, वैदिक आर्यो के जीवन और प्राचीन भारत के इतिहास पर आधारित है।
![]() |
वैदिक सभ्यता (Vedic Civilization) |
1. वैदिक आर्यो का मुख्य भोजन क्या था ?
(a) धान और दाले
(b) गेंहू और बाजरा
(c) दूध और इसके उत्पाद
(d) सब्जियां पर फल
उत्तर - (c) दूध और इसके उत्पाद
वैदिक आर्यो के भोजन में दूध, दही, घी आदि का प्रमुख महत्त्व था।
वैदिक आर्यो के भोजन में दूध, दही, घी आदि का प्रमुख महत्त्व था।
(a) शिक्षा
(b) ज्ञान
(c) शास्त्र
(d) उपनिषद
उत्तर - (b) ज्ञान
वेद शब्द का अर्थ ज्ञान होता है।
3. वैदिक लोगो के द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया था ?
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) लोहा
(d) पीतल
उत्तर - (a) तांबा
वैदिक लोगो द्वारा प्रयोग की जाने वाली सबसे पहली धातु तांबा थी। ऋग्वैदिक आर्य 'लोहे' धातु से परिचित नहीं थे।
4. मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वाला अन्न कौन-सा माना जाता है जिसके साक्ष्य भी प्राप्त हुए है ?
(a) गेंहू
(b) चावल
(c) बाजरा
(d) जौ (यव)
उत्तर - (d) जौ (यव)
5. आर्य सभ्यता मनुष्य के जीवन के क्रम में पहला चरण कौन-सा है ?
(a) ब्रह्मचर्य
(b) सन्यास
(c) गृहस्थ
(d) वानप्रस्थ
उत्तर - (a) ब्रह्मचर्य
आर्य सभ्यता के अनुसार मनुष्य के जीवन के क्रम ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और सन्यास।
6. आरम्भिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था किस पर आधारित थी ?
(a) शरीर के रंग पर
(b) व्यवसाय पर
(c) जन्म पर
(d) शिक्षा पर
उत्तर - (b) व्यवसाय पर
7. 'आर्यो' को एक जाति कहने वाला पहला युरोपियन कौन था ?
(a) मैक्समूलर
(b) सर विलियम जोन्स
(c) जनरल कनिंघम
(d) विलसन
उत्तर - (a) मैक्समूलर
मैक्समूलर, आर्यो का आदि देश, मध्य एशिया, रोड्स और बैट्रिया को मानते थे। मूलर के मुताबिक इंडो-ईरानी जाती पूर्व में पंजाब तथा पश्चिम में मेसोपोटामिया की और गयी थी।
8. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) सप्त सिंधु
(d) उड़ीसा
उत्तर - (c) सप्त सिंधु
आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती सप्त सिंधु क्षेत्र में स्थापित हुई थी , जो सिंधु नदी से लेकर गंगा नदी तक फैली है।
9. वैदिक युग में राजा जनता से जो कर वसूल करते थे उसे क्या कहते थे ?
(a) वर्मन
(b) बलि
(c) विदथ
(d) कर
उत्तर - (b) बलि
बलि को संग्रहित करने वाले अधिकारी को भागदुग या भागदुध कहा जाता था।
10. 'गायत्री मंत्र' कहाँ से लिया गया है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) आयुर्वेद
उत्तर - (a) ऋग्वेद
'गायत्री मंत्र' को ऋग्वेद के तीसरे मंडल से लिया गया है। यह मन्त्र सूर्य देव को समर्पित है।
Click Here - ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है ?
11. 'सत्यमेव जयते' कहाँ से लिया गया है ?
(a) ऋग्वेद से
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) मत्स्यपुराण से
(d) भगवत गीता से
उत्तर - (b) मुण्डकोपनिषद
'सत्यमेव जयते' का शाब्दिक अर्थ है - सत्य की ही विजय होती है।
12. किस विदुषी ने, वाद-विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी ?
(a) गार्गी
(b) घोषा
(c) मैत्रेयी
(d) अपाला
उत्तर - (a) गार्गी
13. वैदिक युग की सभ्यता के बारे में जानकारी किस वेद से प्राप्त होती है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) आयुर्वेद
उत्तर - (a) ऋग्वेद से
14. वैदिक गणित का सबसे महत्वपूर्ण ग्रन्थ कौन-सा है ?
(a) शुल्वसूत्र
(b) कल्पसूत्र
(c) आर्यसूत्र
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) शुल्वसूत्र
15. वैदिक काल के लोगो को किसका ज्ञान नहीं था ?
(a) चावल
(b) गेंहू
(c) जौ
(d) तम्बाकू
उत्तर - (d) तम्बाकू
16. प्रारम्भ में आर्य मुख्यतः कहाँ निवास करते थे ?
(a) गांवो में
(b) शहरो में
(c) कस्बो में
(d) जल में
उत्तर - (a) गांवो में
17. उत्तर वैदिक काल में वेद विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापको को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) श्रवण
(b) श्रमण
(c) विरोधी गुरु
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) श्रमण
18. भारतीय संगीत का उदगम किस वेद से खोजा जा सकता है ?
(a) आयुर्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्वेद
(d) ऋग्वेद
उत्तर - (b) सामवेद में
भारतीय संगीत का उदगम सामवेद की संहिता में खोजा जा सकता है
19. महाकाव्य कौन-से है ?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) विष्णुपुराण
(d) a और b विकल्प दोनों
उत्तर - (d) a और b विकल्प दोनों
महाभारत और रामायण दोनों हिन्दू धर्म के पवित्र महाकाव्य है।
Click Here - मानसरोवर झील कहाँ है भारत का भूगोल
20. महाभारत का पुराना नाम क्या था ?
(a) जयसंहिता
(b) विष्णुपुराण
(c) मत्स्यपुराण
(d) महायुद्धम
उत्तर - (a) जयसंहिता
महाभारत का पुराना नाम 'जयसंहिता' था
21. आर्यो की भाषा क्या थी ?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) गुजरती
(d) तेलुगु
उत्तर - (b) संस्कृत
22. आर्यो द्वारा विकसित सभ्यता कैसी थी ?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) वर्ण सभ्यता
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) ग्रामीण
23. दसराज्ञ युद्ध का उल्लेख किस वेद में मिलता है ?
(a) सामवेद
(b) यजुर्वेद
(c) ऋग्वेद
(d) आयुर्वेद
उत्तर - (c) ऋग्वेद
दसराज्ञ युद्ध का उल्लेख ऋग्वेद के 7 वे मंडल में मिलता है यह युद्ध परूष्णी (रावी) नदी के तट पर सुदास एवं दस जनो के बीच लड़ा गया था , जिसमे सुदास विजयी हुआ।
24. ऋग्वैदिक समाज कितने वर्णो में बंटा था ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
उत्तर - (b) 4
यह वर्ण इस प्रकार थे -
- ब्राह्मण
- क्षत्रिय
- वैश्य
- शूद्र
25. वैदिक सभ्यता में किसका प्रचलन था ?
(a) पुनर्विवाह
(b) बालविवाह
(c) पर्दाप्रथा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) पुनर्विवाह
वैदिक सभ्यता में विधवा अपने मृतक पति के छोटे भाई से विवाह कर सकती थी। इस सभ्यता में बालविवाह और पर्दाप्रथा का प्रचलन नहीं था। स्त्रिया अपने पति के साथ यज्ञ कार्यो में भी भाग लेती थी।
26. वैदिक सभ्यता में समाज की सबसे छोटी इकाई क्या थी ?
(a) परिवार
(b) गांव
(c) शहर
(d) ग्राम पंचायत
उत्तर - (a) परिवार
आर्यो का समाज पितृप्रधान था। समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार या कुल होती थी, जिसका मुखिया पिता होता था, जिसे कुलप कहा जाता था।
27. वैदिक सभ्यता में स्त्रिया कैसी होती थी ?
(a) शिक्षित
(b) अशिक्षित
(c) युद्ध केवल स्त्रिया ही लड़ती थी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) शिक्षित
ऋग्वेद में लोपामुद्रा, घोषा, सिकता, आपला और विश्वास जैसी विदुषी स्त्रियो का वर्णन मिलता है।
28. वैदिक सभ्यता में जीवन-भर अविवाहित रहने वाली महिलाओ को क्या कहा जाता था ?
(a) अमाजू
(b) सन्यासी
(c) विदुषी
(d) ब्रह्मचारी
उत्तर - (a) अमाजू
29. आर्यो का मुख्य पेय-पदार्थ क्या था ?
(a) गन्ने का रस
(b) आम का रस
(c) सोमरस
(d) फलो का रस
उत्तर - (c) सोमरस
30. आर्यो का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) पशुपालन
(b) कृषि
(c) व्यापार
(d) a और b दोनों
उत्तर - (d) a और b दोनों
Click Here - भारत में प्रथम महिला | First Woman in India Part - 3
31. वैदिक सभ्यता में किस पशु को मारना अपराध था ?
(a) गाय
(b) हिरन
(c) खरगोश
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) गाय
गाय को अधन्या- न मारे जाने वाले पशु की श्रेणी में रखा गया था। गाय की हत्या करने वाले या उसे घायल करने वाले के लिए वेदो में मृत्युदंड या देश निकाला की सजा की व्यवस्था की गयी है।
32. आर्यो का सबसे प्रिय पशु कौन-सा था ?
(a) गाय
(b) घोडा
(c) बैल
(d) हाथी
उत्तर - (b) घोडा
33. आर्यो का सबसे प्रिय देवता का क्या नाम है ?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) इंद्र
(d) ब्रह्मा
उत्तर - (c) इंद्र
34. आर्य सभ्यता में लेन-देन के लिए कौन-सी पद्धति प्रचलित थी ?
(a) मुद्रा-विनिमय
(b) वस्तु-विनिमय
(c) निःस्वार्थ
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) वस्तु-विनिमय
35. वैदिक सभ्यता में देवता और मनुष्य के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती थी ?
(a) वरुण
(b) अग्नि
(c) जल
(d) इंद्र
उत्तर - (b) अग्नि
36. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?
(a) गंगा
(b) सरस्वती
(c) यमुना
(d) सिंधु नदी
उत्तर - (b) सरस्वती
37. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) चार्वाक
(c) कपिल
(d) गौतम
उत्तर - (a) पतञ्जलि
38. चार्वाक दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) चार्वाक
(c) कपिल
(d) गौतम
उत्तर - (b) चार्वाक
39. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) चार्वाक
(c) कपिल
(d) गौतम
उत्तर - (c) कपिल
40. न्याय दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) चार्वाक
(c) कपिल
(d) गौतम
उत्तर - (d) गौतम
Click Here - भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कौन थे ?
41. पूर्वमीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) चार्वाक
(c) जैमिनी
(d) कणाद या उलूक
उत्तर - (c) जैमिनी
42. उत्तरमीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) बादरायण
(b) चार्वाक
(c) जैमिनी
(d) कणाद या उलूक
उत्तर - (a) बादरायण
43. वैशेषिक दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) बादरायण
(b) चार्वाक
(c) जैमिनी
(d) कणाद या उलूक
उत्तर - (d) कणाद या उलूक
44. व्यास नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) विपाशा
(b) सदानीरा
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (a) विपाशा
45. घग्घर नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) कुर्रम
(b) दृसद्धती
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (b) दृसद्धती
46. रावी नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) कुर्रम
(b) परूषणी
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (b) परूषणी
47. कुर्रम नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) क्रुभ
(b) परूषणी
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (a) क्रुभ
48. काबुल नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) कुभा
(b) परूषणी
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (a) कुभा
49. झेलम नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) कुभा
(b) वितस्ता
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (b) वितस्ता
50. चिनाब नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) आस्किनी
(b) वितस्ता
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (a) आस्किनी
Click Here - सार्क (SAARC) (The South Asian Association for Regional Cooperation ) का मुख्य निर्माता कौन है?
51. सतलज नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) शतुद्रि
(b) स्वात
(c) गोमती
(d) सुवस्तु
उत्तर - (a) शतुद्रि
52. गंडक नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) सदानीरा
(b) गोमती
(c) सुवस्तु
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) सदानीरा
53. गोमल नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) सदानीरा
(b) गोमती
(c) सुवस्तु
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (b) गोमती
54. स्वात नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) सदानीरा
(b) गोमती
(c) सुवस्तु
(d) कुम्भ
उत्तर - (c) सुवस्तु
55. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?
(a) विश्वामित्र
(b) शुक्राचार्य
(c) वाल्मीकि
(d) वेदव्यास
उत्तर - (a) विश्वामित्र
लोगो को आर्य बनाने के लिए विश्वामित्र ने गायत्री मन्त्र की रचना की थी। इस मन्त्र का सम्बन्ध ऋग्वेद से है। गायत्री मन्त्र सवितृ नामक देवता को समर्पित है।
56. ऋग्वैदिक काल में 'प्रगति और उत्थान-देवता' किसे कहा गया है ?
(a) सोम
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (b) ऊषा
57. ऋग्वैदिक काल में 'युद्ध का नेता और वर्षा का देवता' किसे कहा गया है ?
(a) सोम
(b) इंद्र
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (b) इंद्र
58. ऋग्वैदिक काल में 'देवता और मनुष्य के बीच मध्यस्थ' का देवता किसे कहा गया है ?
(a) अग्नि
(b) इंद्र
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (a) अग्नि
59. ऋग्वैदिक काल में 'सत्य का प्रतीक' किस देवता कहा गया है ?
(a) अग्नि
(b) इंद्र
(c) आश्विन
(d) वरुण
उत्तर - (d) वरुण
60. ऋग्वैदिक काल में 'आकाश का देवता' किसे कहा गया है ?
(a) अग्नि
(b) द्यौ
(c) आश्विन
(d) वरुण
उत्तर - (b) द्यौ
Click Here - शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है | डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
61. ऋग्वैदिक काल में 'वनस्पति का देवता' किसे कहा गया है ?
(a) सोम
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (a) सोम
62. ऋग्वैदिक काल में 'विपत्तियों को हरने वाले देवता' किसे कहा गया है ?
(a) सोम
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (c) आश्विन
63. ऋग्वैदिक काल में 'पशुओ का देवता' किसे कहा गया है ?
(a) सोम
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) पूषन
उत्तर - (d) पूषन
64. ऋग्वैदिक काल में 'विश्व के संरक्षक और पालनकर्ता' किसे कहा गया है ?
(a) शिव
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) विष्णु
उत्तर - (d) विष्णु
65. ऋग्वैदिक काल में 'आंधी और तूफान का देवता' किसे कहा गया है ?
(a) शिव
(b) ऊषा
(c) आश्विन
(d) मरुत
उत्तर - (d) मरुत
66. वामनावतार के तीन पगो के आख्यान का प्राचीनतम स्त्रोत कौन-सा वेद है ?
(a) अथर्वेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद
(d) यजुर्वेद
उत्तर - (c) ऋग्वेद
67. ऋग्वेद में कितने मंडल है ?
(a) 11
(b) 10
(c) 7
(d) 6
उत्तर - (b) 10 मंडल
इसमें 10 मंडल,1028 सूक्त (वालखिल्य पाठ के 11 सूक्तो सहित) एवं 10462 ऋचाए है।
68. महाभारत की रचना किसने की ?
(a) वेदव्यास
(b) वाल्मीकि
(c) भीष्म पितामह
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर -(a) महर्षि वेदव्यास
69. रामायण की रचना किसने की थी ?
(a) वेदव्यास
(b) सूरदास
(c) वाल्मीकि
(d) कबीरदास
उत्तर - (c) महर्षि वाल्मीकि
70. सबसे पुराना (प्राचीन) और प्रमाणिक पुराण का क्या नाम है ?
(a) मत्स्यपुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) भगवत गीता
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (a) मत्स्यपुराण
Click Here - नेपाल में माउंट एवरेस्ट को किस नाम से जाना जाता है ?
आपको यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके अवश्य बताए। यदि Vedic Civilization वैदिक सभ्यता की इस पोस्ट में आपको दिए गए प्रशनो के उत्तरो सन्दर्भ में कोई आपत्ति हो तो हमे कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करे। त्रुटि को समय रहते सही कर दिया जायेगा। एक सही और सुनिश्चित डाटा संग्रह करने में हमारी सहायता अवश्य करे।
0 Comments