1. सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव कौन-सा है ?
(a) माइक्रोसिस्टिस
(b) माइक्रोप्लाज्मा
(c) बैक्टीरिया
(d) क्लोरेला
उत्तर- (b) माइक्रोप्लाज्मा
सभी प्रोकैरियोटिक जीव (बैक्टीरिया तथा आर्कि दोनों), आकार में अत्यंत छोटे होते है। जिनमे बैक्टीरिया का आकार 0.6 Mbp से 10 Mbp तक तथा आर्कि का आकार 0.5 Mbp से 5.8 Mbp तक होता है। सबसे छोटे ज्ञात प्रोकैरियोटिक जीव नैनोआर्कियम एक्वीटेंस तथा माइक्रोप्लाज्मा जेनेटाइलम है जिनका आकार क्रमशः 0.491 Mbp तथा 0.5 Mbp है। इस सवाल में नैनोआर्कियम एक्वीटेंस के न होने के कारण सही उत्तर विकल्प (b) होगा। एसएससी के द्वारा भी इसका सही उत्तर विकल्प (b) ही दिया गया था।
0 Comments