जैन धर्म 


Jain Dharm General Knowledge | Jainism Gk
Jain Dharm Question Answer in Hindi


1. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर एवं संस्थापक कौन थे ?
(a) पाशर्वनाथ 
(b) महावीर स्वामी 
(c) अश्वसेन  
(d) ऋषभदेव 


Answer - (d) ऋषभदेव

2. जैन धर्म के 23 वे तीर्थकर कौन थे ?
(a) पाशर्वनाथ 
(b) महावीर स्वामी 
(c) अश्वसेन  
(d) ऋषभदेव 


Answer - (a) पाशर्वनाथ ,
जैन धर्म के 23 वे तीर्थकर पाशर्वनाथ थे जो काशी के इक्ष्वाकु वंशीय राजा अश्वसेन के पुत्र थे। 30 वर्ष की आयु में इन्होने सन्यास-जीवन को स्वीकार किया। 
इनके द्वारा निम्नलिखित शिक्षा प्रदान की गयी थी - 
1. संपत्ति न रखना 
2. चोरी न करना 
3. हमेशा सत्य बोलना 
4. हिंसा न करना  

3. महावीर स्वामी जैन धर्म के कौन-से तीर्थकर थे ?
(a) प्रथम 
(b) 24 वे 
(c) 25 वे 
(d) 22 वे 


Answer -  (b) 24 वे , 
जैन धर्म में केवल 24 तीर्थकर है। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थकर थे। 

4. महावीर स्वामी के बचपन का नाम क्या था ?
(a) सिद्धार्थ 
(b) वर्द्धमान 
(c) नंदिवर्धन  
(d) इनमे से कोई नहीं 


Answer - (b) वर्द्धमान ,

5. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 540 ईसा पूर्व में 
(b) 524 ईसा पूर्व में 
(c) 540 ईस्वी में 
(d) 524 ईस्वी में 


Answer - (a) 540 ईसा पूर्व में ,
 महावीर स्वामी का जन्म कुण्डग्राम (वैशाली) में 540 ईसा पूर्व हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ था जो कि 'ज्ञातृक कुल' के सरदार थे और माता का नाम त्रिशला था जो लिच्छवि राजा चेटक की बहन थी। 

6. महावीर स्वामी की पत्नी का क्या नाम था ?
Answer - महावीर स्वामी की पत्नीं का नाम यशोदा था और महावीर स्वामी की बेटी का नाम अनोज्जा प्रियदर्शिनी था। 

7.  महावीर स्वामी के बड़े भाई का क्या नाम था ?
Answer - नंदिवर्धन उनके बड़े भाई थे। महावीर स्वामी ने 30 वर्ष की आयु में अपने माता-पिता की मृत्यु के पश्चात अपने बड़े भाई नंदिवर्धन से आज्ञा लेकर सन्यास जीवन को ग्रहण कर लिया था। 

8. महावीर स्वामी को किस वृक्ष (पेड़) के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
(a) पीपल 
(b) साल 
(c) आम 
(d) बरगद 


Answer - (b) साल के वृक्ष के नीचे  ,
महावीर  स्वामी को 12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद जृम्भिक के समीप ऋजुपालिका नामक नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे तपस्या करते हुए सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई। 

9. ज्ञान की प्राप्ति के पश्चात महावीर स्वामी क्या कहलाए जाने लगे ?
Answer - ज्ञान की प्राप्ति के समय से महावीर स्वामी को जिन , अर्हत और निर्ग्रन्थ कहा जाने लगा। 

10. जैन धर्म में जिन शब्द का क्या अर्थ है ?
Answer - जिन शब्द का अर्थ है - विजेता 

11. जैन धर्म में अर्हत शब्द का क्या अर्थ है ?
Answer - अर्हत शब्द का अर्थ है - पूज्य  

12. जैन धर्म में निर्ग्रन्थ शब्द का क्या अर्थ है ?
Answer - निर्ग्रन्थ शब्द का अर्थ है - बंधनहीन  

13. महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश किस भाषा में दिया था ?
(a) हिंदी 
(b) संस्कृत 
(c) मगध 
(d) प्राकृत (अर्धमागधी) 


Answer - (d) प्राकृत (अर्धमागधी) भाषा में महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश दिया था।  

14. महावीर स्वामी के अनुयायियो को मूल रूप से क्या कहा जाता था ?
Answer - महावीर स्वामी के अनुयायियों को मूलतः निग्रंथ कहा जाता था। 

15. महावीर स्वामी की पुत्री 'अनोज्जा प्रियदर्शिनी' के पति का क्या नाम था ?
Answer - महावीर स्वामी की पुत्री के पति का नाम जामिल था।