ITI और Polytechnic करके संवारे अपना करियर
यदि आपने इस वर्ष ही कक्षा 10 पास की है और आप अपना एक उज्जवल भविष्य तकनीक के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आईटीआई और पॉलिटेक्निक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते है। ये दोनों प्रकार के कोर्स आप सरकारी या गैर-सरकारी दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते है। इन कोर्स को करने के बाद आप अपना करियर सरकारी या गैर-सरकारी दोनों प्रकार के क्षेत्र में बना सकते है। आईटीआई की फुलफॉर्म Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, यह कोर्स उनके लिए बहुत ही उपयोगी है जो जल्दी ही नौकरी करना चाहते है। जबकि पॉलिटेक्निक थोड़ी अधिक अवधि का कोर्स है। चलिए इन दोनों कोर्स के विषय में जानते है।
हम आपको बता दे, आईटीआई,पॉलिटेक्निक में बहुत-सी ट्रेड (शाखाए) होती है जैसे कि इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिलाई आदि अन्य कई प्रकार की ट्रेड्स में यह आपको कोर्स के अवसर प्रदान कराती है। छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक ट्रेड चुनकर उसमें डिप्लोमा प्राप्त कर सकता है।
ट्रेड चुनने से पहले कुछ खास बातो का ख्याल रखे
छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक ट्रेड चुनकर अपना आईटीआई या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा उस ट्रेड से प्राप्त कर सकता है। एक बात का विशेष ध्यान रखे कि सभी ट्रेड सभी संस्थानों में नहीं पाई जाएगी, यह आपको एडमिशन लेने से पहले ही पता करना होगा कि उन संस्थानों में कौन-कौन सी ट्रेड आपको मिल सकती है।
आईटीआई के लिए फीस
यदि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होगी हमारे अनुमान से लगभग 300 से 500 रूपये के मध्य ही फीस होती है और फीस का वर्गीकरण जाति अनुसार होता है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करना चाहते है, तो फीस कॉलेज के अनुसार देनी होगी।
पॉलिटेक्निक के लिए फीस
इस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में आईटीआई की अपेक्षा अधिक होती है जो जातिवर्ग के अनुसार वर्गीकृत की गयी होती है। किन्तु प्राइवेट कॉलेज की फीस की अपेक्षा यह काफी कम होती है
आईटीआई और पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए योग्यता -
आईटीआई कोर्स में आप 8वी, 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात एडमिशन ले सकते है जबकि पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपका मैथ और विज्ञान विषय से 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है।
आईटीआई और पॉलिटेक्निक का एडमिशन प्रोसेस
इन डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपको फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा करना होगा, जो हर साल वर्ष के अंतिम महीनो में निकलने प्रारम्भ हो जाते है। इन फॉर्म को आप सभी सरकारी संस्थानों से खरीद सकते है। इसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी इस परीक्षा में आपकी योग्यता के आधार पर आपको कॉलेज ट्रेड प्रदान करता है।
डिप्लोमा करने के बाद नौकरी के अवसर
डिप्लोमा करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि हम नौकरी कहाँ पर कर सकते है। हम आपको बता दे, डिप्लोमा करने के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत सरे विकल्प खुल जायेंगे। कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर भी नौकरी के अवसर प्रदान करते है जिसमे वह सम्बंधित नौकरी के लिए आपसे डिप्लोमा मांगती है। इन कोर्स को करने के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते है।
इन क्षेत्रों में भी बनाये अपना करियर
0 Comments